दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ ॥
सिद्धार्थनगर : जनपद के बयारा क्षेत्र के भैसहिया चौराहे स्थित एक किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी और सामान उठा ले गए। मामले की जानकारी होने के बाद दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दुकान मालिक राजमन पाठक निवासी नगहिया किराना की दुकान चलाते हैं। देर शाम दुकान को बंद कर दिया था। देर रात चोर दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित अन्य सामान उठा ले गए। राजमन के चाचा इंद्र कुमार पाठक सुबह चाय पीने गए तो देखा शटर आधा खुला है और दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने दुकान मालिक का सूचना दी। राजमन के छोटे भाई राहुल ने भवानीगंज थाने में चोरी की तहरीर दे दी है। थानाध्यक्ष भवानीगंज रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर