संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीएसएफ कार्यालय में कोरोना प्रीटेस्ट शिविर आयोजित

चित्र
गाजियाबाद। जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडे ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा विभाग द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों की जांच की। बीएसए बृज भूषण चौधरी ने जिलाधिकारी को कार्यालय की जानकारी उपलब्ध कराई। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी खुश नजर आए।           उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी में कार्यरत संपूर्ण स्टाफ के साथ 30 लोगों का भी करोना प्री टेस्ट कराया गया। प्री टेस्ट में सभी स्टाफ नेगेटिव पाए गए। परंतु 2 दिन बाद पोस्ट टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सही खुलासा हो सकेगा।           बता दें कि विगत सप्ताह बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में कार्यरत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। जिनमें खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी तथा डिस्टिक कोऑर्डिनेटर गौरव त्यागी रुचि त्यागी तथा राहुल आदि भी शामिल थे। प्री टेस्ट के अवसर पर जिला समन्वयक डॉ राकेश, रविंद्र कुमार, एसआरजी पूनम शर्मा, रवि शर्मा, लक्ष्मी कांत मिश्रा, टिंकू कंसल तथा सतीश आदि भी उपस्थित रहे।

गोवध करने वाले पेशेवर अपराधी पर रासुका के अन्तर्गत की गई कार्यवाही

गोवध करने वाले पेशेवर अपराधी पर रासुका के अन्तर्गत की गई कार्यवाही   अजीत कुमार सिंह    सीतापुर जिले के कोतवाली तालगांव दिनांक 13 जुलाई 2020 को अभियुक्त रफी पुत्र साबिर कुरेशी निवासी मियागंज थाना बिसवां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से एक अददत तराजू, तीन बाट,दो मोटसाइकिले बरामद हुई थी इस संबंध में थाना तालगांव पर मुकदमा अपराध संख्या 235/2020 धारा 3/5/8 उ.प्र. गोवध निवारण अधिनियम व 7 सी एल ए एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया था अभियुक्त के उक्त कृत्य से जनमानस में काफी आक्रोश एवं भय व्याप्त हो गया था जिससे लोक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुई पर्याप्त पुलिस बल लगाकर स्थिति को सामान्य किया गया था तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने एवं सन लिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी होने के बाद लोगों में विश्वास कायम हो सका पंजीकृत अभियोग की विवेचना पूर्ण करते हुए दिनांक 21जुलाई 2020 को अन्तर्गत धारा 3/5/8 उ.प्र. गोवध निवारण अधिनियम 7 सी एल ए एक्ट में आरोप पत्र A190/20 में माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है अभियुक्त वर्तमान में जिला कारागार सीतापुर में...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की सरदार मक़बूल हसन से मुलाकात*

चित्र
रिपोर्टर-जमील अख्तर वाराणसी *प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने की सरदार मक़बूल हसन से मुलाकात*   जनसंवाद कार्यक्रम में बुनकरों के हक की लड़ाई लड़ने का दि या आश्वासन   वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण जहां बुनकरों का सारा कामकाज ठप है वहीं फ्लैट रेट पर बिजली आपूर्ति की बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के बुनकर आर पार की लड़ाई के मूड में हैं इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज बुनकर बिरादराना तंजी़म चौदहों के सरदार हाजी मक़बूल हसन से पीली कोठी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की इस मौके पर क्षेत्रीय बुनकरों के साथ एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बुनकरों की मुख्य समस्याओं और प्रदेश सरकार द्वारा पावरलूम बुनकरों की विद्युत बिल में बेतहाशा वृद्धि से उपजे हालात में घर की आवश्यक वस्तुओं एवं पावर लूम को कबाड़ के भाव बेचने के लिए मजबूर बुनकरों की आवाज को विपक्ष द्वारा मजबूती से उठाने की मांग की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदेश के लाखों बुनकर परिवार जो इस समय फा...

*मंदिर प्रांगण में हो रहा सोहदो का जमावड़ा*

  गोपीगंज,भदोही:-स्थानीय थाना अंतर्गत काली देवी मंदिर के प्रांगण में इन दिनों देर शाम तक सोहदो का जमावड़ा देखने को मिल रहा है जहां तक बात की जाए तो लॉक डाउन के इन दिनों में जहां धारा 144 के साथ-साथ भीड़ भाड़ की स्थिति ना हो जिसको देखते हुए भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ की समस्या न होने पाए लेकिन प्रशासन के ढीले रवैए के कारण सोहदों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है और उसके साथ साथ अड्डे बाजी भी हो रही है जिसको देखते हुए दर्शन पूजन करने गए श्रद्धालुओं ने निवेदन किया है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द अपना ध्यान आकृष्ट करें जिससे अड्डेबाजी मंदिर प्रांगण से समाप्त हो सके|

*पितरों का खाय नहाय दो सितंबर से आरम्भ*

  ज्ञानपुर/लालानगर,भदोही:-भारत देश मे आदिकाल से चली आ रही पितरो के प्रति इस परम्परा को आज भी लोग बड़ी ही निष्ठा के साथ निभाते चले आ रहे हैं बता दें कि हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से लेकर अश्विन मास की अमावस्या तक पितृ तर्पण किया जाता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति इन पन्द्रह दिनों में अपने पितरों की मृत्यु तिथि के मुताबिक तर्पण करता है उसे पितरों का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे व्यक्ति से उसके पितृ प्रसन्न‌ होकर उसके जीवन की सभी अड़चनों को दूर करते हैं और इसके साथ हिन्दू धर्म में मान्यता है कि साल में एक बार आत्माओं के स्वामी श्री यमराज सभी आत्माओं को पृथ्वी लोक पर भेजते हैं। यह सभी आत्माएं अपने परिवारजनों से अपने हेतु तर्पण लेने के लिए धरती पर आती हैं ऐसे में जो व्यक्ति अपने पितरों का श्रद्धा से तर्पण नहीं करता है उसके पितृ उससे नाराज हो जाते हैं। इसलिए पितृ पक्ष के दौरान पितृ तर्पण जरूरत करना चाहिए।  वहीं दूसरी ओर पितृ पक्ष के आखिरी दिन पितरो के वास्ते भलि भाती पूजा पाठ किया जाता हैं जिसमें खोया, जौ का आटा, तिल, सहद, कुसा सहित विभिन्न सामानों को मिलाकर औ...

*पुलिसकर्मियों ने सीओ कालूसिंह के कार्यों को सराहा, दी बिदाई*

चित्र
 ज्ञानपुर,भदोही:- सोमवार को कोतवाली परिसर ज्ञानपुर में समारोह का आयोजन कर ज्ञानपुर सर्किल के क्षेत्राधिकारी रहे कालू सिंह को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा भदोही कस्बे का चार्ज दिए जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, और माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । नगर के इतिहास में यह पहला मौका रहा कि किसी पुलिस पदाधिकारी के विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों का हुजूम उमड़ पड़ा। जनता ने सर्किल के क्षेत्राधिकारी कालू सिंह के कार्यों की जमकर सराहना की है । वहीं विदाई समारोह पर ज्ञानपुर कोतवाल प्रभारी के.के. सिंह व क्राइम इन्स्पेक्टर आलमगीर ने श्री सिंह को एक कर्तव्यनिष्ठ अफसर बताया। लोगों ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण और पदस्थापन की प्रक्रिया चलती रहती है , लेकिन एक अच्छे व ईमानदार अफसर के स्थानांतरण को भुलाया नहीं जा सकता है।। इस मौके पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों ने उनके ईमानदारी की जमकर सराहना की । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है, कि संक्रमण काल में भी मेरे द्वारा समस्त थाना के थानप्रभारियों,, पुलिसकर्मियों व आम जनता ने एक परिवार की त...

*भदोही:एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत*

चित्र
ज्ञानपुर, भदोही:- औराई कोतवाली क्षेत्र के तिउरी गांव के पास कल अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है गोपीगंज का रहने वाला 30 वर्षीय श्रीकांत नाम का युवक बाइक से महाराजगंज की तरफ जा रहा था उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के लिए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है परिजनों इस बाबत उरई कोतवाली में तहरीर दी है वही पुलिस के द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा ह

*अबूझ हालत मे दो बच्चों की मां ने लगाई कुंए में छलांग, मौत*

ज्ञानपुर/दुर्गा गंज,भदोही:- स्थानीय थानक्षेत्र दुर्गागंज के ग्राम सभा भंडा निवासी हलधर राय के सुपुत्र रामबली सेठ की बहू 35 वर्षीया तारादेवी ने अबूझ हाल में घर के पास कुंए में बीते रात्रि 9:00 बजे रात छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों व परिजनों के प्रयास से जब तक कुंए से उसे बाहर निकाला जाता ,मौत हो चुकी थी।घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों व परिवार जनों ने काफी मशक्कत के बाद उसको कुएं से बाहर निकाला। तब तक तारादेवी की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।      घटना की जानकारी पर अपनी पुत्री के ससुराल पंहुचे तारादेवी के बिलखते उसके पिता का कहा कि तारा देवी की शादी आज से 20 वर्ष पूर्व ग्राम सभा भंडा थाना दुर्गागंज निवासी हलदर राम के पुत्र रामबली सेठ संग वैदिक मंत्रों के बीच सम्पन्न हुई थी। गणपत जी को 2 पुत्र जिसमें एक पुत्र तथा दूसरी पुत्री पैदा हुई बताया जाता है कि बीती रात लगभग 9:00 बजे के बाद अचानक तारा देवी शौच के बहाने घर से बाहर निकली और 50 मीटर दूर गांव के किनारे अजीज अहमद के आवास के समीप बने कुएं में अच...

