जल पुलिस के जांबाज ने बचाई महिला की जान।
वाराणसी :- निधि श्रीवास्तव निवासी पांडेयपुर ने आज सुबह 9:30 के करीब दशाश्वमेध घाट पर आत्महत्या के इरादे से पानी मे छलांग लगा दी
मौके पर तैनात जल पुलिस के बोट चालक अंगद सिंह ने तुरन्त पानी मे छलांग लगाकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया
पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
✍️