*ब्रेकिंग अमेठी* *बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से घर पर मनायें : एसडीएम*
शांति कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रांत नागरिकों को सर्तकता व सुरक्षा का पाठ पढ़ाया
तिलोई अमेठी,बकरीद के त्यौहार पर ईदगाह व मस्जिदों में पांच से ज्यादा लोग एक साथ नमाज अदा नही करेंगे।नमाजियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सेनिटाइज के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।इसके अलावा खुले में कुर्बानी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इसका उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।यह बात थाना शिवरतनगंज प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिबेदी ने कही।इस मौके पर सीओ संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर डी के सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि व सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।