*भैंस को नहलाते हुआ दु:खद हादसा, गंगा में डूबकर छात्र की मौत*

  गोपीगंज,भदोही:-कोतवाली क्षेत्र के औराई बार्डर के निकट मिर्जापुर जिले के थाना चील्ह चौकी अंतर्गत चेतगंज के सेमरा गंगा घाट पर सोमवार को भैस को नहलाते समय छात्र की गंगा नदी में डूब कर मौत हो गई।       प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है,कि ग्रामसभा बरजी कला निवासी अभिषेक (14 वर्ष)पुत्र रामचंद्र अपनी भैस को लेकर सेमरा घाट पर नहलाने गया था। गंगा तट किनारे बैठकर पानी में उतरी भैस को नहला रहा था , कि अचानक भैस ने करवट बदली तो किशोर भैंस के धक्के से असंतुलित होकर गहरे पानी मे चला गया । दूर से देख रहे लोगो द्वारा दौड़कर चब तक छात्र किशोर को बचाने का प्रयास करते ने तब तक किशोर गहरे पानी मे चला गया,और गहरे पानी में समा गया। रामपुर घाट से पहुंचे गोताखोरों ने काफी प्रयास के बावजूद भी किशोर के शव को बरामद नही किया जा सका है।समाचार लिखे जाने तक मौके पर चेतगंज की पुलिस मौजूद रही,पर शव बरामद नहीं हो सका है।       बताते चले कि किशोर अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी दो बहने है और पिता निहायत गरीब व मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करता है। बालक के गंगा मे डूबने ...

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनोज यादव 'गोलू' के नेतृत्व में यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग

चित्र
रिपोर्टर-जमील अख्तर वाराणसी *समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनोज यादव 'गोलू' के नेतृत्व में यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के मामले में राज्यपाल को सम्बोधित विभिन्न मांगों सम्बंधी पत्रक अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को सौंपा।इस दौरान दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा जिला मुख्यालय पर रहा।सूचना पर कचहरी चौकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय मय फोर्स मौजूद रहे।👇🏼👇🏼

फंदे से लटकटा मिला सफाई कर्मी का शव

सीतापुर जिले के कोतवाली तालगांव इलाके में एक सफाई कर्मी का शव फंदे से लटकता मिला। घटना को लेकर आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही हैं। फिलहाल अभी कारण नहीं पता चल पाया है। तालगांव कोतवाली के ग्राम कन्नपु र मजरा पारा सराय निवासी राम प्रकाश उम्र 34 वर्ष पुत्र नत्था राम  सफाई कर्मी था उसकी तैनाती महोली ब्लॉक क्षेत्र मे उसकी तैनाती थी वह सुबह 11:00 बजे के करीब बिना बताए घर से निकल गया था बाद में उसका शव गांव के पूर्व स्थित जिंद बाबा मजार के निकट नीम के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता मिला मृतक के परिवार में उसकी पत्नी चमेली दो लड़के वह एक लड़की है घटना को लेकर परिवार के लोगों के द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फंदे से लटकटा मिला सफाई कर्मी का शव   अजीत सिंह   सीतापुर जिले के कोतवाली तालगांव इलाके में एक सफाई कर्मी का शव फंदे से लटकता मिला। घटना को लेकर आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही हैं। फिलहाल अभी कारण नहीं पता चल पाया है। तालगांव कोतवाली के ग्राम कन्नपु र मजरा पारा सराय निवासी राम प्रकाश उम्र 34 वर्ष पुत्र नत्था राम सफाई कर्मी था उसकी तैनाती ...

वाराणसी *बंदरो की बढ़ती आबादी से काशीवासी त्रस्त, नगर निगम सो रहा है चैन की नींद*

रिपोर्टर-जमील अख्तर      प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र और स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल और भविष्य का क्योटो आजकल बन्दर मेनिया से ग्रसित है। शहर में हाल फिलहाल बंदरो की सही संख्या का आकलन लगाना तो मुश्किल है, किंतु ये जान लीजिये की इस समय अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी है तो आपके घरो की छतो बालकनी आदि पर बंदरो का राज चल रहा है, आपके परिवार और बच्चों पर कब इन उत्पाती बंदरो का हमला हो जाएँ , बताना मुश्किल है। 2 वर्ष पूर्व सिगरा में इनके डर से छत से गिर कर एक मासूम अपनी जान गवां बैठा, इसी तरह अर्दली बाजार के एक बुजुर्ग के ऊपर भी इन उत्पाती बंदरो ने दिवार गिरा दी थी और वो भी करीब 15 दिन मौत से जंग लड़कर जिंदगी की लड़ाई हार गए। यूँ तो काशी के धार्मिक प्रवृति के लोग जल्दी इनसे छेड़छाड़ नहीं करते, लेकिन इन जीवो ने आजकल काशीवासियों का जीना मुहाल कर रखा है।छत में फैले कपड़े फाड़ देना, बच्चो को दौड़ा लेना, छत पर लगे पौधों की ऐसी तैसी कर देना, घर मे घुस फ्रिज और किचन से खाना आदि लेकर भाग जाना इनका प्रिय शगल हज   कुछ वर्षो पहले नगर निगम ने मथुरा से एक टीम बुलाई थी जिसको 300 रुपये प...

*जनपद शाहजहांपुर में युवक की मौत, परिजन बोले खिलाया जहरीला पदार्थ*

  पीलीभीत में एक युवक की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है।    बरेली, पीलीभीत में एक युवक की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।   क्षेत्र के गांव चुरहा निवासी मोहित की परिजनों को बिना कुछ बताए घर से निकला था। कुछ देर बाद वह लड़खड़ाते हुए ग्रामीणों को दिखा जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। तबीयत बिगड़ती देख परिजन मोहित को लेकर बरेली जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।   इसके बाद शव घर लेकर चले आए। पिता रामनरेश ने पड़ोसियों पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पड़ोसी बेटे से किसी बात को लेकर रंजिश मान रहे थे। वहीं ग्रामीण इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे है। प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*जनपद शाहजहांपुर बरेली में कोरोना संक्रमित सपा नेता ने ओवरब्रिज से कूदकर दी जान*

  कोरोना संक्रम‍ित होने के बाद कई द‍िन से भोजीपुरा के एसआरएमएस अस्‍पताल में भर्ती वर‍िष्‍ठ सपा नेता रमन जौहरी ने ओवरब्र‍िज से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली।    बरेली, कोरोना संक्रम‍ित होने के बाद कई द‍िन से भोजीपुरा के एसआरएमएस अस्‍पताल में भर्ती वर‍िष्‍ठ सपा नेता रमन जौहरी ने ओवरब्र‍िज से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। रमन देर शाम अस्‍पताल के कोव‍िड वार्ड से बाहर न‍िकले और बरेली-नैनीताल हाइवे पर स्‍थ‍ित पुल से छलांग लगा दी। पुल से नीचे पड़े म‍िले रमन को डायल 100 की टीम ज‍िला अस्‍पताल ले गई, जहां उनको मृत घोष‍ित कर द‍िया गया। कोरोना पॉज‍िटव सपा नेता के सुसाइड से जहां अस्‍पताल की भूम‍िका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी में शोक में डूबी है। रमन जौहरी बरेली में कोहाड़ापीर के पास रहते थे। वह समाजवादी पार्टी में महानगर सच‍िव रहे थे। समाजवादी युवजन सभा के महानगर बरेली अध्‍यक्ष समेत कई अन्‍य पदों की ज‍िम्‍मेदारी भी संभाल चुके थे। बताया गया हैै क‍ि कुछ द‍िन पहले रमन को बुखार आया था। दवा लेने के बाद भी बुखार नहीं उतरा तो उन्‍होंने कोव‍िड जांच कराई। 25 अगस्‍त को आई जांच र‍िपोर्ट...

*जनपद शाहजहांपुर पुलिस ने पकड़ा दस हजार रुपए का इनामी बदमाश*

चित्र
पुलिस ने फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक एक अवैध रायफल तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए है।  शाहजहांपुर,  पुलिस ने फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक एक अवैध रायफल, तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए है। थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह ने बताया किआज  पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। दहेना मोड़ के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम क्षेत्र के ही दहेना गांव निवासी जयेंद्र कुमार बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जयेंद्र पर अलग-अलग मामलों के 14 मुकदमे पहले से दर्ज है। वह टॉपटेन अपराधियों की सूची में भी शामिल है। एसपी ने उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी कराई थी।

*जनपद शाहजहांपुुुर में कोविड पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान माैत*

चित्र
कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार अंत्येष्टि करा दी।     शाहजहांपुर, कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार अंत्येष्टि करा दी। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है। मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव निवासी महिला को कई दिनों से बुखार आने के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। जिस वजह से परिजन उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उनकी कोरोना की जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव निकली। जिसके बाद उन्हें एलटू सेंटर में शिफ्ट कर दिया था। रविवार को उनकी वेंटीलेटर पर मौत हो गई।

*जनपद शाहजहांपुर बिकरु कांड के बाद नहीं दिख रहा खौफ, शाहजहांपुर में हो रहे पुलिस पर हमले*

चित्र
  कानपुर के बिकरु कांड के बाद से यूपी पुलिस की जहां जमकर किरकिरी हुई। वहीं अभी भी सख्त कार्रवाई न होने से हमलावरों के हौसले बुलंद नजर आते है।   शाहजहांपुर, कानपुर के बिकरु कांड के बाद से यूपी पुलिस की जहां जमकर किरकिरी हुई। वहीं अभी भी सख्त कार्रवाई न होने से हमलावरों के हौसले बुलंद नजर आते है। शाहजहांपुर में पुलिस टीम पर पहले भी हमले हो चुके है, लेकिन हमलावरों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई। जिस खुटार, पुवायां, गढ़िया रंगीन समेत कई थाना क्षेत्रों में हुई इस तरह की घटनाओं में सिर्फ नामजद पर ही कार्रवाई की गई। जबकि अज्ञात में दर्ज मुकदमों में पुलिस सिर्फ लोगों को पूछताछ तक थाने लाकर छोड़ देती है। विभाग की किरकिरी से बचाने के लिए अधिकारी हमले से इन्कार करते हैं।   पुलिस पर हुए हमलों पर एक नजर   26 अगस्त को रोजा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में फायरिंग हो गई थी। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें भी हमलावरों ने दौड़ा लिया था। पुलिस टीम पर हुए हमले- छह मई गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में उमरसड़िया गांव में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया था।...

