*बैंकों में भीड़भाड़ के चलते निघासन प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह की नई पहल चारों तरफ हो रही इस पहल की सराहना* _गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी_
निघासन प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ एक मीटिंग आयोजित की और बैंक में भीड़ न हो इसलिए टोकन सुविधा करने के लिए बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि सिनेटाइज और बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को अथवा बैंक कर्मचारी को भी न घुसने दे इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक ने बनाया बैंक और पुलिस वाट्शप ग्रुप एसबीआई मैनेजर एमए मुस्तफा, बैक आफ बडौदा राहुल सिंह, आर्यावर्त उदयवीर सिंह, ढखेरवा आर्यावर्त केबी वर्मा, इंडियन बैंक समेत क्षेत्र की सभी बैंकों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।