*दसवीं के कक्षा के छात्र द्वारा जनता को दिया गया संदेश* *अनेकता में एकता ब्यूरो चीफ* *सारांश अग्रवाल*
*धोलपुर* - आजकल के समय में देखा जाए तो जिस विद्यार्थी की परीक्षा में ज्यादा अंक होते हैं बो तो बस यही सोचता है कि मेरी कॉपी गलत चैक होई है मेरे कम नंबर रह गए और इसी टेंशन में लगा हुआ रहता है और कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो खुश रहते हैं और इतनी परसेंटेज को एसेप्ट करके इंजॉय करते हैं और कम अंक वाले विद्यार्थी दुखी रहते है और बस और बस घर में ही रहता है घर से बाहर नहीं निकलता है क्योंकि लोग उससे कहीं यह नहीं कहें कि आपकी इतनी कम परसेंट कैसे रह गई जिसकी डर से कम अंक वाले विद्यार्थी घर से नहीं निकलते हैं और जो ज्यादा अंक वाले विद्यार्थी होते हैं बे अपने दोस्तों के साथ मिलकर के पार्टियां मनाते हैं पर आज धौलपुर में अनोखा मामला सामने आया है धौलपुर शहर के सात्विक अग्रवाल के दसवीं कक्षा बोर्ड में 40 पर्सेंट अंक आए हैं इतनी परसेंटेज में सात्विक अग्रवाल ने अपने दोस्तों को पार्टी दी पास होने की खुशी जिसको हमारे चैनल अनेकता में एकता ब्यूरो चीफ सारांश अग्रवाल ने यह सब देखा तो वह भी इस पार्टी में चले गए और उन्होंने यह सब देख कर के उस पार्टी में भाग लिया l हम सबको इस बात से यह सीखने को मिलता है कि जो इंसान खुश रहना चाहता है बो अपनी खुशी हर चीज में ढूंढ लेता है ओर बह पास बी हो जाये तो बो खुशी मनाता है ओर जो इंसान दुखी रहता है उसकी 90 परसेंट भी बन जाए तो उसके लिए वह बी कम रहती है ओर बह हर समय दुखी रहता है हमारा चैनल अनेकता में एकता न्यूज चैनल सभी विद्यार्थियों से निवेदन करता है कि आप की जितनी भी परसेंटेज बनी है आप उसमें खुश रहें आप किसी बी प्रकार का टेंशन ना ले सात्विक अग्रवाल ने कोरोना को देखते हुए पास होने की पार्टी अपने घर मे ही बनाई और अपने तीन , चार दोस्तो के सात मिलकर पार्टी में मौजूद विकास अग्रवाल , प्रिंस बंसल , महावीर अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे