रोडवेज बस की टक्कर से शव वाहन चालक समेत तीन घायल तिलोईरायबरेली)
रोडवेज बस की टक्कर से शव वाहन चालक समेत तीन घायल
तिलोईरायबरेली)
थाना शिवरतनगंज की रिपोर्ट पुलिस चौकी इन्हौना अंतर्गत लखनऊ सुल्तानपुर राजमार्ग पर लखनऊ से शव लेकर सुल्तानपुर जा रहे शव वाहन की एक रोडवेज बस से टक्कर हो गई जिससे शव वाहन चालक समेत तीन लोग घायल गए ।घायलों को पुलिस की मदद से पीएच सी में भर्ती कराया गया जहाँ चालक की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे लखनऊ सुल्तानपुर पर चिलौली गांव के समीप बुधवार सुबह लगभग दस बजे के करीब लखनऊ से सुल्तानपुर शव लेकर जा रहीं शव वाहन को राग साइड पटरी पर जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी टक्कर से शव वाहन चालक परशुराम निवासी परसौना जिला श्रावस्ती महावीर प्रसाद निवासी थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर व मुकेश कुमार निवासी इस्लामगंज जिला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएससी इन्हौना में भर्ती कराया जहां चालक परशुराम की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद शव उनके रिश्तेदारों को दूसरी गाड़ी की मदद से सुल्तानपुर के लिए रवाना किया गया ।घटना के बाद रोडवेज चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गए मामले में चौकी प्रभारी हरदेव बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।