*मोहम्मदी के गौरव हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश उधारी के पैसे मांगने पर गोली मार की गई थी हत्या** गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
बीते दिनों मोहम्मदी छेत्र में लकखा गुरुद्वारा के करीब गौरव की गोली मारकर की गई थी हत्या। जिसकी छानबीन पुलिस बहुत ही गंभीरता से कर रही थी और छानबीन के दौरान पता चला कि मामला उधारी के पैसे मांगने पर हत्या की गई थी नवागत एसपी साहब ने कड़े निर्देश जारी किए थे कि इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करके पीड़ितों को न्याय दिलाना है उनके इस निर्देश को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौरव ने नसीम को 1 लाख 20 हजार रुपये मुर्गी पालन के लिए थे, जिसमे 40 हजार रुपए नसीम ने वापस किये, बाकी 80 हजार रुपये को लेकर गौरव दबाव बना रहा था इसलिए नसीम व तमजीत ने गौरव के पीछे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपने ऊपर लगे आरोपी स्वीकार किए हैं और दोनों आरोपी पुलिस स्टडी में हैं पता आवश्यक कार्यवाही करके उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।।