सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काटकर किया रक्तदान शिविर का आयोजन।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काटकर किया
रक्तदान शिविर का आयोजन।
गंजडुंडवारा। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र गंजडुंडवारा पर कासगंज पुलिस द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीओ पटियाली गवेन्द्रपाल गौतम व कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने फीता काट कर किया। इस दौरान पटियाली सर्किल के पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर सीओ गवेन्द्रपाल गौतम ने कहा कि शिविर का आयोजन एस पी सुशील कुमार घुले के निर्देशन व ए एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में किया गया। इसमें पटियाली सर्किल के पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्त दान किया।