युवा सपा नेता -अंकित प्रजापति  कैंट विधानसभा सचिव, समाजवादी पार्टी, उ. प्र युवाओं में ऊर्जा का भंडार होता है उनके अंदर इच्छाशक्ति होती है।

चित्र
युवा सपा नेता -अंकित प्रजापति  कैंट विधानसभा सचिव, समाजवादी पार्टी, उ. प्र युवाओं में ऊर्जा का भंडार होता है उनके अंदर इच्छाशक्ति होती है। युवाओं को राजनीति में भी भाग्य आजमाना चाहिए। युवाओं में उतनी क्षमता होती है कि वह दूषित राजनीति को शुद्ध कर सके। देश की तरक्की के लिए युवाओं का सकारात्म ढंग से कार्य करना जरूरी है। विश्व में सबसे अधिक युवाओं की संख्या भारत में है। युवाओं को भ्रष्टाचार, नशाखोरी व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लडऩी चाहिए। राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। युवाओं को भी आगे बढ़ कर राजनीति में आते हुए देश व समाज के विकास में कार्य करना चाहिए। समाज आज राजनीति को अछूत जैसी नजर से देखता है। आज अपने घर में बच्चों को लोग पढ़ाते हैं और उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनाने की बात करते हैं। कोई भी अभिभावक या परिवार अपने बच्चे को यह नहीं कहता की मेहनत से पढ़ो तुम्हें राजनीति करना है। समाज को यह धारणा बदलनी होगी। भारत आज युवा शक्ति के मामले में दुनिया में सबसे अधिक समृद्ध है। यह स्थिति भारत को विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण दिशा दे सकती है। यह स...

*चाइनीज मंझे का विरोध, फिर क्यों नहीं लगी रोक*

  *वाराणसी* - देश में चाइनीज मांझा का पुरजोर विरोध होता आ रहा है। लेकिन आज तक चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध नहीं लग पाया है। यही कारण है, कि परसो शाम को पांडेपुर ओवरब्रिज पर 5 साल की मासूम बच्ची का चाइनीज मांझे से गला कट जाता है, और वही पर पिता की गोद में तड़प कर उसकी मौत हो जाती है,।   *पिता का सवाल है,कि आखिर जिम्मेदार कौन?, लेकिन जिला प्रशासन मौन।*     चाइनीज मांझे से मासूम बेटी की मौत हो जाने के बाद के पिता सदमे में आ गया है, उसका बस यही सवाल है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है देश में जब चाइना का लगातार विरोध हो रहा तो फिर चाइनीस मांझे पर प्रतिबंध क्यों नहीं लग पाया।जबकि चाइनीस मांझा बेचना कानूनन अपराध है उसके बावजूद क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत से चाइनीज मंजू की बिक्री जोर शोर से हो रही है। जिस पर रोक लगा पाना जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।     *अधिवक्तओं ने एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, चाइनीस मांझे पर लगे प्रतिबंध की मांग*   मृतक बेटी के पिता के साथ आज अधिवक्ताओं ने संवेदना जताते हुए एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और चाइनीस मांझे पर तत...

जल पुलिस के जांबाज ने बचाई महिला की जान।

चित्र
वाराणसी :- निधि श्रीवास्तव निवासी पांडेयपुर ने आज सुबह 9:30 के करीब दशाश्वमेध घाट पर आत्महत्या के इरादे से पानी मे छलांग लगा दी मौके पर तैनात जल पुलिस के बोट चालक अंगद सिंह ने तुरन्त पानी मे छलांग लगाकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।   ✍️

**जनपद शाहजहांपुर मेडिकल कालेज मे गर्भवती महिला को नही किया भर्ती, सड़क किनारे जन्में दो बच्चे **

चित्र
अल्हागंज क्षेत्र की रहने वाली थी महिला, प्रसव पीडा होने पर आई थीl मेडिकल कालेज शाहजहांपुर। अल्हागंज क्षेत्र की एक गर्भवती महिला के प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो वह अपने परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंची। परिजनो ने गर्भवती महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के लिए डाक्टरो से संपर्क किया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज से टरका दिया। जिसके बाद परेशान बुजुर्ग परिजन गर्भवती महिला को लेकर बी एस पब्लिक स्कूल के पास स्थित ओरिएंटल बैंक के पास पहुंच गए। इसी बीच महिला के प्रसव पीड़ा बढ़ गई। परिजन उसे किसी अस्पताल ले जाते इससे पहले उसने सड़क के किनारे दो जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया। ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या मेडिकल प्रशासन सरकार की छवि धूमिल करना चाहता है या मेडिकल प्रशासन के अंदर मानवता नाम की कोई चीज नहीं है। क्या प्रभावशाली राजनीतिक पार्टी वाले या फिर सुविधा शुल्क देने वालों के लिए ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की सुविधाएं हैं। शासन प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे सरकार की छवि धूमिल होने से बच सकें और गरीब बेसहारा लोग...

*अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यस्थल पर धारण करना होगा परिचय पत्र*

*अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्यस्थल पर धारण करना होगा परिचय पत्र* जालोर 29 अगस्त। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिचय पत्र विभागध्यक्ष या कार्यालयाध्यक्ष स्तर से जारी कर उन्हें कार्यालय समय में कार्यस्थल पर धारण करने के लिए पाबंद करने के निर्देश जारी किये हैं।         जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि संभागीय आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों, जिनके परिचय पत्र बनाये हुए नहीं हैं उन अधिकारियों व कर्मचारियों के परिचय पत्र बनाये जाकर कार्यालय समय में कार्यस्थल पर धारण करने के लिए पाबंद करना सुनिश्चित करें।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए NEET और JEE की परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए. .......

चित्र
श्री विजय मौर्या 'डब्लू जी'( महानगर उपाध्यक्ष) समाजवादी पार्टी, वाराणसी              "कोरोना काल में जेईई और नीट की परीक्षा के लिए छात्रों की जान को जोखिम में न डाला जाए।कोरोना संक्रमण को देखते हुए NEET और JEE की परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए. अगर ऐसे समय में परीक्षा होते हैं तो इससे छात्रों और अभिभावकों दोनों के स्वास्थ्य को खतरा है संघर्षरत छात्रों की आवाज बुलंद करने लखनऊ,राजभवन पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पहुंचे समाजवादियों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रशासन द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ में राजभवन पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। इस प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि कोरोना काल में जेईई और नीट की परीक्षा के लिए छात्रों की जान को जोखिम में न डाला जाए।जब तक कि कोरोना महामारी पर पूर्ण रूप से नियंत्रण न कर लिया जाए  नीट परीक्षा के बदले में छात्रों की जान दांव पर लगाने वाली बीजेपी सरकार के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे समाजवादियों पर पुलिस का बर्बर अत्याचार आवाज द...

लखनऊ से असद महमूद की रिपोर्ट *परिवारिक कलहा में अपनी जीवन लीला की समाप्त* लखनऊ

चित्र
रहमत नगर दुबग्गा में रहने वाले मूलचंद कश्यप 40 वर्ष की लाश आज सुबह लगभग 7:00 बजे भूहर रेलवे क्रॉसिंग पर मिली जिसका सर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था घरेलू कलह के कारण मूलचंद ने आत्महत्या कर लिया पास में रहने वाले मोहम्मद अज़फ़र महमूद ने बताया की मूलचंद अक्सर मानसिक तनाव में रहते थे।और बराबर घर से झगड़ा हुआ करता था।कल रात में परिवार वालो से काफी झगड़ा हुआ और आज सुबह यह हादसा हो गया।मूलचंद के पड़ोसी अजहर,अशर,ऐमन,अंज़र,अरशान,कमलेश,प्रकाश मुशीर ने बताया मूलचंद बहुत ही अच्छे व्यवहार के थे।कॉलोनी में सभी के साथ उनका व्यवहार बहुत अच्छा था।

सुरनकोट में शादी के बाद दुल्हा,दुल्हन सहित चार लोग कोरोना पाजिटिव निकले,शादी में कई प्रशासनिक अधिकारी भी हुए थे शामिल 

पुंछ। सुरनकोट तहसील में दो दिन पूर्व हुई एक शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे की मां और भाई सहित परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद शादी में शामिल हुए लोगों में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं उस शादी में जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार सुरनकोट में दो दिन पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी के पुत्र की शादी थी। इसके बाद एक सरकारी कर्मचारी को कोरोना संक्रमण की शिकायत हुई। इसकी जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी के परिजनों की कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई तो दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे की मां और भाई कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद उन चारों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि शादी में भाग ले चुके कई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोरोना जांच कराने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। इस बीच देर शाम को जिला विकास आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त के निजी स्टाफ का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही कार्यालय के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को फिर से कोरोना के टेस्ट कराने के आदेश जारी किए गए है। गौरतलब है कि इससे चंद...

जम्मू-कश्मीरः नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने की गोलाबारी, सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद

चित्र
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते हुए सेना का एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गया है। बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की नापाक हरकतें कर रहा है।सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा में अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए नायब सूबेदार राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया, वह वीरगति को प्राप्त हुए। नायब सूबेदार राजविंदर सिंह बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।   बता दें कि राजोरी जिले के नौशेरा इलाके में पाकिस्तान ने आज तड़के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान नियंत्रण रे...

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर मुठभेड़ में दो और आतंकी ढेर, अब तक तीन दहशतगर्दों का सफाया, अभियान जारी

चित्र
श्रीनगर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले एक आतंकी मारा गया था। सुरक्षाबलों के अभियान में अब तक श्रीनगर में तीन दहशतगर्द मारे गए हैं। अभियान में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम शहीद हुए हैं। श्रीनगर में मारे गए आतंकियों की पहचान साकिब अहमद खांडे, उमर तारिक भट और जुबेर अहमद शेख के रूप में हुई है। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और दो मैगजीन बरामद हुई हैं।श्रीनगर के बाहरी इलाका पंथा चौक में शनिवार की देर रात बाइक सवार आतंकियों ने 61 बटालियन सीआरपीएफ तथा पुलिस की संयुक्त पार्टी पर गोलियां बरसाईं। इसके बाद मौके से भाग निकले। घटना के तत्काल बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया। दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की संभावना जताई जा रही थी।   बाद में दो और आतंकियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन में एसओजी के एएसआई बाबू राम गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। वह पुंछ के रहने थे। ऑपरेशन जारी है। इससे पहले पुलवामा में सुरक्षाबलों...

चायल विधायक ने दिव्यांग को हर सम्भव मदद दिलाने का दिया भरोसा

चित्र
        यूपी । कौशाम्बी जिले के विधायक संजय कुमार गुप्ता के मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान को चरितार्थ करते हुये बालिका से मिलने पहुंचे चायल विधायक भरवारी नगर पालिका परिषद के चन्दी पुर गांव की एक बालिका हाईटेंक्शन तार की चपेट मे आने से दोनों हाथ हवाने पडे जानकारी मिलने पर पीड़िता से मिलने पहुंचे अस्पताल पांच हजार की की मदद विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा विधायक चायल को अपने बीच देख मदद की आस लगाए बैठे माता पिता के चेहरे खिल उठे जगी उम्मीद की किरण         रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी

*दुष्कर्म में असफल प्रयास का आरोपी फरार*

   औराई,भदोही:- कोतवाली क्षेत्र औराई के भदैपुर में किराए पर निवास कर रही ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के सम्हई भटानी गांव की मूल निवासिनी किरन सोनकर पत्नी राजेश्वर सोनकर ने कोतवाली औराई में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति द्वारा अपनी पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है। दुष्कर्म के प्रयास में असफल आरोपी की पिटाई से घायल पीड़िता किरण सोनकर नेथाना प्रभारी औराई रामजी यादव को प्रार्थना पत्र देकर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की मांग की है ।         भुक्तभोगी किरण सोनकर ने थाना प्रभारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि दिनांक 26-8-2020 को रात 8:00 बजे वह अपने भाड़े के कमरे के बाहर खाना बना रही थी, कि पीछे से पहुंचे बिहारी यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उर्फ गप्पू ने बुरी नियत से मुझे पीछे से आकर अपने आगोश में ले लिया। इंकार करने पर वह जबरदस्ती करना शुरू कर दिया । तो हो- हल्ला करने पर जब तक आसपास के लोग आते मुझे जमकर पिटाई कर छोड़ दिया। बुरी तरह से पिटाई करने पर मेरे शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोट आई है। इसके बाद भी वह भद्दी भद्दी गालियां देता हुआ मौके से फर...

किराने की दुकान में सेंध कर दो लाख का सामान उठा ले गए चोर 

चित्र
  कौशांबी के सराय अकिल मे पुरखास चौराहा मे बेखौफ चोरों ने एक किराने की दुकान की दीवाल में पीछे से सेंध कर अंदर घुस गए और दुकान में रखा है काजू बादाम नगदी सामान सहित दो लाख रूपए कीमत का सामान चोर उठा ले गए हैं मामले की जानकारी मिलने पर व्यापारी दुकान पर पहुंचा तो गायब सामान को देखकर उसके होश उड़ गए हैं पीड़ित व्यापारी ने दुकान में चोरी की सूचना सराय अकिल थाना पुलिस और चौकी पुलिस को दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक इस घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है इसके पूर्व भी इलाके में कई घटनाएं हो चुकी हैं हैं उनका भी खुलासा थाना पुलिस नही कर सकी है थाना पुलिस की लापरवाही से इलाके में जहां चोरों के हौसले बुलंद हैं वहीं आम जनता भयभीत है    घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकील थाने के पुरखास चौराहे पर राम कुमार केशरवानी उर्फ नेता जी की किराने की दुकान मे आधी रात को पीछे की दीवाल में सेध कर दुकान में चोर घुसे और दो लाख रुपये कीमत का किराने का सामान और नगदी चोर उठा ले गए है    दुकान से चोरी गए समान में काजू बादाम नगदी मेवा मसाला आदि काफी महगे समान को चोर उठा ले गये सुबह इसकी जानकारी मिल...

*बुनकर करेंगे मुर्री बन्द बुनकारी उद्योग से जुड़े सभी कार्य रहेंगे बन्द*

चित्र
पॉवरलूम बुनकरों के फ्लैट रेट बिजली योजना समाप्त किये जाने का मुद्दा गरमाया पावरलूम बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बहाल किये जाने के मुद्दे पर प्रदेश भर के बुनकर संगठनों व तंज़ीमो द्वारा एक सितंबर से पॉवरलूम बन्दी की घोषणा को धार देते हुए बुनकर बेरादराना तंज़ीम चौदहों के सरदार मक़बूल हसन और चौंतीस के सरदार हैदर महतो ने अनिश्चित कालीन मुर्री बन्द का एलान किया है। जिसके अनुसार बुनकारी उद्योग से संबंधित सभी तरह के काम धंधे पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सरदार साहेबान ने सभी बुनकरों से यह अपील की है कि इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए बुनकर एकता का सबूत दें।   लोहता में बुनकर तंज़ीम चौंतीस के सरदार जनाब गुलाम हैदर साहब के आवास पर तमाम सम्मानित सरदार व सामाजिक, मानिन्द और बुनकर भाइयों की एक मीटिंग हुई जिसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पावरलूम बुनकरों को 2006 से दी जा रही फ्लैट रेट बिजली योजना को बन्द कर दिए जाने की निन्दा की गई और सरकार के इस फैसले के खिलाफ सभी बुनकरों ने एक आवाज़ में अपनी मुर्री को अनिश्चितकाल के लिए बन्द करके उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय का विरोध ...

*भदोही दो लूटकांडों का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, एक वांछित*

चित्र
*बदमाशों के पास से लूटे गए सामान व वारदात में प्रयुक्त तमंचा व बाइक बरामद*    गोपीगंज,भदोही:- गोपीगंज पुलिस ने 9 अगस्त को ग्राम बिहरोजपुर से और 19 अगस्त को जोगिनका मोड़ क्षेत्र में हुई लूटकांड का खुलासा करते हुए एक शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।जबकि एक फरार अभियुक्त वांछित बताया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है । बदमाशों के पास से दो अदद पीली धातु की चैन, एक अदद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 66 जे 0981, एक लूना अलग-अलग पार्ट में खुली हुई और 5 मोबाइल फोन के अलावा वारदात में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है । बीते 9 अगस्त को ग्राम बिहरोजपुर को जा रहे एक दम्पत्ती के पत्नी से पर्स की लूटपाट हुई थी। इसी प्रकार 19 अगस्त को जोगिनका मोड़ के पास अपनी पत्नी के साथ जा रही पीछे बैठी महिला के गले की चेन लूट लिए थे। पुलिस ने इन दोनों का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान शक्तिमान नंदापुर थाना ज्ञानपुर और दूसरा अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र गंगा प्रसाद यादव निवासी जगतपुर थाना सुरियावां भदोही के रूप में हुई है । इन लोगों का एक...

*पंखे में उतरे करंट से 7 वर्षीय बालिका की मौत*

  ज्ञानपुर, भदोही:- कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के अंतर्गत सरईं राजपुतानी गाँव में उस समय कोहराम मच गया जब एक 7 वर्षीय बालिका अपने घर में रखे विद्युत फैन में उतरे करंट की चपेट में आ गई जिससे देखते ही देखते बालिका पूरी तरह से झुलस गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई अचानक हुई घटना से परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया।          प्राप्त जानकारी के अनुसार सरईं राजपुतानी गांव स्व0 अजय बिंद की पत्नी घर के दैनिक कामकाज के बाद आज रवीवार को चारपाई पर गहरी नींद में सो रही थी। उसकी 7 वर्षीय पुत्री पायल घर में सो रही अपने मां के पास चारपाई के समीप रखे विद्युत टेबल फैन को जैसे ही छुआ कि करंट की चपेट में आ गई।करंट लगने के कुछ ही समय के अंदर अचानक बिजली कटने से झुलसकर मृतावस्था बालिका पंखे समेत जब अपने मां की चारपाई पर गिरी तब मां की नींद खुल गई ,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना तत्काल ज्ञानपुर थाना प्रभारी को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी के.कुमार सिंह ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं इस घटना से मृतका क...

*भदोही:तालाब नहाने गये तीन डूबे,दो भाईयों की मोत,रिश्तेदार की हालत नाजुक*

चित्र
ज्ञानपुर, भदोही:- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के पीपरगांव इलाके में आज रवीवार को गहरे कच्चे तालाब में नहाने गये तीन लोग डूब गये । जिनमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। जबकि बाहर से आये रिश्तेदार को निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है । मृतकों की शिनाख्त पीपरगांव निवासी संदीप 12 वर्ष पुत्र प्रेमशंकर और चचेरा भाई अंकित पुत्र जयशंकर के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि औराई क्षेत्र के नटवां गांव से आये रिश्तेदार 21 वर्षीय सोनू को तालाब से बेहोशी की हालत में निकाला गया। इस हादसे का दर्दनाक पहलू यह है की दोनों चचेरे भाई लाकडाउन के दौरान गांव आए थे। दोनों चचेरे भाईयों की लाश देखकर परिजन बेहोश हो जा रहे थे ।परिवार की महिलाएँ पछाड़ खा-खाकर रो रही थीं, बऊआ हो बऊआ कहां चल गेला बऊआ...    जानकारी के मुताबिक नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगे तो कुछ बालक शोर मचाने लगे ।बच्चों के शोर मचाने पर दौड़े। ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें दो बालकों की मौत हो चुकी थी और एक युवक बेहोश था. एक ही परिवार के दो बालकों के तालाब में डू...

