नए जम्मू-कश्मीर की पहली वर्षगांठ पर विकास का जायजा लेगा मीडिया दल

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के एक साल बाद देश का सबसे युवा केंद्र शासित प्रदेश अपनी पहली वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है। इस एक वर्ष के दौरान प्रदेश में आए सकारात्मक बदलाव की जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए आगामी दो सप्ताह में देश के विभिन्न हिस्सों से मीडिया टीमों का दौरा प्रस्तावित है। इनसे समन्वय बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पांच वरिष्ठ आईएएस अफसरों की नियुक्ति की है। 
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में अगले दो सप्ताह में मीडिया दलों के प्रस्तावित दौरे के समन्वय के लिए नोडल अधिकारी और संयुक्त नोडल अधिकारी के तौर पर निम्नलिखित अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है। इसमें प्रधान सचिव रोहित कंसल को कश्मीर और धीरज गुप्ता को जम्मू क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  
कंसल को आईएएस अफसर सैयद आबिद रशीद और सरमद हाफिज मदद करेंगे जबकि गुप्ता की सहायता के लिए एम राजू  को संयुक्त नोडल अधिकारी बनाया गया है। पिछले साल पांच अगस्त को राज्य को संघ शासित प्रदेश में बदले जाने के बाद से अब तक हुए विकास की जमीनी स्तर पर रिपोर्टिंग के लिए इस साल मीडिया के कई दल जम्मू-कश्मीर आएंगे।
प्रदेश में आने वाली मीडिया टीमें पिछले एक साल में हुए सकारात्मक बदलावों के बारे में अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगी। इस दौरान ये टीमें सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी बातचीत कर सकती हैं।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स