युवा समाजसेवी ने बितरण किया हजारों मास्क
औराई भदोही। जब से सरकार ने लाॅकडाऊन की घोषणा की है तब से शासन प्रशासन के साथ साथ समाजसेवी भी गरीब और असहायों को भोजन व राशन सामग्री के माध्यम से राहत पहुंचा रहे है। लेकिन जिले के औराई में एक ऐसा युवा है जो अपनी आय से गरीब और असहायों के लिए देवदूत बना है। वह युवा न कोई व्यवसायी है, न नेता है, न ही किसी बडे घराने से है लेकिन समाजसेवा की ललक ने उस युवा को औराई क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। वह युवा है संदीप शुक्ला जो औराई थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के निवासी है। संदीप शुक्ला लाॅक डाऊन होने के बाद से कोरोनावायरस से बचाव के लिए आज अपने गांव में हजारों मास्क लोगों में डोर टू डोर जाकर बितरित किया। समाजसेवी संदीप शुक्ला ने सभी लोगों से अपील किया है कि आप सब सोशल डिस्टेंस व लाक डाउन का पालन करें। संदीप शुक्ला के इस कार्य की पूरे औराई क्षेत्र के भवानीपुर गांव में चर्चा है। और संदीप शुक्ला ने अपने प्रयास से गरीब और असहायों के लिए देवदूत बन कर सामने आ रहें है। समाजसेवी संदीप शुक्ला इस संकट की घडी में अपने सामाजिक कार्यों से काफी खुश है।
संदीप शुक्ला ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है जो वह जरूरतमंद लोगो के काम आ रहे है। संदीप शुक्ला ने कहा कि भविष्य में भी हमेशा वह गरीब और असहायों के मदद में यथासंभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।