*जनपद शाहजहांपुर नेशनल हाईवे राजमार्ग पर भरने लगे जानलेवा गड्ढे पत्थर मिट्टी डालकर मरम्मत करना शुरू हो गयाl*

  दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर हादसे में किशोरी की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी। कार्यदायी संस्था ने गड्ढे भरवाने का काम शुरू किया जिस कारण पूरे दिन जाम की स्थिति रही।   शाहजहांपुर, दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर हादसे में किशोरी की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी। कार्यदायी संस्था ने गड्ढे भरवाने का काम शुरू किया, जिस कारण पूरे दिन जाम की स्थिति रही।   हाईवे का अधूरा निर्माण हादसों का कारण बन रहा है। हुलासनगरा गांव के सामने सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है। बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सराय निवासी विशनू की बाइक का पहिया गड्ढे में जाने से वह व उसकी बहन रेखा सड़क पर गिए गए थे।   पीछे से आ रही डीसीएम ने बाइक को टक्कर मारते हुए रेखा को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। हुलासनगरा क्रासिंग पर ओवरब्रिज की सर्विस रोड बना रही कार्यदायी संस्था आरसीएल के इंजीनियर विजय कुमार हाईवे के गड्ढों को भरवाने का काम शुरू किया। इस कारण दिन में कई बार ट्रैफिक को कुछ-कुछ देर रोकना पड़ा, जिस कारण जाम की स्थिति बनी रही।   विजय कुमार ने बताया कि गड्ढों को प्राथमिकता पर भरवाने के ...

*अल्पसंख्यक कल्याण परिषद शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नामित किए गए इमरान अहमद उस्मानी लगा बधाइयों का तांता*  *गगनमिश्रा विशेष* 

चित्र
के ए यू के इंटर कॉलेज पड़रिया तुला के प्रधानाचार्य इमरान अहमद उस्मानी को उनकी स्वच्छ छवि व मिलनसार व्यक्तित्व तथा सामाजिक सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने का फल मिला उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति से डॉक्टर आर ए उस्मानी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए नामित किया गया और साथ में उनकी मेहनत को देखते हुए लखनऊ मंडल प्रभारी का पद भी दिया गया उनके इस मुकाम को हासिल करने से समस्त शिक्षा जगत व उनके शुभचिंतक तथा क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई और सभी चाहने वालों ने उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं ज्ञापित की तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्य की सराहना भी की

वाराणसी के राजघाट पुल पर धू-धू कर कर जलती w गाड़ी

चित्र
रिपोर्टर-जमील अख्तर वाराणसी                                वाराणसी के राजघाट पुल पर धू-धू कर कर जलती w गाड़ी को देखकर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जिसको देखते हुए स्थानीय नागरिक ने पुलिस को इस बात की सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आपको बुझाने में लगी।।👇👇

*नहीं रहें ओंमकार नाथ*

चित्र
 *काशी के बाद डेरवॉ माँ शीतला धाम, जन्मभूमि 'गंगा घाट' होगें अस्थिरुपी'समाहित*   *ज्ञानपुर,भदोही* :-कर्मभूमि में जीवनयापन करते-करते अचानक आखिरी दौर भले आ जाता है, लेकिन अस्थिरूपी जन्मभूमि में समाहित होने का सौभाग्य भी बड़े नसीब वालों को प्राप्त होता है। भदोही जनपद में ओमकार नाथ नहीं रहे की खबर उनके परिवार व रिश्तेदारों में पहुंचने पर लोग शोक संतप्त हो उठे। गौरतलब है कि भदोही जनपद अंतर्गत डेरवॉ भवानीपुर निवासी ओमकार नाथ पाडेंय का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। (एफ.एम.सी)फ्रैंच मोटर्स में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत रहे थे।असम के गुवाहाटी में उनका अकास्मिक निधन हो गया और ब्रम्हपुरा भुत नाथ में अतिंम संस्कार हुआ । लेकिन उनकी अस्थियों का विसर्जन काशी और निवास स्थान डेरवॉ माँ शीतला गंगा घाट पर प्रवाहित किया जाएगा। अस्थिरूपी जन्मभूमि में समाहित होने वाले ओमकार नाथ पाडेंय के प्रति उनके परिवार व रिश्तेदार काफी लगाव रखते थे। शोक संतप्त पत्रकार अनंतदेव पांडेय बताते हैं , कि वे हमारे दादाश्री थे , और उनके जाने से अब इतिहास की विभिन्न जानकारियों के साथ पुश्तैनी परंपराओं की पगडंडी स...

*क्षेत्राधिकारी समेत भदोही पुलिस महकमे में फेरबदल*

ज्ञानपुर, भदोही:-जिले के पुलिस महकमे में रवीवार को प्रशासकीय एवं शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सहित चार थानों में  फेरबदल किए। इसके तहत उन्होंने चार उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया है । जिसमें ज्ञानपुर नगर मुख्यालय के सीओ कालू सिंह को क्षेत्राधिकारी भदोही व भदोही के सीओ भूषण वर्मा को इधर से उधर कर दिया है।         वहीं पुलिस थाना ज्ञानपुर  इलाके की असनांव चौकी के चौकी प्रभारी एएसआई रविशंकर राय को थाना सुरियावां कर दिया गया है,एवं उप निरीक्षक महेंद्र कुमार को ऊंज थाने से असनांव पुलिस चौकी का चार्ज दिया है।वहीं श्यामजीत यादव को गोपीगंज से भदोही कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा पुलिस चौकी भेजा है।  उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव को भदोही से गोपीगंज थाने में तैनात किया है। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस पी.आर.ओ. ने दी है । *क्षेत्राधिकारी समेत भदोही पुलिस महकमे में फेरबदल*     ज्ञानपुर, भदोही:-जिले के पुलिस महकमे में रवीवार को प्रशासकीय एवं शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी ...

*जनपद शाहजहांपुर में टोटका करने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव*

चित्र
शाहजहांपुर में बेसहारा पशुओं को भगाने को लेकर दो गांव के ग्रामीणों में विवाद हो गया। टोटका करने को लेकर हुए विवाद ने उस वक्त उग्र रुप धारण कर लिया।    शाहजहांपुर में बेसहारा पशुओं को भगाने को लेकर दो गांव के ग्रामीणों में विवाद हो गया। टोटका करने को लेकर हुए विवाद ने उस वक्त उग्र रुप धारण कर लिया। जब मारपीट की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी पत्थरों से हमला बोल दिया। जिसके चलते चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।          सदर थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में काफी संख्या में बेसहारा पशु है। जिनको गांव में आने से रोकने के लिए ग्रामीण करीब 12 बजे पड़ोस के गांव शहबाजनगर गांव के मजरा निजामपुर गौटिया के किनारे टोटका करने पहुंच गए। मामले की जानकारी जब निजामपुर गांव के ग्रामीणों को लगी तो वह इसका विरोध करने के लिए लाठी डंडा लेकर काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए।   विवाद की जानकारी जब शहबाजनगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार को लगी तो वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाकर बमुश्किल शांत ...

*जनपद शाहजहांपुर कोरोना काल के कई नए प्रयोगों में से एक, ‘वर्केशन मॉडल’ लोगों को खूब लुभा रहा*

चित्र
   25 टीमें करेंगी कोरोना संक्रमितों की निगरानी  टीमें करेंगी कोरोना संक्रमितों की निगरानी   जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 30अगस्त तक सक्रिय मरीजों की संख्या 1671 पहुंच गई है।    शाहजहांपुर, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1671 पहुंच गई है। जबकि क्वारंटाइन सेंटरों में व्यवस्थाओं के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है। जिस वजह से प्रशासन ज्यादातर संक्रमितों को होम क्वारंटाइन रहने पर जोर दे रहा है। सक्रिय 1671 मरीजों में 1263 होम क्वारंटाइन है। जबकि महज 408 मरीज एलवन , एल प्लस व एलटू सेंटर में क्वारंटाइन।   होम क्वारंटाइन मरीजों के लगातार घर से बाहर घूमने की सूचनाएं प्रशासन के पास पहुंच रही थी। जिस वजह से प्रमुख सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद 25 टीमें गठित की गई है जो होम क्वारंटाइन मरीजों से दिन में दो बार बात करेंगी। ताकि उनके स्वास्थ्य संबंधी, खान-पान व किट आदि के बारे में जानकारी लेकर होम आइसोलेशन एप पर उसकी जानकारी फीड कर स...

*जनपद शाहजहांपुर शाहजहांपुर की कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत*

चित्र
कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नोएडा ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे।    कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नोएडा ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार अंत्येष्टि कराई गई।   चौक कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई दिनों से पेट में दर्द होने की वजह से परेशान थी। कई अस्पतालों में परिजनों ने उनका इलाज भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आज परिजन बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी पहले कोरोना की जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ देर बाद ही तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई।   जिस वजह से परिजन उन्हें नोएडा के एक अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर सीधे आवास विकास स्थित अपने घर पहुंचे। कुछ देर बाद मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो खलबली मच गई। दरअसल तबीयत खराब होने की वजह से कई लोग उनके संपर्क में आ चुके थे।   कोरोना संक्रमित महिला क...

*जनपद शाहजहांपुर में हैंडपंप से पानी निकालते समय करंट लगने से युवक की मौत*

चित्र
 शाहजहांपुर में हैंडपंप पर पानी निकालते समय युवक के करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।    शाहजहांपुर, में हैंडपंप पर पानी निकालते समय युवक के करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   जलालाबाद थाना क्षेत्र के सहजना गांव निवासी जयचंद्र उर्फ चंदू पारिवारिक स्थिति ठीक न होने की वजह से परिवार समेत कस्बे के हरदयाल मुहल्ले में किराये के मकान में रहने आ गए थे। यहां मजदूरी कर जैसे-तैसे परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। परिवार के साथ खाना खा रहे थे। बेटा रमनपाल हैंडपंप पर पानी लेने गया तो उसके करंट लग गया। बेटे ने जब जयचंद्र को करंट लगने की बात बताई तो उन्होंने उसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद वह स्वयं ही पानी लेने पहुंच गए।   जैसे ही हैंडपंप चलाया तो उनके करंट लग गया। परिजनों ने घर की सप्लाई को बंद कर उन्हें बमुश्किल छुड़ाया। इसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने इलाज करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्...

