गाजियाबाद की मंतशा ने हाईस्कूल और प्रियास ने इंटर में किया ज़िला टॉप
मसूरी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का नतीजा आज घोषित कर दिया गया है। परिषद के परीक्षा नतीजों के अनुसार गाजियाबाद जिले में मंतशा ने हाईस्कूल में जिला टॉप किया वहीं प्रियास सरोलिया ने इंटरमीडिएट में जिले में प्रथम स्थान पाया है। मंतशा ने जहांं हाईस्कूल में 93.17 प्रतिशत हासिल किए हैं वहीं प्रियास ने इंटरमीडिएट में 87.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है।
मंतशा महर्षि दयानंद विद्यालय इंटर कॉलेज गोविंदपुरम गाजियाबाद की छात्रा हैं। इनके पिता शाहिद अली डासना वार्ड नंबर 11 में वाशरमैन हैं। सिर्फ मंतशा ही नहीं उनके बड़े भाई साहिल जो इंटर के छात्र हैं ने जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। वह भी मंतशा के ही कॉलेज में पढ़ते हैं। एक गरीब धोबी के होनहार बच्चों द्वारा कामयाबी और शिक्षा की नई ऊंचाइयां छूने की उम्मीद को लेकर क्षेत्रवासी गौरवान्वित हैं। कस्बा वासियों ने शाहिद अली के घर पर जाकर बच्चों की कामयाबी के लिए उनको मुबारकबाद दी। डासना चेयरमैन पति हाजी आरिफ ने कहा कि इन बच्चों ने कस्बे का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इनके पिता को अपने दोनों ही बच्चों पर गर्व है।
उधर इंटरमीडिएट में जिला टॉप करने वाले प्रियास ने दसवीं में भी जिला टॉप किया था। उनके पिता दर्जी हैं और कपड़ों की सिलाई करके घर का खर्च चलाते हैं। उन्हें अपने होनहार बेटे पर गर्व है और वह चाहते हैं कि आगे भी प्रियास ऐसे ही नई ऊंचाइयां छूते रहें।
पड़ोसी जिले बुलंदशहर में भी सोया बैतूल ने 90.83 प्रतिशत नंबर हासिल करके जिला टॉप किया है। कुल मिलाकर इस बार भी बेटियों ने ही बाजी मारी है।