*निघासन कोतवाली पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल दुर्घटना में घायल युवक के इलाज के लिए अपनी गाड़ी में ले जाकर अस्पताल में कराया भर्ती*
_गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी_
निघासन पलिया स्टेट हाईवे लोनि यनपुरवा के पास हुए एक्सीडेंट की सूचना पर निघासन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची एंबुलेंस आने में देर को देखते हुए और घायल की गंभीर अवस्था देखकर निघासन पुलिस ने खुद अपनी गाड़ी में घायल को इलाज के लिए
कोतवाली क्षेत्र निघासन
के निघासन पलिया स्टेट हाईवे पर कुत्ते को बचाते हुए एक्सीडेंट हो गया जिसमें सुंदरवल के रहने वाले है फतेह अहमद पिता मन्नू साह,और इंतियाज अली पिता नफिश अहमद जो बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर पहुंची
डा यल 112 हेड कांस्टेबल शीशपाल जी और लवकुश यादव तुरंत उपचार के लिए दोनों को सीएचसी निघासन को अपनी ही गाड़ी में लेकर रवाना हुए और अस्पताल में भर्ती कराया