एसबीआई औराताल में कोरोना पाजिटिव मिलने पर SDM त्रिभुवन कुमार ने 48 घंटे के लिए बैंक को कराया बन्द ॥
सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा डुमरियागंज तथा भारतीय स्टेट बैंक औराताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर 48 घंटे के लिए बैंक को बंद करा दिया गया। बैंक का सैनिटाइजेशन करने के उपरांत पुनः बैंक खोलने का निर्देश दिया गया। और शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है ,वही बैंक कर्मी बैंक में काम कर सकेंगे। शासन का निर्देश है कि किसी सरकारी दफ्तर में या वाणिज्यिक संस्थान में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया जाता है तो 48 घंटे बंद करने के उपरांत सैंपलिंग करा कर नेगेटिव रिपोर्ट आने पर तथा सैनिटाइजेशन कर पुनःकार्यालय खुलेंगे।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर