माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज* सूचना जनहित में प्रेषित-
*माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज*
सूचना जनहित में प्रेषित-
*यू०पी० बोर्ड* द्वारा बोर्ड *परीक्षा 2021* में कक्षा 10 एवं 12 हेतु *व्यक्तिगत (Private)* आवेदन करने के लिए *एस०बी०आर० इण्टर कॉलेज , पटियाली (कासगंज)* को बनाया गया है अग्रसारण केंद्र। आवेदकर्ता *दिनाँक 5 अगस्त तक* विद्यालय अग्रसारण केंद्र से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात बिलम्ब शुल्क के साथ 16 अगस्त दोपहर तक ही आवेदन किया जा सकेगा।