**जनपद शाहजहांपुर मेडिकल कालेज मे गर्भवती महिला को नही किया भर्ती, सड़क किनारे जन्में दो बच्चे **
अल्हागंज क्षेत्र की रहने वाली थी महिला, प्रसव पीडा होने पर आई थीl मेडिकल कालेज
शाहजहांपुर। अल्हागंज क्षेत्र की एक गर्भवती महिला के प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो वह अपने परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंची। परिजनो ने गर्भवती महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के लिए डाक्टरो से संपर्क किया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज से टरका दिया। जिसके बाद परेशान बुजुर्ग परिजन गर्भवती महिला को लेकर बी एस पब्लिक स्कूल के पास स्थित ओरिएंटल बैंक के पास पहुंच गए। इसी बीच महिला के प्रसव पीड़ा बढ़ गई। परिजन उसे किसी अस्पताल ले जाते इससे पहले उसने सड़क के किनारे दो जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया। ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या मेडिकल प्रशासन सरकार की छवि धूमिल करना चाहता है या मेडिकल प्रशासन के अंदर मानवता नाम की कोई चीज नहीं है। क्या प्रभावशाली राजनीतिक पार्टी वाले या फिर सुविधा शुल्क देने वालों के लिए ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की सुविधाएं हैं। शासन प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे सरकार की छवि धूमिल होने से बच सकें और गरीब बेसहारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।