*भैंस को नहलाते हुआ दु:खद हादसा, गंगा में डूबकर छात्र की मौत*
गोपीगंज,भदोही:-कोतवाली क्षेत्र के औराई बार्डर के निकट मिर्जापुर जिले के थाना चील्ह चौकी अंतर्गत चेतगंज के सेमरा गंगा घाट पर सोमवार को भैस को नहलाते समय छात्र की गंगा नदी में डूब कर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है,कि ग्रामसभा बरजी कला निवासी अभिषेक (14 वर्ष)पुत्र रामचंद्र अपनी भैस को लेकर सेमरा घाट पर नहलाने गया था। गंगा तट किनारे बैठकर पानी में उतरी भैस को नहला रहा था , कि अचानक भैस ने करवट बदली तो किशोर भैंस के धक्के से असंतुलित होकर गहरे पानी मे चला गया । दूर से देख रहे लोगो द्वारा दौड़कर चब तक छात्र किशोर को बचाने का प्रयास करते ने तब तक किशोर गहरे पानी मे चला गया,और गहरे पानी में समा गया। रामपुर घाट से पहुंचे गोताखोरों ने काफी प्रयास के बावजूद भी किशोर के शव को बरामद नही किया जा सका है।समाचार लिखे जाने तक मौके पर चेतगंज की पुलिस मौजूद रही,पर शव बरामद नहीं हो सका है।
बताते चले कि किशोर अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी दो बहने है और पिता निहायत गरीब व मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करता है। बालक के गंगा मे डूबने की खबर मिलते ही सभी परिजन घाट की तरफ रोते-बिलखते घाट की ओर भागे जहां उनके करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन होगया। समाचार लिखे जाने तक शव की तलाश जारी है।