*जनपद शाहजहांपुर में टोटका करने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव*


शाहजहांपुर में बेसहारा पशुओं को भगाने को लेकर दो गांव के ग्रामीणों में विवाद हो गया। टोटका करने को लेकर हुए विवाद ने उस वक्त उग्र रुप धारण कर लिया। 


 


शाहजहांपुर में बेसहारा पशुओं को भगाने को लेकर दो गांव के ग्रामीणों में विवाद हो गया। टोटका करने को लेकर हुए विवाद ने उस वक्त उग्र रुप धारण कर लिया। जब मारपीट की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी पत्थरों से हमला बोल दिया। जिसके चलते चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।       


 


सदर थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में काफी संख्या में बेसहारा पशु है। जिनको गांव में आने से रोकने के लिए ग्रामीण करीब 12 बजे पड़ोस के गांव शहबाजनगर गांव के मजरा निजामपुर गौटिया के किनारे टोटका करने पहुंच गए। मामले की जानकारी जब निजामपुर गांव के ग्रामीणों को लगी तो वह इसका विरोध करने के लिए लाठी डंडा लेकर काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए।


 


विवाद की जानकारी जब शहबाजनगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार को लगी तो वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाकर बमुश्किल शांत कराया। इसके बाद बेटा गांव के ग्रामीणों ने घर जाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने जब इसको लेकर नाराजगी जताई तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया।


 


जिसमें चौकी इंचार्ज अमित कुमार, सिपाही अरविंद कुमार वह विशन चन्द्र घायल हो गए। कुछ देर बाद सदर थाने से प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीण भाग गए। घायल पुलिसकर्मियों का उपचार करा कर घर भेज दिया गया।


 


तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 50 से अधिक ग्रामीण नामजद भी किए गए हैं। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


 


प्रवीण कुमार, सीओ सिटी


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स