*जनपद शाहजहांपुर कोरोना काल के कई नए प्रयोगों में से एक, ‘वर्केशन मॉडल’ लोगों को खूब लुभा रहा*


 


 25 टीमें करेंगी कोरोना संक्रमितों की निगरानी


 टीमें करेंगी कोरोना संक्रमितों की निगरानी


 


जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 30अगस्त तक सक्रिय मरीजों की संख्या 1671 पहुंच गई है। 


 


शाहजहांपुर, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1671 पहुंच गई है। जबकि क्वारंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाओं के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। जिस वजह से प्रशासन ज्यादातर संक्रमितों को होम क्वारंटाइन रहने पर जोर दे रहा है। सक्रिय 1671 मरीजों में 1263 होम क्वारंटाइन है। जबकि महज 408 मरीज एलवन , एल प्लस व एलटू सेंटर में क्वारंटाइन।


 


होम क्वारंटाइन मरीजों के लगातार घर से बाहर घूमने की सूचनाएं प्रशासन के पास पहुंच रही थी। जिस वजह से प्रमुख सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद 25 टीमें गठित की गई है जो होम क्वारंटाइन मरीजों से दिन में दो बार बात करेंगी। ताकि उनके स्वास्थ्य संबंधी, खान-पान व किट आदि के बारे में जानकारी लेकर होम आइसोलेशन एप पर उसकी जानकारी फीड कर सके। इसकी प्रतिदिन जिला स्तरीय अधिकारी समीक्षा भी करेंगे।


 


कंटेनमेंट में शुरू हुई लापरवाही


 


कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सौ मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। लेकिन एक-दो दिन के बाद कंटेनमेंट जोन से बल्लियां व रस्सी तक गायब हो जाती है। यहीं नहीं अब पुलिसकर्मी भी कंटेनमेंट जोन एरिया में नजर नहीं आते है।


 


होम क्वारंटाइन संक्रमितों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 टीमें लगाई गई है। जो प्रतिदिन दो बार मरीजों की पूरी स्थिति को पता कर एप पर अपलोड करा रही है। साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। डॉ. लक्ष्मण सिंह, डिप्टी सीएमओ


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे

संकुल बैठक में अध्यापकों ने लिए निपुण प्रोफिशिएंसी के गुरु मंत्र

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज