संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निपटा ले अपने बैंको के सारे काम, क्योकि अगस्त के महीने में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक  *गगनमिश्रा लखीमपुर खीरी* 

 अगर आपको भी किसी जरूरी काम से बैंक जाना पड़ता है तो जान ले इस महीने कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले यह जरूर जान लें कि कहीं आज छुट्टी तो नहीं है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो संभव है कि आपको बैंक के दरवाजे से वापस लौटना पड़े। जैसा कि हम सभी जानते हैं बैंक हर दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहता है। 1 अगस्त को महीने का पहला शनिवार है। इस हिसाब से बैंक खुला रहना चाहिए लेकिन शनिवार को बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे। 2 अगस्त को रविवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। 3 अगस्त को रक्षाबंधन है जो पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन बैंक बंद रहते हैं। अगस्त के महीने का पहला सप्ताह 3 से 9 तारीख के बीच होगा। पहला तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 4-7 अगस्त के बीच चार दिनों के लिए बैंक का कामकाज चलता रहेगा। 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे और 9 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 10 अगस्त (सोमवार) से दूसरे सप्ताह की शुरुआत हो रही है जो 16 अगस्त तक रहेगा। सप्ताह के पहले दिन बैंक खुले रहेंगे और अगले दिन यानी मंगलवार को (11 अगस्त) और 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टम...

*थाना  ईसानगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्त यशपाल पुत्र बेचेलाल को किया गया गिरफ्तार*  गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

*थाना  ईसानगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्त यशपाल पुत्र बेचेलाल को किया गया गिरफ्तार*  गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी *पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन व मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 30-07-20 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 274/20  धारा 2/3  यूपी गैंगस्टर एक्ट, थाना ईसानगर में वांछित चल रहे अभियुक्त:-* 1-यशपाल पुत्र बेचेलाल निवासी महरिया थाना ईसानगर जनपद खीरी  *को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा  संगठित गिरोह बनाकर वाहन चोरी की घटनायें की जाती हैं*

*मिहीपुरवा के नयापुरवा गाँव में 70 भेड़ों की एक साथ मौत, इलाके में हड़कम्प*  *गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी* 

चित्र
*मिहीपुरवा के नयापुरवा गाँव में 70 भेड़ों की एक साथ मौत, इलाके में हड़कम्प*  *गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी*  मिहीपुरवा के नयापुरवा गाँव में रात को बाड़े में बंद की गई 70 भेड़ें गुरुवार को सुबह मृत पाई गईं। एक साथ भेड़ों की सामूहिक रूप से हुई मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि इस समय पशुओं की कोई बीमारी भी नहीं फैली है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का पता चल सकेगा। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।  मिहींपुरवा के नयापुरवा मजरे में कई ग्रामीण भेड़ पालन को अपना मुख्य व्यवसाय बनाए हुए हैं। जिनमें बिफई तथा खुशीराम पाल पुत्रगण अमरीका पाल अपनी लगभग 70 भेड़ों को एक साथ बाड़े में रखते थे। बुधवार की रात भेड़ पालक अपनी भेड़ों को बाड़े में बांधकर घर में सोने चले गए । गुरुवार को सुबह जब भेड़ों को चराने ले जाने के लिए बाड़े पर पहुंचे तो देखा सभी भेड़ें मरी पड़ी हैं । एक साथ इतनी भेड़ों के मरने से भेड़ पालकों का करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है। जिससे कारण भेड़ पालक रोने चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। भेड़ों की मौत के कारण ...

_**केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइलाइन जारी की 31 अगस्त तक स्कूल और कॉलेज सार्वजनिक कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेंगे बंद*_ गगनमिश्रा बयूरो चीफ 

_**केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइलाइन जारी की 31 अगस्त तक स्कूल और कॉलेज सार्वजनिक कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेंगे बंद*_ गगनमिश्रा बयूरो चीफ  5 अगस्त से जिम और योग संस्थानों को खोलने की अनुमति.. रात का कर्फ्यू हटेगा.. फिलहाल मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क खोलने की अनुमति नहीं.. सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक या धार्मिक कार्यों के लिए लोगों के जुटने की फिलहाल अनुमति नहीं.. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक फिलहाल जारी रहेगी, गृह मंत्रालय की अनुमति वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक नहीं। स्वंतत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य। कंटनेमेंट जोनों में पूर्व की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा।

नए जम्मू-कश्मीर की पहली वर्षगांठ पर विकास का जायजा लेगा मीडिया दल

चित्र
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के एक साल बाद देश का सबसे युवा केंद्र शासित प्रदेश अपनी पहली वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है। इस एक वर्ष के दौरान प्रदेश में आए सकारात्मक बदलाव की जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए आगामी दो सप्ताह में देश के विभिन्न हिस्सों से मीडिया टीमों का दौरा प्रस्तावित है। इनसे समन्वय बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पांच वरिष्ठ आईएएस अफसरों की नियुक्ति की है।  सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में अगले दो सप्ताह में मीडिया दलों के प्रस्तावित दौरे के समन्वय के लिए नोडल अधिकारी और संयुक्त नोडल अधिकारी के तौर पर निम्नलिखित अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है। इसमें प्रधान सचिव रोहित कंसल को कश्मीर और धीरज गुप्ता को जम्मू क्षेत्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।   कंसल को आईएएस अफसर सैयद आबिद रशीद और सरमद हाफिज मदद करेंगे जबकि गुप्ता की सहायता के लिए एम राजू  को संयुक्त नोडल अधिकारी बनाया गया है। पिछले साल पांच अगस्त को राज्य को संघ शासित प्रदेश में बदले जाने के बा...

काल दिनांक 30 जुलाई को युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पुर्व सांसद भागलपुर शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल जी के अवास पर उनसे मुलाकात करते हुए एवं राजनीतिक बात विचार विमर्श किये साथ उपस्थित राजद ज़िला कोषाध्यक्ष सचितानंद शर्मा नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष छत्रधारी मंडल जिला मिडिया प्रभारी प्रवीण यादव जिला सचिव संजय यादव जिला रंजीत शर्मा रिपोर्ट

चित्र
काल  दिनांक 30 जुलाई को युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पुर्व सांसद भागलपुर शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल जी के अवास पर उनसे मुलाकात करते हुए एवं राजनीतिक बात विचार विमर्श किये साथ उपस्थित राजद ज़िला कोषाध्यक्ष सचितानंद शर्मा नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष छत्रधारी मंडल जिला मिडिया प्रभारी प्रवीण यादव जिला सचिव संजय यादव जिला रंजीत शर्मा रिपोर्ट

बिहार में मॉनसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी भाग में भारी बारिश दर्ज की गई है।

चित्र
बिहार में मॉनसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी भाग में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मॉनसून की अक्षीय रेखा के पटना और वाराणसी से गुजरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनने की वजह से राज्य के दस जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की स्थिति बनी है।  साथ ही सूबे के अनेक भाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जिन जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की स्थिति  बन सकती है उनमें सारण, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, सुपौल अररिया, किशनगंज शामिल हैं। गुरुवार को शिवहर, सीतामढी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

भागलपुर [रंजीत शर्मा]। Bhagalpur Howrah Private Train : भागलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली पहली प्राइवेट के परिचालन पर अंतिम मुहर लग गई है।

चित्र
भागलपुर [रंजीत शर्मा]। Bhagalpur Howrah Private Train : भागलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली पहली प्राइवेट के परिचालन पर अंतिम मुहर लग गई है। सप्ताह में सात दिन चलने वाली ट्रेन का मेंटनेंस भागलपुर में ही होगा। ट्रेन का रखरखाव भी प्राइवेट रहेगा। कोचिंग यार्ड डिपो में अलग से पिट लाइन आवंटित की जाएगी। इस संबंध में रेलवे मंत्रालय की ओर से पूर्व रेलवे मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। भागलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली प्राइवेट ट्रेन भागलपुर रात 10 बजे पहुंचेगी और सुबह में खुलेगी। ऐसे में यार्ड में कौन सी पीट खाली रहती है। पिट लाइन विद्युतीकरण है या नहीं ऐसी कई जानकारी अगस्त तक मांगी गई है। मेंटनेंस कर्मी टूल बॉक्स सहित अन्य संसाधन भी निजी होंगे। निविदा प्रक्रिया इसी साल शुरू होगी। रिक्वेस्ट फॉर क्वॉलिफिकेशन (योग्यता/ अहर्ता) का काम सितंबर 2020 तक फाइनल करना है। मार्च 2021 में निविदा खुलेगी। इसमें संबंधित एजेंसी या कंपनियों की निविदा खुलेगी। कंपनी का बैक ग्राउंड देखा जाएगा। इसके बाद ही ट्रेन एलॉट की जाएगी।

Bhagalpur Corona Update : मायागंज अस्पताल के आइसीयू में आदमपुर के 75 वर्षीय व्यवसायी की मौत कोरोना से हो गई। वहीं जिले में 56 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें 27 शहरी क्षेत्र के हैं।

चित्र
आदमपुर निवासी बुजुर्ग को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल के आइसीयू में दो दिन पहले भर्ती किया गया था। उन्हें लगातार वेंटिलेटर पर रखा जा रहा था। सोमवार को कोरोना की जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वे पिछले एक सप्ताह से बीमार थे। सांस लेने में परेशानी हो रही थी। ऑक्सीजन का लेबल कम था। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक भगत ने कहा कि डॉक्टर उनकी स्थिति को फॉलो कर रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मरीज के इलाज को लेकर डॉक्टरों से संपर्क बनाए हुए थे। वहीं, जिले में 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें मायागंज अस्पताल के डॉक्टर, चार स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। वहीं बरहपुरा के एक जदयू नेता, मसाकचक, तिलकामांझी, इसाकचक, दीपनगर, भीखनपुर, वारसलीगंज के बच्चे और वयस्क शामिल हैं। जिले में अब तक 2392 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। 1738 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

प्रशासन से ईद रक्षाबंधन को लेकर पहले की तरह दुकाने खुलवाने की मांग

पूरनपुर ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बैठक हुई इसमें त्योहारों को देखते हुए दुकानों को खोले जाने की मांग की गई  पूर्व की तरह व्यापारियों की दुकाने खोलें को लेकर विचार विमर्श किया गया व्यापारियों ने ईद रक्षाबंधन के त्योहारों के मद्देनजर मिठाई अन्य दुकानों को शनिवार और रविवार को पूर्व की तरह दुकाने खुलवाने की प्रशासन से मांग की गई  जिससे रक्षाबंधन व ईद के त्यौहार आसानी से मनाए जाएं दुकाने बंद होने से लोगों को राखी व मिठाइयां खरीदने को इधर उधर भटकना पड़ेगा इससे काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान बैठक में हाजी लाडले दुष्यंत शुक्ला अजमेर सिंह छीना सहित कई व्यापारी नेता मौजूद रहे

*पुलिस लाइन पीलीभीत में आरक्षियों की दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ।*

चित्र
 *परबेज खान की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मंडल सहायक*     पुलिस उपमहानिरीक्षक ने परेड की सलामी ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया। पीलीभीत आज पुलिस लाइन पीलीभीत में 200 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली श्री राजेश कुमार पांडेय द्वारा परेड की सलामी ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया एवं रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित किया गया। महोदय द्वारा शारीरिक/लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरुस्कृत किया गया एवं पुलिस विभाग में उनके कर्तव्य और दायित्वों का बोध कराते हुये सेवा की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर जिला जज महोदय, जिलाधिकारी पीलीभीत श्री वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री जय प्रकाश, समस्त क्षेत्राधिकारीगण जनपद पीलीभीत, प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारीगण/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

*बिलसंडा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी की हुई हार्ट अटैक से मौत* 

चित्र
     *परबेज खान की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मंडल सहायक*    जनपद पीलीभीत। बिलसंडा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उम्र 54 वर्ष रजत सक्सेना का बुधवार को हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया शहर के निरंजन मोहल्ले में रहने वाले रजत सक्सेना 5 वर्ष से बिलसंडा ब्लॉक में तैनात थे बमरोली और करेली नगर पंचायतों का कार्य भार देखते थे रोज की तरह बुधवार को बिलसंडा अपनी कार से आ रहे थे अचानक उनकी तबीयत बीसलपुर के समीप बिगड़ गई सांस लेने में दिक्कत होने पर वह बिलसंडा पहुंचे उनके सभी साथी कर्मचारियों ने उन्हें एक निजी अस्पताल मैं भर्ती कराया जिसके चलते उन्हें वहां से सीएचसी में भर्ती कराया गया था वही उनकी मौत हो गई ग्राम पंचायत अधिकारी रजत सक्सेना की मृत्यु के बाद वीडियो पीके द्विवेदी धर्मेंद्र सिंह चौहान एडीओ ब्रह्मदेव शर्मा राम चरण प्रसाद बिलसंडा व बीसलपुर से तमाम साथी सचिव प्रधान ग्राम रोजगार सेवक व कर्मचारी बिलसंडा सीएचसी पहुंचकर शोक जताया पीलीभीत विकास भवन में भी शोक जताया गया है

*नामी-बेनामी जमीन कब्जाने बाले भू-माफ़ियायों के साथ मिलकर राजस्व अधिकारी सरकार को पहुंचा रहे जमीनी क्षति* 

चित्र
 *परबेज खान की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मंडल सहायक*  पीलीभीत। यूं तो जनपद के हरेक कोने में लोक संपत्ति पर भू-माफियाओं का अबैध कब्जा है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में भू-माफियाओं को लोक संपत्तियों पर अबैध कब्जे कराकर चुनिंदा लेखपाल करोड़ों – अरबों की अबैध संपत्ति के स्वामी बन चुके हैं। जनपद की अमरिया तहसील क्षेत्र में हरदासपुर , क्योलारा , बिरहनी , भगतनिया , मझारा , जगत , रसूला , खली नवादा और सूरजपुर सहित कई अन्य गाँव में बड़े-बड़े सिख फार्मर हैं। सूत्रों की माने तो कुछ चुनिंदा लेखपालों के बीच इन राजस्व ग्रामों को आवंटित कराने के लिए बोली लगाई जाती है। आपको यह पढ़कर आश्चर्य होगा कि आखिर इन ग्रामों में ऐसा क्या है , जिसके लिए लेखपाल बोली लगाते हैं। जी हां तो हम आपको बता दें कि यहां के बड़े-बड़े सिख फार्मर सरकारी संपत्तियों पर अबैध कब्जा करने सहित सीलिंग एक्ट की कार्यवाही से बचने के लिए अपने जीवित बुजुर्गों को मृत दर्शाकर लेखपाल के माध्यम से जमीनों की फर्जी विरासत दर्ज कराने , विदेशी लोगों के नाम की बेनामी जमीन पर अबैध कब्जा करने जैसे गोरखधंधे करते रहते हैं , जिसमे सरकार को क्षति पहुंचान...

जहर खुरान गिरोह से रहे सावधान यात्रीगण - सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक

परबेज खान की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मंडल सहायक       पीलीभीत। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, की ओर से सूचित किया जाता है कि रक्षाबन्धन व बकरीद पर्व पर कौशाम्बी बस स्टेशन से बरेली एवं पीलीभीत के लिए बड़ी संख्या में यात्री आयेगें। ऐसे समय पर जहर खुरान गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और बस के यात्रियों को अपना शिकार बना लेते है। उक्त स्थिति के दृष्टिगत कौशाम्बी बस स्टेशन से बस को प्रस्थान कराते समय निम्न कार्यवाही अवश्य करें- जब बस कौशाम्बी बस स्टेशन से चले तब यात्रियों को अवगत कराये कि यात्रीगण जहर खुरान गिरोह से सावधान रहें एवं अपरिचित व्यक्तियों एवं अपने पड़ोसी यात्रियों से कोई खाद्य पदार्थ न खाये। कौशाम्बी बस स्टेशन से जब बस चले तब बस में यात्रारत यात्रियों का फोटो ले लिया जाये, ताकि संदिग्ध व्यक्ति हो सके और आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी पुलिस चौकी या 112 डायल पुलिस गाडी को दिखाया जा सके। समस्त सावधानियों के बावजूद भी यदि कोई बस यात्री जहर खुरान का शिकार हो जाये और आपकी जानकारी में आ जाये, तब आप तत्काल बस स्टेशन प्रभारी/निकटतम अस्पताल या नजदीकी पुलिस चौकी या 112 नम्बर डायल पुलिस गाड़ी को इसकी...

