चायल विधायक ने दिव्यांग को हर सम्भव मदद दिलाने का दिया भरोसा
यूपी । कौशाम्बी जिले के विधायक संजय कुमार गुप्ता के मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान को चरितार्थ करते हुये बालिका से मिलने पहुंचे चायल विधायक
भरवारी नगर पालिका परिषद के चन्दी पुर गांव की एक बालिका हाईटेंक्शन तार की चपेट मे आने से दोनों हाथ हवाने पडे जानकारी मिलने पर पीड़िता से मिलने पहुंचे अस्पताल पांच हजार की की मदद विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा विधायक चायल को अपने बीच देख मदद की आस लगाए बैठे माता पिता के चेहरे खिल उठे जगी उम्मीद की किरण
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी