शिक्षक भर्ती व पशुधन घोटाले, चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र में कब्जा, डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के अन्तर्गत गोला में मौन धरना दिया गया
, जिसे पुलिस ने जबरदस्ती खत्म करते हुए धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। धरना श्री शुभम अग्निहोत्री और श्री विपुल गुप्ता की अगुआयी में किया गया जिसमें उनके अलावा दिलशाद खान, बालगोविंद वर्मा, अजीत जैन, अहद पठान, राजू शाह, मुश्ताक़ इद्रिसी, शफ़ी आगा, रजा इमदद, सतेन्द्र कुमार आदि लोगों शामिल रहे!!