*चाइनीज मंझे का विरोध, फिर क्यों नहीं लगी रोक*
*वाराणसी* - देश में चाइनीज मांझा का पुरजोर विरोध होता आ रहा है। लेकिन आज तक चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध नहीं लग पाया है। यही कारण है, कि परसो शाम को पांडेपुर ओवरब्रिज पर 5 साल की मासूम बच्ची का चाइनीज मांझे से गला कट जाता है, और वही पर पिता की गोद में तड़प कर उसकी मौत हो जाती है,।
*पिता का सवाल है,कि आखिर जिम्मेदार कौन?, लेकिन जिला प्रशासन मौन।*
चाइनीज मांझे से मासूम बेटी की मौत हो जाने के बाद के पिता सदमे में आ गया है, उसका बस यही सवाल है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है देश में जब चाइना का लगातार विरोध हो रहा तो फिर चाइनीस मांझे पर प्रतिबंध क्यों नहीं लग पाया।जबकि चाइनीस मांझा बेचना कानूनन अपराध है उसके बावजूद क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत से चाइनीज मंजू की बिक्री जोर शोर से हो रही है। जिस पर रोक लगा पाना जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
*अधिवक्तओं ने एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, चाइनीस मांझे पर लगे प्रतिबंध की मांग*
मृतक बेटी के पिता के साथ आज अधिवक्ताओं ने संवेदना जताते हुए एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और चाइनीस मांझे पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए या निर्णय लिया कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना घटती है तो कोई भी अधिवक्ता अभियुक्तों के तरफ से केस नहीं लडेगा।
*रिपोर्ट// जमील अख्तर//वाराणसी*