रेलवे रोड बम्बा की पुलिया पर लगा रहता है जाम, पुलिस की ड्यूटी होनी चाहिए अनिवार्य।
रेलवे रोड बम्बा की पुलिया पर लगा रहता है जाम, पुलिस की ड्यूटी होनी चाहिए अनिवार्य।
गंजडुंडवारा( अनिल राठौर)शहर के मुख्य बाजार राजा राम चौराहा टीन बाजार रेलवे रोड व हनुमान गढ़ी चौराहा पर भीषण जाम लग जाता है । चार पहिया गाड़ी, ट्रैक्टर, बाइक, ई-रिक्शा चल रहे हैं इन सभी ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी हैं। व्यक्ति एक दूसरे से चिपक चिपक कर निकल रहे है।पुलिस प्रतिदिन बाइक सवारों व बिना मास्क वालों पर सख्ती करती है और चालान भी काट रही है। जबकि प्रशासन यह कह रहा है कि ऐसे बाजारों में भारी वाहन चार पहिया वाहनों की बाजार पर वेरीकेट लगाकर सिपाही व होमगार्ड्स तैनात कर दिया है कि कोई भी वाहन अंदर प्रवेश नही करेगा तो यह कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ई- रिक्शा बाजारों में कैसे प्रवेश कर रहे हैं। इसके लिये पुलिस को एसे वाहनो पर सख्ती करनी चाहिए जिससे जाम के हालात उत्पन्न न हो सके और लाकडाउन के प्रोटोकॉल के मानकों का पालन हो सके जबकि जिलाधिकारी सीपी सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले निरंतर जिले का भ्रमण कर रहे हैं फिर भी आम जनता नियमों के पालन में लापरवाही बरत रही है।