ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों की लापरवाही से डफरा गांव में गिर रहे घर रिपोर्ट -जयप्रकाश दीक्षित
मंडल लखनऊ जिला सीतापुर
विकासखंड बिसवां सीतापुर के अंतर्गत ग्रामसभा उलरा डफरा गांव में पानी के निकास की व्यवस्था ना होने के कारण रास्ते के एक तरफ रामगुलाम का घर 28july को गिर गया दूसरी तरफ अरुण व नवल का घर गिरने वाला है डफरा गांव देखने पर ग्राम प्रधान इसरार अली वह ब्लॉक अधिकारियों की जिम्मेदारियां उजागर हो जाएंगी
बताते चलें कि डफरा गांव के लोग बरसात आने के पहले से प्रधान व ब्लाक अधिकारियों को पानी निकास की समस्या को लेकर कई बार अवगत करा चुके हैं इसी समस्या को लेकर एसएचओ मानपुर विनोद कुमार मिश्रा भी गांव का निरीक्षण कर चुके हैं
सोचना यह है कि क्या ग्राम प्रधान इसरार अली व ब्लाक बिसवां के अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी उठा रहे हैं?
जिनके घर गिर रहे हैं उनको सरकार की तरफ से दो ₹4000 घर गिरी के नाम पर दे दिए जाएंगे क्या उनका घर फिर बन जाएगा?
अब देखना यह है कि शासन प्रशासन ऐसी समस्याओं के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कौन सा कदम उठाएगी