_भीषण बारिश बनी जान की आफत तिकुनिया क्षेत्र में आवागमन भी थक रास्तों पर राहों में पानी_ *गगन मिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी*
_भीषण बारिश बनी जान की आफत तिकुनिया क्षेत्र में आवागमन भी थक रास्तों पर राहों में पानी_
*गगन मिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी*
*लगातार 15 घंटो से हो रही बारिश से बार्डर में बह रही मुहाना नदी उफान पर जिससे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में गंगानगर, रननगर, दारा बोझी, इंद्र नगर, सूरत नगर , जसनगर, नया पिंड,आदि गांवों में भरा पानी जिससे ग्रामिणो में भय का माहौल तथा तिकुनियां क्षेत्र के कई मार्ग भी हुए बंद। जिससे आने जाने वालो को हो रही दिक्कत।*