*जनपद शाहजहांपुर के इन गांवों में मिले बुखार के 200 रोगी*

 


जिले में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें उन गांवों में जाती है जहां किसी की मौत हो जाती है। 


 


शाहजहांपुर, जिले में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें उन गांवों में जाती है जहां किसी की मौत हो जाती है। जिस वजह से मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को भी अलग-अलग गांवों में करीब दो सौ से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित मिले। जिन्हें उपचार के नाम पर गोलियां देकर वापस कर दिया गया।


 


कैंप में मिले 138 बुखार के मरीज


 


जैतीपुर स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के छह गांवों में कैंप लगाए। जिसमे 138 बुखार से पीड़ित मरीज मिले। टीम ने कस्बे में 62, अवा गांव में 44, भनपुरा में 42, जौरा पट्टी गांव में 21 मरीजों की जांच की। इसी तरह छेदा पट्टी गांव में 35 ग्रामीणों को जांच के बाद दवा दी गई।


 


सेहरामऊ दक्षिणी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के अंधरापुर, भुडिया, फरदापुर, मियांपुर गौटियां आदि गांवों में जांच की। ग्रामीणों को दवाएं भी वितरित की। हालांकि अधिकांश गांवों में मरीजों को कोई फायदा नहीं हुआ। जिस वजह से मेडिकल कॉलेज के लिए जाना पड़ा।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स