पुलिस ने छह भगोड़े दबोचे, न्यायालय में पेश किया
पुंछ। पुलिस की तरफ से जिले में अपराध पर रोक लगाने और मुजरिमों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को आगे बढ़ाते हुए मेंढर में छह भगोड़ों को दबोचा है। उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
दबोचे गए अपराधियों की पहचान मोहम्मद शकील निवासी मनकोट, जिसके खिलाफ मेंढर थाने में एफआईआर नंबर 28/2012 में आरपीसी की धारा 376, 366, 511, 109 में मामला दर्ज है। मोहम्मद अफतार निवासी गोल्द, जिसके खिलाफ एफआईआर नंबर 89/2014 धारा 341, 336, 427, 147 में मामला दर्ज है। मोहम्मद रियाज के खिलाफ एफआईआर नंबर 135/2011 धारा 341, 323, 506 में मामला दर्ज है। खालिक उर्फ खाकी कस्सबलाड़ी के खिलाफ एफआईआर नंबर 159/2007 धारा 452, 323, 147, 148 में मामला दर्ज है। शकीला बी निवासी सलवाह के खिलाफ एफआईआर नंबर 56/2013 धारा 323, 324 में मामला दर्ज है। मोहम्मद जुबेर निवासी छुंगा के खिलाफ एफआईआर नंबर 77/2011 में धारा 419, 420 के अंतर्गत मामला दर्ज है। सोमवार को एसडीपीओ नीरज पडयार की देखरेख में एसएचओ मंजूर कोहली ने कई जगह दबिश देकर इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद मेंढर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सुनील आनंद की रिपोर्ट