।।।आभासी जीवन से सामाजिकता दरक रही है।।।

चित्र
दर्शनशास्त्र की परिभाषा के अनुसार "प्रत्येक वो वस्तु (या गुण) जो वास्तविक न होते हुये भी वास्तविक वस्तु के सभी गुणों के होने की आभास कराती है आभासी होती है।  पिछले कुछ वर्षों में दुनिया में करोड़ों लोग सोशल मीडिया की लत के शिकार हो गए हैं । हालात ऐसे हो चले हैं कि किसी भी तरह की ऑफलाइन गतिविधियों में लोगों की रुचि ही नहीं दिखती। न तो घरेलू और आपसी संबंधों में संवाद बचा है, न कार्यस्थल पर सार्थक वार्तालाप। इसकी वजह भी साफ है कि फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म से लगातार जुड़े रहने पर इंसानी दिमाग कुछ खास दिशाओं में सोच ही नहीं पाता। कभी भीड़ को कातिल बनाती अफवाहें तो कभी फर्जी तस्वीरों से किसी भी चेहरे की छवि बिगाड़ डालना। कभी किसी जीते जागते सितारे की मौत की खबर फैला देना, तो कभी स्पष्टता से विचार साझा करने वाली महिला को ट्रोल किया जाना । सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर अब ऐसा आक्रामक, अराजक और लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जो असल दुनिया के सौहार्द को छीनने और उसे रक्तरंजित करने की बड़ी वजह बन रहा है। सोशल मीडिया की लत ने इन मंचों के सार्थक इस...

*इलाके में फैल रही महामारी के चलते बिजुआ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला पंचायत इंटर कॉलेज में कैंप लगाकर किया कोरोना परीक्षण*   _गगन मिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी_ 

चित्र
*इलाके में फैल रही महामारी के चलते बिजुआ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला पंचायत इंटर कॉलेज में कैंप लगाकर किया कोरोना परीक्षण*   _गगन मिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी_   कोविड 19 स्वास्थ्य परीक्षण के लिये जिला पंचायत इंटर कॉलेज बिजुआ पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम* *आज बिजुआ कस्बे के जिला पंचायत इण्टर कालेज बिजुआ खीरी में  सीएचसी बिजुआ की स्वास्थ्य विभाग डॉ कुश जुनेजा के नेतृत्व में  विद्यालय के समस्त स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण के अन्तर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण का परीक्षण किया। स्लाइड के द्वारा प्राप्त सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयीं। जाँच में शामिल प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार मिश्रा व समस्त  शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं सोनपीपर  ग्राम प्रधान राजेश गिरि सहित अन्य लोग भी शामिल हुए।*

_भीषण बारिश बनी जान की आफत तिकुनिया क्षेत्र में आवागमन भी थक रास्तों पर राहों में पानी_   *गगन मिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी* 

चित्र
_भीषण बारिश बनी जान की आफत तिकुनिया क्षेत्र में आवागमन भी थक रास्तों पर राहों में पानी_   *गगन मिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी* *लगातार 15 घंटो से हो रही बारिश से बार्डर में बह रही मुहाना नदी उफान पर जिससे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में गंगानगर, रननगर, दारा बोझी, इंद्र नगर, सूरत नगर , जसनगर, नया पिंड,आदि गांवों में भरा पानी जिससे ग्रामिणो में भय का माहौल तथा तिकुनियां क्षेत्र के कई मार्ग भी हुए बंद। जिससे आने जाने वालो को हो रही दिक्कत।*

अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ उपभोक्ताओं में आया उबाल

चित्र
मसूरी। अघोषित विद्युत कटौती से परेशान स्थानीय लोगों ने उपखंड अधिकारी को लिखित में सूचना देते हुए शिकायत की है। कि मसूरी को शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है। स्थानीय लोगों ने एसडीओ को ज्ञापन में यह भी बताया है कि स्थानीय लोगों अप्रयोग्य समय पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि  विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ  कार्रवाई की जानी चाहिए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विद्युत संविदा कर्मचारी नॉनपेमेंट डिस्कनेक्शन के नाम पर खुलकर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसे तत्काल रोकना अति आवश्यक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ला नाली पाड़ा में लगे ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड होने के कारण समस्या बनी हुई है। इस अवसर पर नजर मोहम्मद, अफसर , ग्राम पंचायत सदस्य मुजीब उर रहमान मोहम्मद अफसर तथा आरिफ आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।        उधर एनटीपीसी रोड स्थित जाकिर कॉलोनी की टंकी के नीचे लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर पर भी 300 से अधिक केवीए का भार होने के कारण बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। एसडीओ मनोज...

2 दिन से विद्युत आपूर्ति ठप, उपभोक्ताओं में भारी रोष व्याप्त

चित्र
मसूरी। एनटीपीसी रोड स्थित जाकिर कॉलोनी में 2 दिन से विद्युत आपूर्ति नदारद है। एक ओर मसूरी एनटीपीसी रोड पर बीते दिन ट्रक पलट जाने से कई विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे। तो दूसरी ओर जाकिर कॉलोनी स्थित टंकी के नीचे रखे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत काफी समय से ओवरलोड होने के कारण बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है। क्षतिग्रस्त पोल का मरम्मत कार्य बृहस्पतिवार को देर शाम शुरू कराया गया। दुर्घटनाग्रस्त  पोल की देखभाल करने के लिए  जूनियर इंजीनियर अश्वनी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद उपभोक्ता यूनुस, जावेद व अजहरुद्दीन आदि ने बताया कि विगत  कई दिनों से  क्षेत्र में  विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। इसलिए क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता में भारी रोष व्याप्त है।       उधर जाकिर कॉलोनी स्थित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार सुबह से ही क्षतिग्रस्त हो गया था। 30 घंटों से अंधेरे में डूबे क्षेत्र वासियों ने 33/11 एचआरएम डासना पर शिकायत करने के अलावा एसडीओ मनोज शर्मा तथा ऑनलाइन भी अनेकों बार कंप्लेंट की थी। एसडीओ मनोज शर्मा का कहना है कि रात तक आपूर्ति बहाल कर...

कोरोना पाजिटिव मिलने के कारण थाना शोहरत गढ़ को किया गया सील ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 781 की रिपोर्ट आई है, इसमें 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 722 की रिपोर्ट निगेटिव रही। संक्रमितों में एसओ शोहरतगढ़ समेत आठ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल के महिला विग में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। थाने को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 700 हो गई है। 425 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 264 का इलाज चल रहा है। 24341 लोगों की जांच की जा चुकी है। 22168 की रिपोर्ट निगेटिव मिल चुकी है। मुख्यालय के कपड़ा गली में तीन, धेनसा नानकार एक, उसका ब्लाक कार्यालय परिसर में एक, लोटन ब्लाक के अमहवा में छह संक्रमित पाए गए हैं। शोहरतगढ़ के थानेदार व सीएचसी पर तैनात एलटी समेत नगर पंचायत शोहरतगढ़ में 15 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें गड़ाकुल में एक परिवार के पांच महिला समेत सात लोग शामिल है। अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। एसओ की रविवार से ही तबीयत खराब थी, नमूना जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। सीएचसी के लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित हो चुके हैं। सुभाषनगर व...

