अपडेट,आज राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया आरडी बाजपेई की बेटे और पत्नी को गोली मारकर बदमाश फरार हो जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिलती है
अपडेट,आज राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया आरडी बाजपेई की बेटे और पत्नी को गोली मारकर बदमाश फरार हो जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिलती है । पुलिस मौके पर पहुचती है जहाँ रेलवे के आला अधिकारी पीआरओ राजेश दत्त बाजपेई के बेटे 20 और उनकी पत्नी 45 की गोली मारकर उन्हीं के सरकारी बंगले में हत्या कर दी गई होती है। वही डबल मर्डर से जहां एक तरफ आसपास से इलाके में हड़कंप मच गया तो दूसरी तरफ सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि डबल मर्डर की यह वारदात बहुत ही वीवीआईपी इलाके में हुई थी।रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेई की बेटे और पत्नी की गोली मारकर हत्या की सूचना जैसे ही पता चली तो डीजीपी समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे ने फौरन ही पहुचकर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टि में अभी यह घटना लूट की नहीं लगती है। अभी इसकी गहनता से जांच की जाएगी और जल्द से जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे भी किया जाएगा। इसके साथ ही रेल मंत्री ने भी मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द इस हत्याकांड के खुलासे करने की गुजारिश की है। जिसको लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने महज चंद घंटों में ही हल कर दिया।जिसके बाद रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्याकांड की जिम्मेदारी खुद पुलिस कमिश्नर सुजीत पॉडे ने सँभाली थी। जिसके बाद इस हत्याकांड का पुलिस कमिश्नर सुजीत पॉडे ने चार घंटे में खुलासा भी कर दिया। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेई की नाबालिग लड़की ने ही अपने भाई और माँ को उतारा मौत के घाट,पुलिस कमिश्नर ने बतायाा कि इस पूरी घटनाक्रम में तीन राउंड गोली चलाई गई थी। पहली गोली शीशे पर मारी गई थी और दूसरी और तीसरी मां और बेटे पर मारी गई थी। साथ ही बताया जा रहा है कि लड़की की मनोदशा ठीक नहीं है। उसने अपने हाथ और पैरों को ब्लेड से काट रखा था।साथ ही बाथरूम के शीशे पर लिख रखा था। dis qualifide human, जिस पर लड़की ने सबसे पहली गोली चलाई थी। लड़की के दोनों हाथों में काटने के थे बहुत सारे निशान। मौके से पुलिस ने वह रेजर भी बरामद किया, जिससे लड़की ने अपने हाँथ काटकर घाव किए थे।