बीएसएफ कार्यालय में कोरोना प्रीटेस्ट शिविर आयोजित
गाजियाबाद। जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडे ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा विभाग द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों की जांच की। बीएसए बृज भूषण चौधरी ने जिलाधिकारी को कार्यालय की जानकारी उपलब्ध कराई। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी खुश नजर आए। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में कार्यरत संपूर्ण स्टाफ के साथ 30 लोगों का भी करोना प्री टेस्ट कराया गया। प्री टेस्ट में सभी स्टाफ नेगेटिव पाए गए। परंतु 2 दिन बाद पोस्ट टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सही खुलासा हो सकेगा। बता दें कि विगत सप्ताह बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में कार्यरत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। जिनमें खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी तथा डिस्टिक कोऑर्डिनेटर गौरव त्यागी रुचि त्यागी तथा राहुल आदि भी शामिल थे। प्री टेस्ट के अवसर पर जिला समन्वयक डॉ राकेश, रविंद्र कुमार, एसआरजी पूनम शर्मा, रवि शर्मा, लक्ष्मी कांत मिश्रा, टिंकू कंसल तथा सतीश आदि भी उपस्थित रहे।