कोविड सेंटर में मरीजों को नहीं मिल पा रही सुविधाएं ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : हर कोरोना पॉजिटिव को ठीक होकर अपने घर जाने की चिंता सता रही है, लेकिन जिला अस्पताल के कोविड सेंटर महिला विग की हालत ऐसी है कि मरीज बे-मौत मर जाएंगे। डाक्टर और ड्यूटी पर लगे स्वास्थ्यकर्मी आजाद हैं। इनपर किसी का नियंत्रण नहीं है। वह मरीजों को देखने तक नहीं आ रहे। जिसकी हकीकत दो दिन के सीसीटीवी फुटेज में देखी जा सकती है। जहां 134 पॉजिटिव मरीजों का इलाज हो रहा है। अंदर के अव्यवस्था की पोल वायरल भी हो रही है। मरीजों को काढ़ा और पानी भी समय से नहीं मिल पा रहा। मरीज बदहाली के बीच यहां रहने को मजबूर हैं। उनके पास झांकने के लिए पिछले दो दिनों से न तो चिकित्सक गए और न ही मरीजों के बुखार, बीपी, शुगर की जांच ही कराई गई। एक कमरे में मरीज भर्ती हैं, वहां पानी भी भरा हुआ है। मरीजों के इलाज व देखभाल के लिए तीन चिकित्सकों सहित डेढ़ दर्जन स्टाफ की ड्यूटी स्वास्थ्य विभाग ने लगा रखा है, लेकिन कुछ की ड्यूटी सेटिग-गेटिग के चलते चल रही है। मरीजों को सुबह करीब 10 बजे नाश्ते में चाय व भुना चना दिया जा रहा है। दोपहर में चावल, दाल, रोटी और सब्जी दी जा रही है। मरीजों का कहना है कि चावल व रोटी अधपक...

यह कागज वाली सरकार सिर्फ योजनाएं बनाती है ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : सपा नेता व डुमरियागंज पूर्व वि. स. प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिकू यादव ने कहा कि यूपी में सिर्फ कागज वाली सरकार चल रही है। जो योजनाएं बनाई जाती हैं, वह जमीनी स्तर पर उतर ही नहीं पाती हैं। सरकार का दावा झूठ का पुलिदा साबित हो रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति दिनों दिन चितनीय बनती जा रही है। इटवा स्थित अलफारूक इंटर कालेज में पांच बसों को अराजक तत्वों ने फूंक दिया। वे अलफारूक स्कूल जाकर घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद पूर्व विस अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कहा कि अगर जल्द ही मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो सपा सिद्धार्थनगर इकाई बृहद आंदोलन करने पर बाध्य होगी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमील सिद्दीकी ने कहा कि बस जलाने की घटना की जितनी भी निदा की जाए, कम है। पुलिस प्रशासन मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करे। रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

आतंकी घुसपैठ कराने के लिए एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान

चित्र
आतंकी घुसपैठ कराने के लिए एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान सार नौशेरा में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठिये मारे गए  पिछले एक माह में 40 से अधिक घुसपैठ की कोशिशें पांच अगस्त को बड़े हमले की फिराक में आतंकी  कश्मीर में आतंकी संगठनों की कमर टूट चुकी है। अपनी उपस्थिति महसूस कराने के लिए वह पांच अगस्त को बड़ा हमला कर सकते हैं। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग कर रही है।  मंगलवार को उसने पुंछ, राजोरी से लेकर कुपवाड़ा तक गोलाबारी की थी। नौशेरा में उसकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया था।     पिछले एक महीने में पाकिस्तान एलओसी पर 40 से अधिक बार आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर चुका है। इस प्रयास में कई आतंकी मारे भी जा चुके हैं। पुंछ, राजोरी, कुपवाड़ा, बारामुला सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान पिछले एक महीने में 70 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है।  सूत्र बताते हैं कि सुरक्षाबलों के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तान अनुच्छेद 370 ह...

अमेठी के तिलोई तहसील के जिलापुरति अधिकारी के कार्यालय ने बँद रहता है ताला, 

चित्र
मानीय केनद्रीय मँत्ती इसमुती ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के तिलोई तहसील के तिलापुरति अधिकारी के मनमानी से लोग परेशान है एक महीने चककर लगाने के बाद नही होती है लोगो के राशन कार्ड कि फीडिग फीडिग के नाम पे गरीब व असहाय लोगो को किया जाता है परेशान शोशल मीडिया पे तो मानीय सांसद महोदया द्वारा तरह तरह के दावे किये जाते हैं लेकिन बासबिकता कुछ और ही है अमेठी के तिलोई तहसील के ज्यादातर गरीब लोगो के राशन कार्ड के युनिट कम किये गये है फिर राशन कार्ड ही काट दिया गया है गरीब परिवार रोज जिलापुरति अधिकारी के कार्यालय के लगाता है चककर लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं जिलापुरति अधिकारी सँजय सिह का मोबाइल य बँद रहता है चालु भी रहता है तो नहीं उठाते है फोन शासन प्रशासन का नही है इनको कोई भय मनमाने डग से करते है काम

क्षतिग्रस्त रोड पर पलटा ओवरलोड ट्रक, लगा लंबा जाम

चित्र
मसूरी। क्षतिग्रस्त मसूरी एनटीपीसी रोड पर पलटा ट्रक, रोड पर लगा लंबा जाम। घटना शाम 6:30 बजे की है।         निर्माणाधीन मसूरी गुलावठी रोड पर गहरे गड्ढे एवं जलभराव होने के कारण 20 टायरा ट्रक पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद चालक परिचालक को हल्की चोटें लगी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें क्षतिग्रस्त ट्रक से बाहर निकाला गया।          माल से भरे ट्रक के पलटने से 4 विद्युत खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। विद्युत केबल छतिग्रस्त होने से समूचे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।  निर्माणाधीन सड़क पर पीडब्ल्यूडी द्वारा आधा रोड बंद करके उस पर आरसीसी रोड बनाया जा रहा है। जबकि आधा साइड यातायात के लिए खुला था। आधे साइड में गहरे गड्ढे और पानी भरा होने के कारण विगत 15 दिन से लगातार यातायात जाम में फंसा रहता है। बुधवार की शाम बारिश होने से सड़क पर भारी संख्या में सड़क पर पानी जमा हो गया था। जिस कारण गहरे गड्ढों का पता नहीं चल पाया। रोड पर कई फीट गहरे गड्ढे होने के कारण ट्रक पलट गया।       माल से भरे ट्रक के पलटने से 4 विद्युत प...

ब्रेकिंग---प्रतापगढ़---

ब्रेकिंग---प्रतापगढ़--- प्रतापगढ़ में कोरोना के 38 नए केस मिलने से हड़कंप, शहर से लेकर गांव तक 38 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि, प्रतापगढ़ में कोरोना से 12 वी मौत,लखनऊ में इलाज के दौरान मौत, पट्टी के नगर गांव का रहने वाला है मृतक, नगर कोतवाली में सिपाही की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,मचा हड़कंप, संपर्क आये पुलिसकर्मी हुए क्वारंटीन, लाइफ केयर हॉस्पिटल में तीन कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, सभी को कोविड अस्पताल में कराया गया भर्ती, प्रतापगढ़ में कोरोना की संख्या पहुची 306, 174रिकवर, एक्टिव 121,मौत 12।

पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र हेतु नजदीकी सुविधा केन्द्र/साइबर कैफे पर जाकर डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट करायें

---------------   वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने कोविड-19 की आपदा को देखते हुये जनपद प्रतापगढ़ के कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों द्वारा जीवित प्रमाण पत्र नही दिया है, ऐसे पेंशनर नजदीकी सुविधा केन्द्रों/साइबर कैफे पर जीवन प्रमाण पत्र की वेबसाईट पर जाकर डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट कर प्रेषित कर सकतें है। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को न तो हार्ड कापी भरकर कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही पेंशनर्स को कोषागार में आने की आवश्यकता है। ---------------------- जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

*ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़*::--नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अंसारी नर्सिंग होम में कार्यरत दाई की रिपोर्ट आयी कोरोना

*ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़*::--नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अंसारी नर्सिंग होम में कार्यरत दाई की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव। उक्त पॉजिटिव महिला उद्यान निरीक्षक सरिता के यहां दूध देती थी। इसी तरह उद्यान विभाग कार्यालय में संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार गुप्ता निवासी प्रतापगढ़ सिटी जो डॉ. CMS PP पांडेय से इलाज कराया था। कल CMS PP पाण्डेय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से उद्यान विभाग में।  जहाँ हड़कम्प मचा है, वही स्वास्थ्य द्वारा अभी तक उद्यान विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण नही किया, जिससे विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज* सूचना जनहित में प्रेषित-

*माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज* सूचना जनहित में प्रेषित- *यू०पी० बोर्ड* द्वारा बोर्ड *परीक्षा 2021* में कक्षा 10 एवं 12 हेतु *व्यक्तिगत (Private)* आवेदन करने के लिए *एस०बी०आर० इण्टर कॉलेज , पटियाली (कासगंज)* को बनाया गया है अग्रसारण केंद्र। आवेदकर्ता *दिनाँक 5 अगस्त तक* विद्यालय अग्रसारण केंद्र से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात बिलम्ब शुल्क के साथ 16 अगस्त दोपहर तक ही आवेदन किया जा सकेगा।

*दसवीं के कक्षा के छात्र द्वारा जनता को दिया गया संदेश*  *अनेकता में एकता ब्यूरो चीफ* *सारांश अग्रवाल*

चित्र
 *धोलपुर* -  आजकल के समय में देखा जाए तो जिस विद्यार्थी की परीक्षा में ज्यादा अंक होते हैं   बो  तो बस  यही सोचता है कि मेरी कॉपी गलत चैक होई  है मेरे कम नंबर रह गए  और इसी टेंशन में लगा हुआ रहता है  और कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जो  खुश रहते हैं और इतनी परसेंटेज को एसेप्ट करके इंजॉय करते हैं और कम अंक वाले विद्यार्थी दुखी रहते है और बस और बस घर में ही रहता है घर से बाहर नहीं निकलता है क्योंकि लोग उससे कहीं यह नहीं कहें कि आपकी इतनी कम परसेंट कैसे रह गई जिसकी डर से कम अंक वाले विद्यार्थी घर से नहीं निकलते हैं और जो ज्यादा अंक वाले विद्यार्थी होते हैं बे अपने दोस्तों के साथ मिलकर के पार्टियां मनाते हैं पर आज धौलपुर में अनोखा मामला सामने आया है धौलपुर शहर के सात्विक अग्रवाल के दसवीं कक्षा बोर्ड में 40 पर्सेंट अंक आए हैं इतनी परसेंटेज में सात्विक अग्रवाल ने अपने दोस्तों को पार्टी दी पास होने की खुशी जिसको हमारे चैनल अनेकता में एकता ब्यूरो चीफ सारांश अग्रवाल ने यह सब देखा तो वह भी इस पार्टी में चले गए और उन्होंने यह सब देख कर के उस पार्टी में  भ...

*कल दिनांक 27.07.2020 को समय करीब 11:00 बजे थानाक्षेत्र फतनपुर के स्वरूप पुर नौडेरा नहर पुलिया के

चित्र
*कल दिनांक 27.07.2020 को समय करीब 11:00 बजे थानाक्षेत्र फतनपुर के स्वरूप पुर नौडेरा नहर पुलिया के पास एक महिला का शव पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो मृतका की पहचान सीमा देवी उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी अशोक कुमार नि0 स्वरूपपुर नौडेरा थाना फतनपुर के रूप में हुई, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृतका के भाई जय प्रकाश पुत्र हृदयनारायण नि0 भसोट थाना पवारा जनपद जौनपुर की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 147/20 धारा 302, 201 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*          *आज दिनांक 28.07.2020 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी फतनपुर को निर्देशित किया गया।*

*मोहम्मदी के गौरव  हत्याकांड  का  पुलिस ने किया पर्दाफाश उधारी के पैसे मांगने पर गोली मार की गई थी हत्या**  गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

बीते दिनों मोहम्मदी छेत्र में लकखा गुरुद्वारा के करीब गौरव की गोली मारकर की गई थी हत्या। जिसकी छानबीन पुलिस बहुत ही गंभीरता से कर रही थी और छानबीन के दौरान पता चला कि मामला उधारी के पैसे मांगने पर हत्या की गई थी नवागत एसपी साहब ने कड़े निर्देश जारी किए थे कि इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करके पीड़ितों को न्याय दिलाना है उनके इस निर्देश को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया  घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौरव ने नसीम को 1 लाख 20 हजार रुपये मुर्गी पालन के लिए थे, जिसमे 40 हजार रुपए नसीम ने वापस किये, बाकी 80 हजार रुपये को लेकर गौरव दबाव बना रहा था इसलिए नसीम व तमजीत ने गौरव के पीछे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपने ऊपर लगे आरोपी स्वीकार किए हैं और दोनों आरोपी पुलिस स्टडी में हैं पता आवश्यक कार्यवाही करके उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।।

लगातार हो रही बारिश से मकान गिरा,कोई हताहत नहीं।

चित्र
गंजडुंडवारा। मंगलवार आधी रात से लगातर बारिश हो रही है। बारिश के चलते कस्बे के मोहनपुर रोड पर एक मकान ढह गया। सूचना पर इलाका पुलिस ने घटना की जानकारी ली। गनीमत रही कि मकान स्वामी चार रोज पूर्व मकान बंद कर अपने गांव चले गए। जिसकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। बता दें कि मंगलवार अर्धरात्रि से शुरू हुई बारिश पूरी रात होती रही। दिन में भी बूंदाबांदी होती रही। मनोज कुमार पुत्र तुलाराम का मकान कस्बे के मोहनपुर रोड पर है। मनोज 4 रोज पूर्व परिवार सहित अपने गांव गढ़िया सनोठ चले गए। बारिश के चलते रात में किसी समय उनका मकान ढह गया। पड़ोसियों द्वारा मकान स्वामी को घटना की जानकारी दी गयी।

गाड़ियों की भिड़ंत में हुए घायलों को स्वास्थ्य केंद्र से रैफर किया।

चित्र
पटियाली गंजडुंडवारा अलीपुर दादर के बीच में आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों गाड़ियों में सवार हुए घायल होंडा सिटी किसी सहावर के व्यक्ति की थी और स्कॉर्पियो थाना गांव की थी दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी गंजडुंडवारा पहुंचाया गया मौके पर पहुंची गंजडुंडवारा पुलिस एवं पटियाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी पटियाली मौके पर पहुंचकर घायलों को बड़ा मुश्किल से गाड़ियों से निकाल कर एंबुलेंस द्वारा सीएससी गंजडुंडवारा भेजा गाड़ियों में सवार घायलों के नाम बताने वाला मौके पर कोई नहीं मिला

एसबीआई औराताल में कोरोना पाजिटिव मिलने पर SDM त्रिभुवन कुमार ने 48 घंटे के लिए बैंक को कराया बन्द ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा डुमरियागंज तथा भारतीय स्टेट बैंक औराताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर 48 घंटे के लिए बैंक को बंद करा दिया गया। बैंक का सैनिटाइजेशन करने के उपरांत पुनः बैंक खोलने का निर्देश दिया गया। और शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है ,वही बैंक कर्मी बैंक में काम कर सकेंगे। शासन का निर्देश है कि किसी सरकारी दफ्तर में या वाणिज्यिक संस्थान में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया जाता है तो 48 घंटे बंद करने के उपरांत सैंपलिंग करा कर नेगेटिव रिपोर्ट आने पर तथा सैनिटाइजेशन कर पुनःकार्यालय खुलेंगे। रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर में नई रिपोर्ट के मुताबिक 39 नए संक्रमित मिले ॥

  सिद्धार्थनगर : जनपद में आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 39 संक्रमित मिले हैं। वहीं नौगढ़ के थरौली गांव निवासी पॉजिटिव युवक की मौत हो गई।संक्रमित लोगों में से डुमरियागंज में 13, शोहरतगढ़ में 12, नौगढ़ में मृतक समेत आठ, लोटन में एक, बांसी में दो, इटवा में दो व जिले में एक महिला संक्रमित मिली है। इसका पता स्वास्थ्य महकमा अभी नहीं लग पाया है। मिली रिपोर्ट में डुमरियागंज कस्बे व औराताल भारतीय स्टेट बैंक के एक-एक कर्मी व देवरिया गांव में एक वृद्ध पॉजिटिव मिले हैं। इन सबकी सैंपलिंग 24 जुलाई को हुई थी।  डुमरियागंज क्षेत्र के पिपरा रामलाल गांव में तीन साल की मासूम समेत 10 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 50 वर्षीय महिला व उसकी 20 वर्षीय बेटी, 32 वर्षीय महिला व उसकी तीन वर्षीय मासूम बेटी, 85 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय किशोर, 50 वर्षीय महिला व उसकी 23 व 20 वर्षीय पुत्रियां पॉजिटिव मिली हैं। वहीं लोटन कस्बे का 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है। चार दिन पहले इसकी सैंपलिंग हुई थी। शोहरतगढ़ में नीबी दोहनी गांव में सात वर्षीय मासूम व उसकी मां,एक वृद्ध व उसका 14 वर्षीय पोता व एक युवक संक्रमित म...

दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : जनपद के बयारा क्षेत्र के भैसहिया चौराहे स्थित एक किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी और सामान उठा ले गए। मामले की जानकारी होने के बाद दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दुकान मालिक राजमन पाठक निवासी नगहिया किराना की दुकान चलाते हैं। देर शाम दुकान को बंद कर दिया था। देर रात चोर दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित अन्य सामान उठा ले गए। राजमन के चाचा इंद्र कुमार पाठक सुबह चाय पीने गए तो देखा शटर आधा खुला है और दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने दुकान मालिक का सूचना दी। राजमन के छोटे भाई राहुल ने भवानीगंज थाने में चोरी की तहरीर दे दी है। थानाध्यक्ष भवानीगंज रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, जांच करके कार्रवाई की जाएगी।  रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों की लापरवाही से डफरा गांव में गिर रहे घर रिपोर्ट -जयप्रकाश दीक्षित

चित्र
मंडल लखनऊ जिला सीतापुर  विकासखंड बिसवां सीतापुर के अंतर्गत ग्रामसभा उलरा डफरा गांव में पानी के निकास की व्यवस्था ना होने के कारण रास्ते के एक तरफ रामगुलाम का घर 28july को गिर गया दूसरी तरफ अरुण व नवल का घर गिरने वाला है  डफरा गांव देखने पर ग्राम प्रधान इसरार अली वह ब्लॉक अधिकारियों की जिम्मेदारियां उजागर हो जाएंगी बताते चलें कि डफरा गांव के लोग बरसात आने के पहले से प्रधान व ब्लाक अधिकारियों को पानी निकास की समस्या को लेकर कई बार अवगत करा चुके हैं इसी समस्या को लेकर एसएचओ मानपुर विनोद कुमार मिश्रा भी गांव का निरीक्षण कर चुके हैं सोचना यह है कि क्या ग्राम प्रधान इसरार अली व ब्लाक बिसवां के अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी उठा रहे हैं? जिनके घर गिर रहे हैं उनको सरकार की तरफ से दो ₹4000 घर गिरी के नाम पर दे दिए जाएंगे क्या उनका घर फिर बन जाएगा? अब देखना यह है कि शासन प्रशासन ऐसी समस्याओं के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कौन सा कदम उठाएगी

ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ थाना अंतू के बैजलपुर गांव में स्मैक और गांजा का

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़  प्रतापगढ़ थाना अंतू के बैजलपुर गांव में स्मैक और गांजा का थोक कारोबारी अनिल कुमार सिंह सन ऑफ राम लौट सिंह एक अपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति है जिसके ऊपर हरिजन एक्ट 307 308 पोस्को  एक्ट जैसे कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है जोकि प्रशासन की तरफ से कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही जिसका आक्रोश ग्रामीण एवं आसपास के लोगों में बना हुआ है जो कि कई बार ग्रामीणों ने एसपी साहब के यहां दरखास देकर उचित कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ रहा और कारोबारी अनिल कुमार सिंह धड़ल्ले से स्मैक गांजा और असला हो का कारोबार कर रहा है ग्रामीणों ने इसके विरुद्ध टॉप टेन अपराधी में शामिल करने के लिए एसपी साहब के यहां दरखास दिया   शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रतापगढ़

*चिकित्सक ने पत्रकार पर लगाया धन उगाही का झूठा आरोप पत्रकार ने प्रशासन को सूचित करके मानहानि का केस दर्ज करने की गुहार लगाई*  गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

जहां विश्व में चिकित्सकों को बहुत ही इज्जत के नजरों से देखा जाता है और उन्हें ईश्वर की संज्ञा दी जाती है ऐसे में कुछ चिकित्सक अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहे हैं एक मामले में एक पीड़ित द्वारा की गई शिकायत की खबर छापने की बात सुनकर चिकित्सक पत्रकार के पास फोन करता है और बाद में एक सोशल मीडिया ग्रुप पर ₹20000 धन उगाही की फर्जी खबर डालता है जिससे पत्रकार को के मान सम्मान को बहुत ज्यादा ठेस पहुंची है जितने भी संपर्क में उच्च अधिकारी थे वह सभी स्पष्टीकरण मांग रहे हैं एक सम्मानित पद और ब्यूरो चीफ होने के कारण पत्रकार अपने सम्मान  हानि  से बहुत ही ज्यादा डिप्रेशन में है और अपनी इस मानहानि से बहुत दुखी भी प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार कोई गलत कदम उठाने पर प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी है पत्रकार के पास उक्त संदिग्ध चिकित्सक के सारे कॉल रिकॉर्डिंग व साक्ष्य उपलब्ध है उन्हें भी प्रशासन गंभीरता से सुन कर देखें कि क्या पत्रकार ने कोई डिमांड की भी है या नहीं यह चिकित्सक बरम बाबा पर अपनी प्रैक्टिस करते हैं और इनका नाम अरुण कुमार बताया जा रहा है बाद में उन्होंने माफी ...

*ब्रेकिंग अमेठी* *बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से घर पर मनायें : एसडीएम*

चित्र
शांति कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रांत नागरिकों को सर्तकता व सुरक्षा का पाठ पढ़ाया तिलोई अमेठी,बकरीद के त्यौहार पर ईदगाह व मस्जिदों में पांच से ज्यादा लोग एक साथ नमाज अदा नही करेंगे।नमाजियों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सेनिटाइज के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।इसके अलावा खुले में कुर्बानी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इसका उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।यह बात थाना शिवरतनगंज प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिबेदी ने कही।इस मौके पर सीओ संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर डी के सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधि व सम्भ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की जूस सुसाइड की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई गगनमिश्रा।विशोक

चित्र
लखीमपुर इंजीनियर ने फांसी लगा कर आत्महत्या की  लखीमपुर खीरी। थाना कोतवाली क्षेत्र के मो शांतिनगर में इंजीनियर रिशु तिवारी 27 पुत्र राकेश तिवारी ने शाम करीब 4 बजे घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक ने अभी पढाई समाप्त की थी और जॉब की तलाश में था।

*निघासन  कोतवाली  पुलिस ने  पेश की मानवता की मिसाल दुर्घटना में घायल युवक के इलाज के लिए अपनी गाड़ी में  ले जाकर  अस्पताल में कराया भर्ती* 

चित्र
 _गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी_   निघासन पलिया स्टेट हाईवे लोनि यनपुरवा के पास हुए एक्सीडेंट की सूचना पर निघासन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची एंबुलेंस आने में देर को देखते हुए और घायल की गंभीर अवस्था  देखकर निघासन पुलिस ने खुद अपनी गाड़ी में घायल को इलाज के लिए कोतवाली क्षेत्र निघासन के निघासन पलिया स्टेट हाईवे पर कुत्ते को बचाते हुए एक्सीडेंट हो गया  जिसमें सुंदरवल के रहने वाले है फतेह अहमद पिता मन्नू साह,और इंतियाज अली पिता नफिश अहमद जो बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर पहुंची  डा यल 112 हेड कांस्टेबल शीशपाल जी और लवकुश यादव तुरंत उपचार के लिए दोनों को सीएचसी निघासन को अपनी ही गाड़ी में लेकर रवाना हुए और अस्पताल में भर्ती कराया

अमेठी  इनाम उल्ला गूर्जर को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी

