*घर में बनी चाय पीने से पांच लोगों की बिगड़ी हालत, मचा हड़कंप *
पीलीभीत। जनपद की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलंदरपुर के रहने वाले यशपाल के घर उनके साडू की लड़की रूबी आई हुई थी। गुरुवार दोपहर यशपाल के घर में चाय बनी। इस चाय को रूबी, यशपाल, कृष, मोहित और मिथिलेश ने पी। चाय पीने कुछ देर बाद ही सभी की हालत बिगड़ने लगी एक-एक कर सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गए। इससे हड़कंप मच गया सभी को गंभीर हालत में पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया इस दौरान मिथिलेश कृष और मोहित की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि किशोरी रूबी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कर लिया गया। यशपाल के परिजनों ने बताया कि उनके घर में चाय के लिए दूध गांव से ही खरीद कर लाया जाता है। गुरुवार को गांव के दूसरे घर से लाए गए दूध चाय बनाई गई थी।