*बलिया मे आज मिले 46 कोरोना पॉजीटिव.कुल संक्रमित 1429*
*आज 38 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए, अब तक जिले में 699 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं*
बलिया। सोमवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1429 हो गई है. उधर, बैरिया तहसील क्षेत्र के रानीगंज, बैरिया, लालगंज, दोकटी और शिवनटोला के बाजारों का खुलने के समय में एसडीएम बैरिया ने आंशिक परिवर्तन किया है. इसी क्रम में जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर वापस लौटे डॉ. आरएन उपाध्याय का सोमवार को डाक्टरों ने भव्य स्वागत किया.
सोमवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 38 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए. अब तक जिले में 699 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. कुल 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. फिलहाल जिले में 714 एक्टिव केस हैं. फिलहाल जिले में 142+11 कंटेनमेंट जोन हैं. सोमवार को घोषित नए कंटेनमेंट जोन में 5 बांसडीह तहसील में, 4 सदर तहसील में और 2 रसड़ा तहसील में हैं.
मंगलवार से बैरिया क्षेत्र के सभी बाजारों की दुकानें सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगी. शनिवार और रविवार को नियमानुसार प्रतिबंध रहेगा. उपजिलाधिकारी बैरिया सुरेश कुमार पाल ने बताया कि रानीगंज, बैरिया, लालगंज, दोकटी, मधुबनी, टोला शिवनराय आदि बाजारों की फल, सब्जी, दूध, किराना, कपड़ा, मेडिकल सहित अन्य दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक दिन में नौ घंटे के लिए खुलेंगी. दुकानदारों को मास्क लगाना व सैनिटाइजर का उपयोग करना जरूरी होगा. दुकानों के आगे स्वयं बैरिकेडिग करनी होगी, ताकि सामाजिक दूरी का पालन संभव हो सके. ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.