चित्र
अमेठी जनपद के लोक प्रिय किसान नेता इनाम उल्ला गूर्जर को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर अमेठी के किसानों ने खुशी जाहिर की। बताते चलें कि किसान नेता इनाम उल्ला गूर्जर ने लगभग दो बर्षो मे किसान मजदूर की समस्याया को लेकर आये दिन चर्चा में बने रहते हैं।हाल में ही फैक्ट्री में क्षेत्रीय मजदूरों को काम दिलाने के लिए लगातार आन्दोलन किया। तथा एक फैक्टरी के द्वारा जल दोहन को लेकर क्षेत्र वासियों की आवाज को बुलंद किया जो अभी तक किसान नेता के रूप में पहचान बनाने में सफल रहे। जिनको भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति में जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर समसाद गूर्जर, शोहील, लतीफ,राजेश, रोहित, आदि लोगों ने बधाई दी।

भीरा थाना क्षेत्र में त्यौहारों के चलते किया गया बैठक  का आयोजन गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर. खीरी

चित्र
- पुलिस पब्लिक के बीच हुई बैठक, बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने सभी सम्मानित लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की - प्रधान लोग बोले, साहब सब जगह शांति, हमारा गांव में सब ठीक है - भाजपा नेता राजेश मिश्रा ने भी कोरोना के प्रति जागरूक किया। - चौकी प्रभारी बिजुआ विपिन कुमार , भीरा एसएसआई रामसरन पांडेय ने लोगों को बकरीद की नमाज घर मे पढ़ने की अपील की। ईदगाह में नमाज नही होगी, और कृष्ण जन्माष्टमी मन्दिर में नही मनाई जाएगी

*बैंकों में  भीड़भाड़ के चलते निघासन प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह की नई पहल चारों तरफ हो रही इस पहल की सराहना*   _गगनमिश्रा ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी_ 

निघासन  प्रभारी निरीक्षक  डीके सिंह ने  बैंक अधिकारियों  के साथ एक मीटिंग आयोजित की  और बैंक में भीड़ न हो इसलिए टोकन सुविधा करने के लिए बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि सिनेटाइज और बिना मास्क के  किसी भी ग्राहक को  अथवा  बैंक  कर्मचारी को भी न घुसने दे इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक ने बनाया बैंक और पुलिस वाट्शप ग्रुप एसबीआई मैनेजर एमए मुस्तफा, बैक आफ बडौदा राहुल सिंह, आर्यावर्त उदयवीर सिंह, ढखेरवा आर्यावर्त केबी वर्मा, इंडियन बैंक समेत क्षेत्र की सभी  बैंकों के अधिकारी  कर्मचारी मौजूद रहे।

मानसिक विक्षिप्त युवती को भेजा नारी निकेतन 

मसूरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत डसना देहात के ग्राम इंदरगढ़ी में लावारिस घूम रही लगभग 19 वर्षीय युवती को पुलिस ने नारी निकेतन में भेजा। महिला हेल्पलाइन टीम द्वारा युवती का मेडिकल परीक्षण करा कर नारी निकेतन भेज दिया गया।                   मसूरी पुलिस के अनुसार ग्राम इंदरगढ़ी में रात्रि में एक लावारिस युवती के घूमने की सूचना मिली थी। महिला कांस्टेबल द्वारा युवती से पूछताछ कराई गई। परंतु युवती अपना नाम व पता नहीं बता पाई। लावारिस रूप से मिली युवती मानसिक विक्षिप्त लग रही थी। पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी के आदेशों के बाद भी उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।

चित्र
बलिया जिले के रसड़ा स्थित नवीन कृषि मंडी में मुख्यमंत्री  और जिला अधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां जी हां आपको बता दें कि कृषि मंडी में रोज काफी भीड़ होती है हजारों की संख्या में लोग मंडी में आते हैं लेकिन मंडी समिति के तरफ से कोविड-19 से बचाव के कोई भी इंतजाम नहीं दिखे और वहां पुलिस प्रशासन का भी सिपाही नहीं नजर आया मंडी में लोगों की भीड़ इतनी थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नामुमकिन था और बहुत से लोगों के चेहरे पर माक्स भी नहीं दिखे मंडी समिति द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा से काफी खिलवाड़ हो रहा है जिसमें मंडी द्वारा नाही सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था की गई है नाही  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु दुकानों को दूर-दूर लगाया गया है ऐसे में जब हमारी न्यूज़ टीम जब मंडी कार्यालय पहुंची तो वहां पर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी नहीं नजर आया ऐसे में शासन प्रशासन पर एक सवाल खड़ा हो रहा है क्या केवल हवा हवाई ही है आदेश या जमीन पर भी कुछ आदेशों का पालन हो रहा है ऐसे में जब मंडी सचिव अमित कुमार से न्यूज़ चैनल ने फोन से बात की तो उनका जवाब संतोषजनक नहीं मिला एक तरफ जिले में...

*पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार जयदेव नन्दन बनाए गए भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ

*पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार जयदेव नन्दन बनाए गए भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष* ******************************लखनऊ---भारतीय मीडिया फाउंडेशन लखनऊ नियर मंत्री आवास स्थित प्रदेश कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिजेश पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी, संजय राय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नमन श्रीवास्तव जी के दिशा निर्देशन में जयदेव नंदन जी को यूथ विंग मंडल लखनऊ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर भारतीय मीडिया फाउंडेशन यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन को गतिशीलता प्रदान की जा रही है। जयदेव नन्दन जी को BMF यूथ विंग लखनऊ मंडल का अध्यक्ष बनाए जाने पर समस्त पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई दी है।

*बलिया मे आज मिले 46 कोरोना पॉजीटिव.कुल संक्रमित 1429*

चित्र
  *आज 38 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए, अब तक जिले में 699 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं*   बलिया। सोमवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1429 हो गई है. उधर, बैरिया तहसील क्षेत्र के रानीगंज, बैरिया, लालगंज, दोकटी और शिवनटोला के बाजारों का खुलने के समय में एसडीएम बैरिया ने आंशिक परिवर्तन किया है. इसी क्रम में जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर वापस लौटे डॉ. आरएन उपाध्याय का सोमवार को डाक्टरों ने भव्य स्वागत किया.   सोमवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 38 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए. अब तक जिले में 699 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. कुल 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. फिलहाल जिले में 714 एक्टिव केस हैं. फिलहाल जिले में 142+11 कंटेनमेंट जोन हैं. सोमवार को घोषित नए कंटेनमेंट जोन में 5 बांसडीह तहसील में, 4 सदर तहसील में और 2 रसड़ा तहसील में हैं. मंगलवार से बैरिया क्षेत्र के सभी बाजारों की दुकानें सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगी. शनिवार ...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर  फीता काटकर किया  रक्तदान शिविर का आयोजन।

चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर  फीता काटकर किया  रक्तदान शिविर का आयोजन। गंजडुंडवारा। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र गंजडुंडवारा पर कासगंज पुलिस द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीओ पटियाली गवेन्द्रपाल गौतम व कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने फीता काट कर किया। इस दौरान पटियाली सर्किल के पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सीओ गवेन्द्रपाल गौतम ने कहा कि शिविर का आयोजन एस पी सुशील कुमार घुले के निर्देशन व ए एसपी आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में किया गया। इसमें पटियाली सर्किल के पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्त दान किया।

पत्रकार समाज कल्याण समिति की ऑनलाइन मीटिंग की पदाधिकारियों

चित्र
 राज गौरव मिश्रा  सीतापुर पत्रकार समाज कल्याण समिति की ऑनलाइन मीटिंग की पदाधिकारियों  पत्रकार समाज कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष सूरजभान बघेल जी के निर्देशन में रविवार शाम 8:00 बजे से ग्रुप पर ऑनलाइन मीटिंग की गई जिसमें अध्यक्ष जी व प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे मीटिंग में बताया गया पत्रकारों पर हो रहे हैं आए दिन अत्याचार अपने चरम सीमा पर हैं जो पत्रकार समाज कल्याण समिति पत्रकारों पर किए गए अत्याचार के विरुद्ध है समिति के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा जी ने बताया आए दिन हो रहे पत्रकारों के साथ घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आपको बता दें पत्रकार समाज कल्याण समिति का 2 अगस्त 2020 को प्रथम स्थापना दिवस व समिति के संस्थापक अध्यक्ष सूरजभान बघेल जी का जन्मदिन है जिस पर सभी जिला व मंडल के पदाधिकारियों  द्वारा मिलकर केक काटकर कार्यक्रम को संपन्न करने का निर्णय लिया गया प्रदेश महासचिव अरुण सिंह आचार्य जी ने बताया कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए हर जिले में मीडिया को प्राप्त संवैधानिक अधिकार के तहत कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा पंकज बघेल जी ने बताया हर जिल...

