जम्मू-कश्मीरः नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलाबारी, सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गया है। बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की नापाक हरकतें कर रहा है।सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा में अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए नायब सूबेदार राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया, वह वीरगति को प्राप्त हुए। नायब सूबेदार राजविंदर सिंह बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।


 


बता दें कि राजोरी जिले के नौशेरा इलाके में पाकिस्तान ने आज तड़के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान नियंत्रण रेखा के साथ ही कालसियान, खंजर, भवानी इलाकों में छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) नायब सूबेदार राजविंदर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए।


 


नायब सूबेदार राजविंदर सिंह कलसियान सेक्टर के एक फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात थे। वह ग्राम गोइंदवाल साहिब, तहसील खादुर साहिब जिला अमृतसर के रहने वाले थे। बता दें कि इस साल अब तक जम्मू और कश्मीर जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने 1790 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।


जम्मू-कश्मीर संवाददाता सुनील आनंद


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स