अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ उपभोक्ताओं में आया उबाल
मसूरी। अघोषित विद्युत कटौती से परेशान स्थानीय लोगों ने उपखंड अधिकारी को लिखित में सूचना देते हुए शिकायत की है। कि मसूरी को शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है। स्थानीय लोगों ने एसडीओ को ज्ञापन में यह भी बताया है कि स्थानीय लोगों अप्रयोग्य समय पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्युत संविदा कर्मचारी नॉनपेमेंट डिस्कनेक्शन के नाम पर खुलकर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसे तत्काल रोकना अति आवश्यक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ला नाली पाड़ा में लगे ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड होने के कारण समस्या बनी हुई है। इस अवसर पर नजर मोहम्मद, अफसर , ग्राम पंचायत सदस्य मुजीब उर रहमान मोहम्मद अफसर तथा आरिफ आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
उधर एनटीपीसी रोड स्थित जाकिर कॉलोनी की टंकी के नीचे लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर पर भी 300 से अधिक केवीए का भार होने के कारण बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। एसडीओ मनोज शर्मा का कहना है कि दूसरा ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा।