कोरोना पाजिटिव मिलने के कारण थाना शोहरत गढ़ को किया गया सील ॥



सिद्धार्थनगर : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 781 की रिपोर्ट आई है, इसमें 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 722 की रिपोर्ट निगेटिव रही। संक्रमितों में एसओ शोहरतगढ़ समेत आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल के महिला विग में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। थाने को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 700 हो गई है। 425 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 264 का इलाज चल रहा है। 24341 लोगों की जांच की जा चुकी है। 22168 की रिपोर्ट निगेटिव मिल चुकी है। मुख्यालय के कपड़ा गली में तीन, धेनसा नानकार एक, उसका ब्लाक कार्यालय परिसर में एक, लोटन ब्लाक के अमहवा में छह संक्रमित पाए गए हैं। शोहरतगढ़ के थानेदार व सीएचसी पर तैनात एलटी समेत नगर पंचायत शोहरतगढ़ में 15 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें गड़ाकुल में एक परिवार के पांच महिला समेत सात लोग शामिल है। अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। एसओ की रविवार से ही तबीयत खराब थी, नमूना जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। सीएचसी के लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित हो चुके हैं। सुभाषनगर वार्ड में भी एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भारतीय स्टेट बैंक की औराताल की शाखा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सील किया गया है। मिठवल ब्लाक के दानोकुईया के टोला पोखर भिटवा निवासी एक व्यक्ति व उसका 13 वर्षीय पुत्र पॉजिटिव मिला है।


रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स