मानसिक विक्षिप्त युवती को भेजा नारी निकेतन
मसूरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत डसना देहात के ग्राम इंदरगढ़ी में लावारिस घूम रही लगभग 19 वर्षीय युवती को पुलिस ने नारी निकेतन में भेजा। महिला हेल्पलाइन टीम द्वारा युवती का मेडिकल परीक्षण करा कर नारी निकेतन भेज दिया गया।
मसूरी पुलिस के अनुसार ग्राम इंदरगढ़ी में रात्रि में एक लावारिस युवती के घूमने की सूचना मिली थी। महिला कांस्टेबल द्वारा युवती से पूछताछ कराई गई। परंतु युवती अपना नाम व पता नहीं बता पाई। लावारिस रूप से मिली युवती मानसिक विक्षिप्त लग रही थी। पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया।