*वार्डेन्ट पब्लिक स्कूल ने दी राहत, तीन माह की फीस माफ* *परवेज खान की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मंडल सहायक*
पूरनपुर:विश्व कोरोना महामारी के कारण स्कूल के वार्डेन्ट पब्लिक स्कूल ने तीन माह शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है.स्कूल ने बताया बच्चो के माता पिता पर कोविड19 से आए आर्थिक दबाव को कम करने के लिये यह निर्णय लिया गया हैI
कोविड-19 के संक्रमण को लेकर लगे लॉकडाउन के साथ अब तक सभी विद्यालय बंद हैं। छात्र- छात्राओं की पढ़ाई को लेकर ऑनलाइन क्लास भी चलाए जा रहे हैं। कामकाज बंद होने तथा आर्थिक परेशानी के कारण अभिभावकों को विद्यालय फीस जमा करने में परेशानी हो रही है। अभिभावकों की इस समस्या को देखते हुए पूरनपुर शेरपुर रोड पर चल रहा वार्डेन्ट पब्लिक स्कूल ने बड़ी राहत दी है। विद्यालय प्रबंधन ने लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यालय फीस नहीं लेने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रबन्धक ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन हमेशा कठिन परिस्थिति में अभिभावकों के साथ रहा है। कोविड 19 महामारी के कारण अभिभावकों के समक्ष उपजी समस्या को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने लॉकडाउन अवधि तक का कोई फीस अभिभावकों से नहीं लेने का फैसला किया है।
तीन माह की फीस की माफ कर दी
जनता ने ऐसे स्कूल संचालक को को धन्यवाद दिया हमारे समाज में ऐसे स्वच्छ छवि के स्कूल प्रबंधकों को अभिव्यक्त द्वारा भी धन्यवाद किया गया