*जनपद शाहजहांपुर के इन गांवों में आतंक मचा रहे भालू व बाघ, प्रशासन ने संभाला मोर्चा*

चित्र
आबादी के बीच बाघ और भालू पहुंच रहे है। पिता-पुत्र को भी घायल कर चुके है। लेकिन वन विभाग की टीम इन्हें पकड़ना तो दूर उनकी गतिविधियों पर भी नजर नहीं रख पा रहा है।    शाहजहांपुर, आबादी के बीच बाघ और भालू पहुंच रहे है। पिता-पुत्र को भी घायल कर चुके है। लेकिन वन विभाग की टीम इन्हें पकड़ना तो दूर उनकी गतिविधियों पर भी नजर नहीं रख पा रहा है। ऐसे में प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। एसडीएम दशरथ कुमार व सीओ नवनीत कुमार नायक पुलिस टीम के साथ शनिवार को ऐसे गांवों में पहुंचे जहां बाघ और भालू की दहशत ज्यादा है। दोनों अधिकारी सबसे पहले बुझिया गांव पहुंचे। जहां झोपड़ी में सो रहे पिता-पुत्र को भालू ने घायल कर दिया था। उनके परिजनों ने जानकारी लेने के बाद अन्य ग्रामीणों से भी बात की। एसडीएम ने बताया कि इन पशुओं से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। यदि खेतों में जाये तो पांच से छह ग्रामीण एक साथ जाए।   सीओ ने दी हिदायत बुझिया गांव में जब एसडीएम व सीओ पहुंचे तो ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही भी बताना शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के स...

*जनपद शाहजहांपुर में घर के सामने शराब बेचने से मना किया तो की फायरिंग*

  घर के सामने शराब बेचने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।    शाहजहांपुर, घर के सामने शराब बेचने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला ककराखुर्द निवासी छोटे पठान का आरोप है कि पड़ोसी रानू घर के सामने ही अवैध रूप से शराब बेचता है। इसको लेकर जब मना किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दिया। आरोप है कि फायरिंग करते हुए जान से मारने का भी प्रयास किया।   पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग गया। वहीं सदर थाना क्षेत्र के बाडूजई पेशावरी निवासी गुड्डू व डेयरी संचालक एजाज का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुड्डू का आरोप है कि एजाज ने देर रात घर के सामने आकर गाली-गलौज शुरू का दिया। विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी। घर में घुसकर बमुश्किल जान बचाई। इसके बाद सदर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग गया। प्रभारी...

*जनपद शाहजहांपुर के इन गांवों में मिले बुखार के 200 रोगी*

  जिले में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें उन गांवों में जाती है जहां किसी की मौत हो जाती है।    शाहजहांपुर, जिले में बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें उन गांवों में जाती है जहां किसी की मौत हो जाती है। जिस वजह से मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को भी अलग-अलग गांवों में करीब दो सौ से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित मिले। जिन्हें उपचार के नाम पर गोलियां देकर वापस कर दिया गया।   कैंप में मिले 138 बुखार के मरीज   जैतीपुर स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के छह गांवों में कैंप लगाए। जिसमे 138 बुखार से पीड़ित मरीज मिले। टीम ने कस्बे में 62, अवा गांव में 44, भनपुरा में 42, जौरा पट्टी गांव में 21 मरीजों की जांच की। इसी तरह छेदा पट्टी गांव में 35 ग्रामीणों को जांच के बाद दवा दी गई।   सेहरामऊ दक्षिणी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के अंधरापुर, भुडिया, फरदापुर, मियांपुर गौटियां आदि गांवों में जांच की। ग्रामीणों को दवाएं भी वितरित की। हालांकि अधिकांश गांवों में मरीजों को कोई फ...

*क्षेत्राधिकारी समेत भदोही पुलिस महकमे में फेरबदल*

    ज्ञानपुर, भदोही:-जिले के पुलिस महकमे में रवीवार को प्रशासकीय एवं शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी सहित चार थानों में फेरबदल किए। इसके तहत उन्होंने चार उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया है । जिसमें ज्ञानपुर नगर मुख्यालय के सीओ कालू सिंह को क्षेत्राधिकारी भदोही व भदोही के सीओ भूषण वर्मा को इधर से उधर कर दिया है।         वहीं पुलिस थाना ज्ञानपुर इलाके की असनांव चौकी के चौकी प्रभारी एएसआई रविशंकर राय को थाना सुरियावां कर दिया गया है,एवं उप निरीक्षक महेंद्र कुमार को ऊंज थाने से असनांव पुलिस चौकी का चार्ज दिया है।वहीं श्यामजीत यादव को गोपीगंज से भदोही कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा पुलिस चौकी भेजा है।  उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव को भदोही से गोपीगंज थाने में तैनात किया है। उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस पी.आर.ओ. ने दी है ।

  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू सभागार में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

रिपोर्टर-जमील अख्तर वाराणसी वाराणसी/दिनांक 29 अगस्त, 2020(सू0वि0)   *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू सभागार में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की*   *बीएचयू अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें और अपने गौरव व प्रतिष्ठा के अनुरूप रिजल्ट दे- मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश*   *कोविड व नानकोविड के लिये अलग-अलग डायलिसिस मशीन रखें-योगी आदित्यनाथ*   *सैंपलिग की जांच 24 घंटे में रिजल्ट आ जाए, ताकि पॉजिटिव मरीज का तत्काल इलाज शुरू हो जाए*   *प्राइवेट अस्पतालों में निर्धारित दरों से अधिक पैसा वसूली कतई नहीं हो, इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाए-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*             उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू सभागार में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।         मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि बीएचयू अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें और अपने गौरव व प्रतिष्ठा के अनुरूप रिजल्ट द...

क्षेत्राअधिकारी कार्यालय मे तैनाद महिला आरक्षी रची गई साजिस, का हुई शिकार,, 

अमेठी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक का,सँधया सिह महिला आरक्षी के पद पर जनपद अमेठी मे क्षेत्राअधिकारी कार्यालय गौरी गँज दो हजार चौदह से तैनाद है जो कि अपनी मेहनत व ईमानदारी से अपना काम करती हैं इन पे दो हजार चौदह से अब तक किसी का कोई आरोप नहीं है जिसकी प्रँसनसा बिभागीय अधिकारी व कर्मचारी करते हैं उक्त महिला आरक्षी से कुछ तथाकथिक लोगो द्धारा नाजायज तरीके से हरिजन एकट के मुकदमे मे बाँछित अभियुक्त का नाम हटाने को लेकर कुछ तथाकथिक लोग आये थेजिनमे आये लोगो से महिला आरक्षी द्धारा असपसट किया गया कि श्रीमान क्षेत्राअधिकारी के जाँच उपरानत ही बिधिक कारयवाही कि जायेगी जिससे तिलमिलाये लोग खडयँनत्तकर महिला आरक्षी को बदनाम करने जैसी सोची समझी साजिस करने लगे सँममाद दाता द्धारा दीपक सिह से मो फोन के माध्यम से बात कि और महिला आरक्षी पर लगाये गये आरोप, के बारे मेजानकारी ली गयी तो दीपक सिह द्धारा यह भी असपसट किया गया कि कोई भी ठोस साबुत नही है दीपक सिह द्धारा यह बताया गया कि आरक्षी द्धारा अनेको बार दौडाया गया सँममाद दाता द्धारा महिला आरक्षी से भी जानकारी ली गयी तो महिला आरक्षी ने अपने उपर लगे आरोपो को सिर...

अपडेट,आज राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया आरडी बाजपेई की बेटे और पत्नी को गोली मारकर बदमाश फरार हो जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिलती है

अपडेट,आज राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया आरडी बाजपेई की बेटे और पत्नी को गोली मारकर बदमाश फरार हो जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिलती है । पुलिस मौके पर पहुचती है जहाँ रेलवे के आला अधिकारी पीआरओ राजेश दत्त बाजपेई के बेटे 20 और उनकी पत्नी 45 की गोली मारकर उन्हीं के सरकारी बंगले में हत्या कर दी गई होती है। वही डबल मर्डर से जहां एक तरफ आसपास से इलाके में हड़कंप मच गया तो दूसरी तरफ सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि डबल मर्डर की यह वारदात बहुत ही वीवीआईपी इलाके में हुई थी।रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेई की बेटे और पत्नी की गोली मारकर हत्या की सूचना जैसे ही पता चली तो डीजीपी समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडे ने फौरन ही पहुचकर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टि में अभी यह घटना लूट की नहीं लगती है। अभी इसकी गहनता से जांच की जाएगी और जल्द से जल्द अपराधियों को सलाखों के पीछे भी किया जाएगा। इसके साथ ही रेल मंत्री ने भी मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द इस हत्याकांड के खुलासे करने की गुजारिश की है। जि...

थाना निघासन पुलिस बल के द्वारा चलाये गये अभियान महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं एंटीरोमियों स्क्वायड चेकिंग के दौरान निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । 

    थाना निघासन पुलिस बल के द्वारा चलाये गये अभियान महिला अपराध से सम्बन्धित अपराधों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं एंटीरोमियों स्क्वायड चेकिंग के दौरान निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।    महिला सम्बन्धी अपराधों में सम्बन्धित अभियुक्त – 1. सन्तोष पुत्र शिव कुमार नि0 ग्राम गौरिया थाना निघासन खीरी  2. रामजी गुप्ता मुन्नू लाल नि0 ग्राम गौरिया थाना निघासन खीरी  3. मुकेश पुत्र हरिश्चन्द्र नि0 ग्राम गौरिया थाना निघासन खीरी  4. सुमित कुमार पुत्र शंकर लाल नि0 ग्राम गौरिया थाना निघासन खीरी  5. गिरीश कुमार पुत्र रामफेरे नि0 ग्राम रकेहटी थाना निघासन खीरी  6. ओमप्रकाश उर्फ ओरीलाल पुत्र अजोध्या प्रसाद नि0 ग्राम राजापुर म0 दरेरी थाना निघासन खीरी  7. पंक्षी पुत्र बैजनाथ नि0 ग्राम गड्डीपुरवा म0 खैरहना थाना निघासन खीरी 8. संतराम पुत्र पंक्षी नि0 ग्राम गड्डीपुरवा म0 खैरहना थाना निघासन खीरी  9. मुनीम पुत्र महेश प्रसाद नि0 ग्राम बिरजापुरवा म0 लुधौरी थाना निघासन खीरी 10. चन्द्रिका पुत्र महेश प्रसाद नि0 ग्राम बिरजापुरवा म0 लुधौरी...