पुलिस ने छह भगोड़े दबोचे, न्यायालय में पेश किया

चित्र
पुंछ। पुलिस की तरफ से जिले में अपराध पर रोक लगाने और मुजरिमों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को आगे बढ़ाते हुए मेंढर में छह भगोड़ों को दबोचा है। उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। दबोचे गए अपराधियों की पहचान मोहम्मद शकील निवासी मनकोट, जिसके खिलाफ मेंढर थाने में एफआईआर नंबर 28/2012 में आरपीसी की धारा 376, 366, 511, 109 में मामला दर्ज है। मोहम्मद अफतार निवासी गोल्द, जिसके खिलाफ एफआईआर नंबर 89/2014 धारा 341, 336, 427, 147 में मामला दर्ज है। मोहम्मद रियाज के खिलाफ एफआईआर नंबर 135/2011 धारा 341, 323, 506 में मामला दर्ज है। खालिक उर्फ खाकी कस्सबलाड़ी के खिलाफ एफआईआर नंबर 159/2007 धारा 452, 323, 147, 148 में मामला दर्ज है। शकीला बी निवासी सलवाह के खिलाफ एफआईआर नंबर 56/2013 धारा 323, 324 में मामला दर्ज है। मोहम्मद जुबेर निवासी छुंगा के खिलाफ एफआईआर नंबर 77/2011 में धारा 419, 420 के अंतर्गत मामला दर्ज है। सोमवार को एसडीपीओ नीरज पडयार की देखरेख में एसएचओ मंजूर कोहली ने कई जगह दबिश देकर इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद मेंढर न्यायालय में पेश किया जहां ...

ब्रेकिंग---प्रतापगढ़---

प्रतापगढ़ में कोरोना के 18 मरीज   मिलने से हड़कम्प, लालगंज एसओ राकेश भारती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, आसपुर थाने में तैनात सिपाही की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव, लालगंज कोतवाली को हॉटस्पॉट करने की तैयारी, थानेदार के संपर्क में आये अफसर भी होंगे क्वारंटीन,कई पुलिस कर्मियों की जांच जारी, कोरोना केस 265, रिकवर 154,एक्टिव 101,मौत

जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार को 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन एवं उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन घोषित किया

------------------------   जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने नगर पालिका क्षेत्र पल्टन बाजार निवासी अविनाश कुमार सिंह के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु दिनांक 12 जुलाई को इस क्षेत्र में 250 मीटर परिधि को अस्थाई रूप से सील किया था। पुनः इस हॉट स्पाट क्षेत्र ओम प्रकाश सुत भगवान दास के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत शासनादेश के अनुसार ‘‘एक से ज्यादा केस होने पर, क्लस्टर की स्थिति में 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन होगा तथा उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन भी होगा’’, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने दिनांक 24 जुलाई से अग्रिम आदेशों तक पल्टन बाजार के 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन तथा उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन घोषित किया है। ---------------------- जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 09 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात

----------------- नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में ग्राम बासूपुर साहबगंज थाना लालगंज निवासी रेखा मिश्रा, ग्राम परशुरामपुर थाना मानधाता निवासी श्रेया मिश्रा, ग्राम नगर थाना आसपुर देवसरा निवासी हरिओम, ग्राम शीतलमऊ थाना लालगंज निवासी अन्जू कोरी, ग्राम बासी अधारगंज थाना रानीगंज निवासी राकेश कुमार, ग्राम भाटीखुर्द थाना आसपुर देवसरा निवासी संतोष सिंह, ग्राम गहरी लक्ष्मणपुर थाना लालगंज निवासी कृष्ण प्रताप सिंह, किठावर स्वीट हाउस के पास कालाकांकर रोड, लालगंज थाना लालगंज निवासी राम वृक्ष यादव तथा ग्राम सांगीपुर थाना सांगीपुर निवासी शिवमोहन यादव के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु बासूपुर साहबगंज, परशुरामपुर, नगर, शीतलमऊ, बासी अधारगंज, भाटीखुर्द, गहरी लक्ष्मणपुर, किठावर स्वीट हाउस के पास कालाकांकर रोड लालगंज, सांगीपुर को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है।  जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के र...

*वार्डेन्ट पब्लिक स्कूल ने दी राहत, तीन माह की फीस माफ*  *परवेज खान की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मंडल सहायक* 

पूरनपुर:विश्व कोरोना महामारी  के कारण स्कूल के वार्डेन्ट पब्लिक स्कूल ने तीन माह शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है.स्कूल ने बताया बच्चो के माता पिता पर कोविड19 से आए आर्थिक दबाव को कम करने के लिये यह निर्णय लिया गया हैI कोविड-19 के संक्रमण को लेकर लगे लॉकडाउन के साथ अब तक सभी विद्यालय बंद हैं। छात्र- छात्राओं की पढ़ाई को लेकर ऑनलाइन क्लास भी चलाए जा रहे हैं। कामकाज बंद होने तथा आर्थिक परेशानी के कारण अभिभावकों को विद्यालय फीस जमा करने में परेशानी हो रही है। अभिभावकों की इस समस्या को देखते हुए पूरनपुर शेरपुर रोड पर  चल रहा वार्डेन्ट  पब्लिक स्कूल ने बड़ी राहत दी है। विद्यालय प्रबंधन ने लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यालय फीस नहीं लेने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रबन्धक ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन हमेशा कठिन परिस्थिति में अभिभावकों के साथ रहा है। कोविड 19 महामारी के कारण अभिभावकों के समक्ष उपजी समस्या को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने लॉकडाउन अवधि तक का कोई फीस अभिभावकों से नहीं लेने का फैसला किया है। तीन माह की फीस की माफ कर दी जनता ने ऐसे स्कूल संचालक को को धन्यवाद...

*दहेज को लेकर विवाहिता की जहर देकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को भेजा जेल ।*   *परवेज खान की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश मंडल सहायक* 

चित्र
आठ माह पहले हुई घटना के बाद अब आयी विसरा रिपोर्ट पूरनपुर-दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर की गई विवाहिता की हत्या करने के मामले में पुलिस उप निरी0 श्री गौतम सिंह ,मय हमराह कॉन्स0 सोनू कुमार, व् कॉन्स 0 जयवीर सिंह ,व् कॉन्स0धीरज मलिक ,व् म0कॉन्स0 संगीता , व् म0कॉन्स0 गीता ,ने वांछित अभियुक्त हरप्रीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह अभियुक्त तरसेम सिंह पुत्र दर्शन सिंह व अभियुक्त गुरमीत कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासीगण पूरनपुर कुरैया थाना पुरनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । कोतवाली छेत्र के गांव कुररिया निवासी हरप्रीत सिंह की पत्नी किरनदीप कौर की दहेज को लेकर 16 नवंबर 2019 को जहर देकर हत्या कर दी गयी थी ।सूचना पर पहुची पुलिस ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा था ।जिसमे उसकी हत्या का खुलासा होने पर उसका विसरा सुरक्षित कर लिया गया था ।पुलिस ने मृतक विवाहिता की माता सुखविंदर कौर की तरफ से पति हरप्रीत सिंह ,ससुर तरसेम सिंह ,सास गुरुप्रीत कौर ,देवर हरविंदर सिंह ,व ननद के खिलाफ दहेजप्रथा व हत्या का मुकदमा दर्ज किया था । पुलिस ने हरप्रीत सिंह , तरसेम सिंह, और गुरमीत कौर को गिरफ्तार कर जेल...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे