शिक्षक संकुल को शिक्षा विभाग ने कार्य करने के टिप्स दिए
गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के निर्देश पर एआरपी द्वारा चयनित किए गए शिक्षक संकुल का उन्मुखीकरण कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। मुरादनगर ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल के निर्देशन में संचालित इस कार्यक्रम का संचालन एसआरजी देवांकुर भारद्वाज ने किया। एसआरजी विनीता त्यागी ने मिशन के लक्ष्यों को अवगत कराया। एआरपी रेणु चौहान, रेनू चौधरी तथा नमिता गौतम ने संकुल शिक्षकों को भविष्य की कार्य नीति पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा की अवधारणा, महत्व व क्रियान्वयन के दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। संकुल शिक्षक का मुख्य उद्देश्य समस्त सूचनाओं को विभाग तक समय पर पहुंचाना है। साथ ही उपचारात्मक प्रशिक्षण को समय पर पूरा करना है। इस अवसर पर रश्मि त्यागी, कैलाश, आवृत्ति अग्रवाल, रिचा सिंह, अजीमुद्दीन, अंजली, पुष्पांजलि, कुसुम त्यागी, अटल शर्मा व सुधीर त्यागी आदि भी उपस्थित रहे।