*धोलपुर जिले में 10 बी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई* *गई* *अनेकता में एकता न्यूज़ ब्यूरो चीफ सारांश अग्रवाल*
प्रेस नोट
धोलपुर - आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा उच्च माध्यमिक एवम् माध्यमिक परीक्षाओं का आयोजन 18/6/2020 से किया जा रहा है ,आज माध्यमिक परीक्षा गणित विषय का अंतिम पेपर हुआ, पेपर शांतिप्रिया , सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा संपन्न हुई श्री बृजेंद्र सिंह राजपूत केंद्र अधीक्षक एवं उप केंद्र अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह लोधी एवं परीक्षा प्रभारी दिनेश सिकरवार एवम् समस्त बीक्षक गणों एवं सभी धौलपुर जिले के अभिभावकों तथा छात्रों का पूर्ण सहयोग रहा जिन्होंने जिन्होंने ने कोरोना महामारी की इस घड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग ,फेस मास्क तथा सैनिटाइजिंग व ब्याबस्थाओ में पूर्ण सहयोग किया ,आज परीक्षा केंद्र पर 633 माध्यमिक परीक्षा तथा 38 माध्यमिक प्रवेशिका परीक्षा में नामांकित छात्रों में से माध्यमिक परीक्षा में 616 एवं प्रवेशिका परीक्षा में 36 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ,अंत में केंद्राधीक्षक राजपूत जी ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों तथा परीक्षार्थियों धन्यवाद ,साधुवाद प्रकट करते हुए अपील की गई की इस कॉरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग ,फेस मास्क लगाकर ही घर से निकले, अपने हाथों को बार-बार किसी भी प्रकार के साबुन से 20 सेकंड तक ,किसी वस्तु को छूने के बाद घर में प्रवेश करने से पहले हाथ साफ करें, अपने हाथों को मुंह से ,नाक से एवं कानों से स्पर्श न करें ,खुद समझें एवं पड़ोसियों तथा अपने मित्रों एवं जन समुदाय को कोरोना महामारी से बचने हेतु समझाइश करें तभी हम सभी एक साथ एकजुट होकर इस कोरोना जैसे वायरस को देश से भगा सकते हैं धन्यवाद