*प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे : कमिश्नर*

चित्र
लखीमपुर खीरी 29 अगस्त 2020। शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ तहसील सदर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए मिलपुरवा पहुंचे।    निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने बाढ़ एवं कटान प्रभावितों से मुलाकात कर समस्याएं जानी। उन्हें प्रदान की जाने वाली सरकारी मदद के बारे में भी पूछताछ कर उन्हें हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान डीएम ने बताया कि इन क्षेत्रों में जो भी फसल की क्षति हुई है उनका राजस्व विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है।    इस दौरान सीडीओ अरविंद सिंह,अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड शारदा नगर डीसी वर्मा, सहायक अभियंता सिंचाई खंड शारदा बैराज दीपक कुमार सहित राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*तिकुनिया के सहेनखेड़ा में विजिलेंस टीम का छापा,जानिए क्या पूरा मामला* 

तिकुनिया के सहन खेड़ा का मामला नौ लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी में 138 बी और 135 के तहत कराया गया मुकदमा दर के ग्राम सहेनखेड़ा में लाइनमैन की सूचना पर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापा मारकर नौ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा और उनके विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विजिलेंस टीम की छापामार कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। तिकुनिया बिजली उपकेंद्र के जेई विकास सिंह ने बताया कि तिकुनिया के ग्राम सहेनखेड़ा में पांच बड़े बकायेदारों बडकन खान, नफीस शाह, कमाल खान, बरकत अली, अली रजा के कनेक्शन कटवाए गए थे। विजिलेंस टीम की छापामार कार्रवाई के दौरान उनके कनेक्शन जुड़े पाए गए। जिनके के विरूद्ध 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार तीन अख्तर अली, रेहान खान, मोहम्मद सफी मीटर लगा होने के बावजूद डायरेक्ट कनेक्शन से बिजली चोरी का कर रहे थे। जिनके विरुद्ध 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक को कटिया डालकर चोरी करते पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। कनेक्शन कटने के बावजूद करेक्शन जुड़ा पाया गया और बिजली मीटर लगा होने के बाद डायरेक्ट कनेक्शन जोड़ बिज...

बारिश थमते ही नालों नदियों में अवैध खनन जोरों पर,जान की परवाह किए बिना सैंकड़ों ट्रैकटर वाले रेत बजरी जमा करने उतरे

चित्र
पुंछ। तीन दिनों के बाद जिले में जारी भारी बारिश शुक्रवार को थमी। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बारिश थमते ही जिले में नालों एवं नदियों में अवैध खनन जोरों पर होता देखने को मिला। जहां एक-एक नदी नाले में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली चालक अपनी जान की परवाह किए बिना नदी नालों में उतर गए और रेत एवं बजरी निकालने में जुट गए। इस दौरान कई ट्रैक्टर पानी के बीच फंस गए, जिन्हें कड़े प्रयास से बाहर निकाला गया।नदी नालों में बारिश थमते ही अवैध खनन शुरू हो जाने को लेकर आम लोगों में रोष भी देखने को मिला। इस सबसे प्रशासन एवं पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि जिला प्रशासन की तरफ से बार-बार नदियों से नालों से अवैध खनन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए जाने के साथ ही अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने दावे किए जाते हैं। लेकिन शुक्रवार नदियों में जिस प्रकार का दृश्य देखने को मिला उससे तो अवैध खनन पर रोक लगाने के दावे पूरी तरह खोखले नजर आते हैं। बारिश थमते ही नदियों नालों में अवैध खनन शुरू हो जाने को लेकर कई लोगोें का कहना है कि प्रशासन को इसे रोकना चाहिए। क्योंकि इस प्रकार...

Pulwama Encounter: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों का किया सफाया, एक जवान शहीद

चित्र
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ शुरू होने के करीब आठ घंटे के अंदर सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और दो पिस्टल बरामद हुए हैं। वहीं इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। जवान की पहचान प्रशांत शर्मा के तौर पर हुई है और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के खांजापुर गांव के रहने वाले थे। बता दें कि जिले के जादूरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।   इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ में अलबदर के जिला कमांडर शकूर पर्रे समेत चार दहशतगर्दों को मार गिराया गया। ये भाजपा से जुड़े श्रीनगर के पंच निसार अहमद के अपहरण व हत्या में शामिल...

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ॥

चित्र
     सिद्धार्थनगर : जनपद के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में , उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन तथा रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज के नेतृत्व में आज दिनांक 29.08.2020 को उपनिरीक्षक उ0नि0 वकील यादव मय हमराह के द्वारा शांति भंग व संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिए 02 अभियुक्तों को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।  *नाम पता अभियुक्तगण* 1. आजाद कुमार पुत्र बावूलाल जायसवाल साकिन बढनीचाफा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर 2. बाबूलाल जायसवाल पुत्र स्व0 दशरथ साकिन बढनीचाफा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर  *गिरफ्तार करने वाली पुलिस बल का विवरणः* 01 उ0नि0 वकील यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थऩगर  02. हे0का0 रामबचन थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर   03. का0 दिवाकर चौरसिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर 04. का0 सतीश कुमार मौर्या थाना भवानीगंज जनपद सि...

SDM त्रिभुवन कुमार ने विवादित मकान को किया कुर्क! 

चित्र
सिद्धार्थनगर :जनपद के तहसील डुमरियागंज तहसील अंतर्गत ग्राम हथपरा थाना त्रिलोकपुर में आबादी और भूमि धरी को लेकर विवाद हुआ।उक्त आबादी और भूमि धरी की संपत्ति को मयमकान उप जिलाधिकारी डुमरियागंज न्यायालय द्वारा कुर्क लिया गया है। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर को आदेशित किया गया है। कि सरकारी ताला लगाकर रिसीवर नियुक्त कर रिपोर्ट करें। जी हां आपको बता दें कि विगत दिनों 20-08-2020 तारीख को ग्राम हथपरा में विवादित जमीन को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। इस झगड़े में ध्रुवराज की मृत्यु हो गई थी। मामला दो सम्प्रदाय का होने के कारण काफी तनाव की स्थिति बन गई। क्योंकि दोनों पक्ष दो समुदाय के हैं। यह तनाव साम्प्रदायिक दंगे का रूप न ले पाये जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत विवादित भूमि को कुर्क करने का उल्लेख नायब तहसीलदार डुमरियागंज ने किया।    रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

सीआरपीएफ कमांडेड द्वारा गरीब दिव्यांग जनों को बांटे गए ट्राई साइकिल।

चित्र
   सीआरपीएफ 95 बटालियन पहड़िया मंडी में दिबयांग सशक्तिकरण बिभाग द्वारा दिबयांग जनों को वितरण किया गया सहायक उपकरण ।   कोरोना महामारी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पहाड़िया मंडी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा आज दिव्यांग जनों में ट्राई साइकिल, कान की मशीन ,बैसाखी वितरण किया गया।यह कार्यक्रम जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा और उत्तम ओझा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के कमांडेंट नेपाल के द्वारा दिव्यांग जनों को उनसे संबंधित उपकरण देकर पूर्ण किया गया। ट्राई साइकिल कान की मशीन व बैसाखी पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे।

जर्जर मकान गिरने से एक की मौत, तीन लोग घायल*-  बीती रात की घटना

चित्र
रोहनिया - रोहनिया थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में शनिवार को बीती रात में जर्जर मकान धसने से एक की मौत तथा तीन लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल गुप्ता मिसिरपुर गांव के रहने वाले थे । बीती रात में फेरी का काम कर जब घर वापस लौटे तो किसी कार्य के लिए घर मे चले गए उसी समय अचानक दो कमरे का मकान जर्जर अचानक गिर गई । उसमे दबकर मुन्ना लाल गुप्ता 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी । पहले से दूसरे कमरे में पत्नी राजकुमारी गुप्ता 51 वर्ष मौजूद रही वह भी घायल हो गयी । वही दूसरी ओर असाडू यादव 60 वर्ष मकान के समीप भैस दुह रहे थे वह भी दबकर घायल हो गए । इसके साथ में रविन्द्र 23 वर्ष पड़ोसी भी घायल हो गया।आनन फानन में पड़ोस के लोगो ने सभी लोगो को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने मुन्ना लाल गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। साथ ही तीन लोगों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि मेरे दो पुत्र अजय,विजय एक पुत्री है।तभी इस घटना के विषय मे रोहनिया पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर हल्का चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार सिंह पँहुचे तो घटना की जानकारी ली । पु...

प्रदेश में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी...... श्री दिनेश कसौधन (कोषाध्यक्ष ब. स. पा)  शहर दक्षिणी विधानसभा ,वाराणसी, उ.प्र 

चित्र
 बहन मायावतीजी ने अपने कार्यकाल के दौरान दिखा दिया वे बहुजन समाज के लोग अच्छे शासक बन सकते है. यहां तक की आज उनके घोर विरोधी भी यह मानने लगे है की, बहन मायावतीजी का शासन सभी से अच्छा रहा. उक्त बातें " समर सलिल "पत्रिका के वाराणसी संवाददाता से अनौपचारिक वार्ता मेे साझा कि शहर दक्षिणी विधानसभा ,वाराणसी, उ.प्र के तेजतर्रार जननेता श्री दिनेश कसौधन (कोषाध्यक्ष ब. स. पा) , दिनेश कसौधनजी बताते है, यह बाबासाहब के कडे संघर्ष का ही फल था की बहन मायावतीजी इस देश के सबसे बड़े सुबे की पहली बार मुख्यंत्री बनी थी. बहन मायावतीजी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अपने सपनों को साकार करते हुए गरीबों शोषितों के लिए तमाम कल्याणकारी कार्य किये. अपने शासनकाल में बहन मायावती ने सेंट्रल गवरनमेंट की योजना डॉ. आंबेडकर ग्राम योजना को उत्तरप्रदेश में ३६ हजार दलित गावों को डॉ. आंबेडकर ग्राम नाम देकर बहोतसे विकास कार्य किये. बहन मायावतीने गरीब जनता के विकास तथा बहुजन समाज के महापुरुषों के सम्मान में कई नये जिले एवं मण्डलों का निर्माण किया. जिसके कारण जनता में कु. बहन मायावतीजी की पहचान एक सख्त एवं ईमानदार शा...

महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित करने से छात्रों और उनके परिवारों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा... छात्रनेता - अभिषेक सोनकर  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ "उपाध्यक्ष "प्रत्याशी 

चित्र
महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित करने से छात्रों और उनके परिवारों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। करीब 16 लाख और 10 लाख छात्रों ने नीट और जेईई के लिए अपना पंजीकरण कराया है। अप्रैल में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम थी, जबकि अब रोज़ बड़ी तादाद में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सरकार ने स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों का हवाला देते हुए जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को महामारी के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए स्थगित कर दी गई थी।  परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या अधिक है, जबकि परीक्षा केन्द्रों की संख्या कम है। ऐसे में छात्रों के बीच शारीरिक दूरी बनाये रखना मुश्किल होगा। बिहार और असम के बाढ़ प्रभावित राज्यों में रहने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना बेहद मुश्किल होगा। यह भी कहा जा रहा है कि महामारी के कारण अधिकतर छात्र अपने गृहनगर जा चुके हैं। ट्रेन, सड़क और हवाई यात्रा में कई तरह की पाबंदियां लगी हुईं हैं, ऐसे में छात्रों को परीक्षा के लिए यात्रा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने देश छोड़ चुके छात्रों के लिए विदेशों में परीक्षा केंद्र की ...

*सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र ने सड़क पर अचेतावस्था में घायल पड़े युवक को अपनी गाड़ी से भेजवाया सी एच सी **

चित्र
आजाद नगर,रुदौली। रुदौली विधायक के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव ने बिगिनिया नहर पुल से पकड़िया गांव पुल की ओर बढ़ने पर नहर पक्की पटरी एक युवक अचेतावस्था में घायल पड़ा था। जिसके करीब पहुंचने पर उन्होंने अपनी स्कार्पियो गाड़ी रोक नीचे उतर कर उसे जाकर देखा तो उसके सिर से खून बह रहा था । 112 व 108 डायल किया गया परन्तु सम्पर्क स्थापित नही हो सका । आलोक चन्द्र की सुरक्षा में तैनात अभिषेक यादव ने युवक के गमछे से उसके सिर पर बांधा। आलोक चन्द्र ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बिना देर किए तुरंत ही अपनी गाड़ी से सी एच सी रुदौली भेजवाया। सी एच सी में पहुंचते ही चिकित्सकों ने तुरन्त ही उपचार शुरू किया और थोड़ी देर बाद उसे होश आयी ।तब उसने अपना नाम बनवारी लाल रावत और दुल्ला पुर गांव का निवासी बताया।जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मवई चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए।   युवक बनवारी लाल रावत अपनी ससुराल बकौली गया था। जिसकी जानकारी उसके साले रंगी लाल ने दी।वह ससुराल से अपने गांव दुल्लापुर लौटकर आ रहा था कि ससुराल में मिले चावल की बोरी अपनी बाइक पर बांध...

*700 साल से चली आ रही परंपरा टूटी, इस बार नहीं मनाया जाएगा मोहर्रम का पर्व*

  ज्ञानपुर, भदोही:-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उ0प्र0 के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी के नई गाईडलाईन के मद्देनजर इस बार पहली दफा भदोही जिले के लगभग सभी प्रमुख बाजारों व ग्रामीण मुस्लिम ईलाकों में मुसलमानों के शुरुआती नये वर्ष की नौवीं तारीख पर आज शनीवार को मुहर्रम पर्व नहीं मनाया गया।      नवासा- ए- रसूल इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व कोरोना संक्रमण के चलते समूचे जनपद में कहीं भी नहीं मनाया गया। मुस्लिमों के धर्मगुरुओं के निर्देशानुसार शासनादेश की गाइडलाइन के मुताबिक पूरे जिले में न तो कहीं इमामचौंकों पर ताजिये रखे गए, नहीं कोरोनावायरस फैलने से रोकने के लिए शस्त्र प्रदर्शन ही किए गए । लोगों ने कहा कि किसी भी स्थानों पर ढोल नगाड़े भी नहीं बजाए गए। लेकिन परम्परा का मामूली निर्वहन कर किसी-किसी स्थानों पर इमाम चौकों पर लोगों को फातिहा पढ़ते देखा गया । बताया जाता है कि आजादी के समय वर्ष 1947 के बंटवारे में भी ताजियों और जुलूस पर कोई पाबन्दी नहीं थी। ज्ञानपुर नगर के पुरानी बाजार में चली आ रही परंपरा के अनुसार काशी नरेश की ओर से बिठाए जाने वाले ताजि...

सुदर्शन टीवी को दिल्ली हाई कोर्ट का झटका, सुदर्शन टीवी के शो पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया प्रतिबंध। सुरेश चाउ के 28 अगस्त को रात 8:00 बजे से ब्यूरोक्रेसी जिहाद के नाम से प्रसारित करने वाले थ कार्यक्रम, 

चित्र
नई दिल्ली, पत्रकारिता की आड़ में संप्रदाय विशेष को लक्ष्य बनाकर सुदर्शन न्यूज के एडिटर सुरेश चाउ के को दिल्ली हाईकोर्ट ने करारा झटका देने के साथ-साथ उनके मुंह पर जबरदस्त तमाचा मार कर संप्रदाय विशेष के खिलाफ 28 अगस्त रात्रि के 8:00 बजे से प्रसारित होने जा रहे कार्यक्रम ब्यूरोक्रेसी जिहाद के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। हाई कोर्ट के द्वारा कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद देश की धर्मनिरपेक्ष जनता के साथ साथ संप्रदाय विशेष के लोगों ने राहत की सांस ली है। जस्टिस जस्टिस नवीन चावला ने आदेश जारी किया है इस सिलसिले में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों की ओर से भी अदालत में अर्जी दाखिल की गई थी। याद रहे पिछले 3 दिनों से सुरेश चाउके का एक वीडियो क्रिएटर पर वायरल हो रहा था,जिसमें वह सरकारी नौकरियों में मुसलमानों की घुसपैठ का आरोप लगाते हुए इसे नौकरशाही जहाज का नाम दे रहे थे। मजेदार बात यह है कि जिस ट्वीट में उन्होंने यह वीडियो जारी किया है उसमें देश के प्रधानमंत्री, व्हाट आर एस एस प्रमुख को भी टाइप किया गया है। सांप्रदायिक द्वेष भड़काने और नफरत फैलाने वाले सुदर्शन न्यूज़ चैनल के प्रमु...

डासना के कब्रिस्तान में कब्र खोदने आई प्रशासनिक टीम को लौटना पड़ा वापस

चित्र
मसूरी। नगर पंचायत डासना स्थित कब्रिस्तान में 4 महीने पहले मृत महिला की कब्र खोदने आई टीम को कब्रिस्तान में कब्र की सही शिनाख्त न होने पर वापस जाना पड़ा। ससुराल पक्ष पर आरोप है कि 4 महीने पहले महिला को जहर देकर मारा गया है।         गाजियाबाद, मिर्जापुर निवासी फहीमुद्दीन की पुत्री रुखसार (24) का लगभग 3 साल पहले डासना निवासी चांद मोहम्मद से शादी हुई थी। 20 अप्रैल को रुखसार की अचानक मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद उसको सुपर्द खाक कर दिया गया था। उस समय ससुराल पक्ष के अलावा महिला के परिजन भी शामिल हुए थे। शंका होने पर स्वजनों ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर 156 (3) के अंतर्गत ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज हो गई। मौके पर पहुंची टीम कब्र की सही निशानदेही न मिलने पर वापस लौटना पड़ा।            जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने मजिस्ट्रेट अभिषेक शाही के नेतृत्व में टीम डासना कब्रिस्तान भेजी। ससुराल पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। परंतु कब्र के सही निशान देही नहीं कर पाए। स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि जान प...

विद्युत करंट लगने से संविदा कर्मी लाइनमैन झुलसा

चित्र
मसूरी। ग्राम पटियाला स्थित विद्युत पोल पर कार्यरत कर्मचारी को अचानक विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। संविदा कर्मी का पेट सहित शरीर के कई हिस्से झुलस गए।            विद्युत संविदा कर्मी साबिर अली लाइनमैन के रूप में कुश्लिया बिजली घर पर विगत कई वर्षों से तैनात है। दोपहर में साबिर अली बिजली घर पर तैनात एसएसओ जगदीश से सिटडाउन लेकर ग्राम मटियाला स्थित विद्युत पोल पर कार्य करने चढ़ गया। परंतु कुछ देर बाद ही एसएसओ ने गलती से लाइन चालू कर दी। लाइन चालू होते ही साबिर अली को तेज करंट लगा। करंट लगने के बाद साबिर अली पोल पर ही टांगा रह गया। ग्रामीणों की मदद से उसको नीचे उतार कर मैक्सवेल हॉस्पिटल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में भर्ती कर लिया है।

रिश्तेदारी घूमने आये युवक को गंगा नहना पडा़ महगां डूबने से युवक की मौत

चित्र
कौशाम्बी | घटना कोखराज थाना क्षेत्र के खोजवापुर गाँव के पास गंगा नदी में डूबने से शरदा प्रसाद पुत्र भूरे लाल निवासी देवीगंज कडा का है बताया जा रहा है युवक रिश्तेदारीं घुमने आया था और गंगा नहाने गया और बहती गंगा में समा गया युवक के डूबते ही गंगा किनारे हडकंप मच गया युवक की डूबने की सूचना पर पहुचीं कोखराज पुलिस ने शव को खोजने की कोशिश कराई मगर शव नहीं मिला         रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/कौशाम्बी

कौशाम्बी के चरवा मे बीच चौराहे मे फ़ूका गया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला

चित्र
JEE और NEET एवं अन्य परीक्षाओं के विरोध में लखनऊ राजभवन के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम करन निर्मल जी और युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि जी व उनके तमाम साथियों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में जनपद कौशाम्बी के युवजन सभा जिला अध्यक्ष उधौश्याम और लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मसूद अहमद के नेतृत्व में समाजवादियों ने चरवा चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।         रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे