ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल मौके पर ग्रामीणों द्वारा घायल युवक को ले जाया गया अस्पताल
जनपद सीतापुर विकासखंड बिसवां थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बन्नी खरैला में आज सुबह करीब 9:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मार देने से बाइक सवार घायल हुआ है
बताते चलें बन्नी के पास हीरा भट्टे के सामने मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली चालक वकील निवासी ग्राम कल्हापुर जो अपनी पिपरमेंट पराई हेतु ट्राली पर ले गया था टंकी से वापस अपने गांव ग्राम कल्हापुर जा रहे थे अचानक हीरा भट्टे के सामने मोड़ पर बाइक सवार विजय पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम बुढानपुर ग्राम सभा अलावलपुर थाना खैराबाद तहसील सीतापुर के रहने वाले हैं यहां भुडकुडी गांव में कुत्ता झाड़ने वाले मजार पर आया हुआ था भुडकुडी गांव से अपने गांव बुढानपुर वापस सो जा रहा था हीरापुर भट्टे के पास मोड़ पर अचानक से ट्रैक्टर ट्राली आ गई रोड के किनारे कीचड़ होने पर बाइक सवार विजय कुमार ने ब्रेक मारने से बाइक की पहिया फिसल जाने से ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मैं आकर गिर गया और काफी छोटे आने की वजह से वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बन्नी मेडिकल पर उठा कर लाया गया बन्नी मेडिकल पर उपचार हुआ ट्रैक्टर ट्राली मालिक वकील आ कर विजय कुमार की हालत देखकर उपचार में सारा खर्च भुगतान करने के लिए विजय के पिता से बात किया और उपचार का सारा खर्च रुपया उनको दिया और आगे जो खर्च आने पर जख्मी ,विजय कुमार लिए सहमत हैं
रिपोर्ट सीतापुर:-
मनोज कुमार सीनियर रिपोर्टर सीतापुर