फुरसतगंज बृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या
फुरसतगंज बृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के हिमांचलपुर मजरे जमालपुर रामपुर गांव में 60 वर्षीय किसान हरिद्वार पुत्र सूरज की गला रेत कर हुई हत्या लगातार हो रही वारदातों से क्षेत्र में दहसत का माहौल।
मृतक के बेटी विनीता ने बताया कि मैं और पिता जी घर के बाहर सो रहे थे रात लगभग 1 से 2 के बीच कुछ आवाज आई और मैं झझक कर जगी तो 1 आदमी पिता जी के पास था। उसे देखते ही म चोर चोर चिल्लाई इतने में वह भाग निकला । और जब मैंने पिता जी को जगाना चाहा तो देखा कि उनका गला किसी धार दार हथियार से काटा गया था। देखते देखते ही गांव के लीग एकत्र हो गए परंतु हत्यारा भागने में सफल रहा।
इस मामले में प्रभारी फुरसतगंज प्रेमचंद सिंह ने बताया कि रात्रि दबिस देकर जब मैं अपनी टीम के साथ वापस आ रहा था तो देखा कि रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग पर हिमांचल पुर के पास रात्रि में काफी लोग एकत्र है। जिनके हांथो में लाठियां भी थी। जब गाड़ी रोक कर जानना चाहा तो पता चला कि किसी अज्ञात ने हरीद्वार यादव उम्र 60 वर्ष की हत्या कर दी।