कोरोना सेम्पिल की जांच रिपोर्ट 5 दिन के बाद प्राप्त कर लें-सीएमओ


कासगंज: मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने पुनः सूचित किया है कि कोविड-19 के अंतर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज में जिन व्यक्तियों ने कोविड-19 कोरोना वायरस की जांच कराई है। ऐसे व्यक्ति अपनी जांच रिपोर्ट हेतु दिये गये सैम्पिल की तिथि से 05 दिन के पष्चात प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक संयुक्त जिला चिकित्सालय, कासगंज के हेल्प डेस्क मोबा0 नं0 8218608081 अथवा मोबा0 नं0 8218100226 पर संपर्क कर जांच रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
                            ----------
माॅटी कला के उद्यमियों/शिल्पियों को 10 लाख रू0 के ऋण पर मिलेगा 25 प्रतिषत अनुदान।
कासगंज: मुख्यमंत्री माॅटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत माॅटी कला एवं माॅटी शिल्प कला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजनांतर्गत परियोजना लागत 10 लाख    रू0 तक बैंकों के माध्यम से आयु 18 से 55 वर्ष के अभ्यर्थियों को टर्मलोन पूंजीगत ऋण धनराषि पर 25 प्रतिषत अनुदान मार्जिन मनी के रूप में दिये जाने का प्राविधान है।
         जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उद्यम संचालित करने हेतु ऋण लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऋण आवेदन पत्र आवष्यक प्रपत्रों सहित 29 जून 2020 तक विकास भवन के कक्ष सं0 25 में स्थित कार्यालय में जमा कर दें।
                            
सहावर में मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन शिविर 03 जुलाई को।
कासगंज: उपजिलाधिकारी सहावर ने बताया कि तहसील सहावर के ग्राम चंदाव, बोडा नगरिया, कुंवरपुर, रारा, गढ़का, कछेला शेरपुर, नर्रई, वायली, ददवारा, अल्लीपुर, महदवा, सरसई नरू, जखा, गेंदूपुरा गोवर्धन, भरतपुर, बनूपुर बक्कालान, भिलौली, थराचीथरा, यादगारपुर, जारई, चैपारा, अर्जुनपुर कदीम, कौंधा, गेंदूपुरा पदम सिंह ग्राम सभाओं में स्थित अवषेष तालाबों के 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन षिविर का आयोजन 03 जुलाई, 2020 को प्रातः 10 बजे से तहसील सभागार सहावर में किया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथि एवं समय पर षिविर में उपस्थित होकर लाभ उठायें। अधिक जानकारी के लिये तहसीलदार सहावर अथवा मत्स्य निरीक्षक से संपर्क करें।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स