गाड़ियों की भिड़ंत में हुए घायलों को स्वास्थ्य केंद्र से रैफर किया।
पटियाली गंजडुंडवारा अलीपुर दादर के बीच में आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों गाड़ियों में सवार हुए घायल होंडा सिटी किसी सहावर के व्यक्ति की थी और स्कॉर्पियो थाना गांव की थी दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी गंजडुंडवारा पहुंचाया गया मौके पर पहुंची गंजडुंडवारा पुलिस एवं पटियाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी पटियाली मौके पर पहुंचकर घायलों को बड़ा मुश्किल से गाड़ियों से निकाल कर एंबुलेंस द्वारा सीएससी गंजडुंडवारा भेजा गाड़ियों में सवार घायलों के नाम बताने वाला मौके पर कोई नहीं मिला