धौलपुर सर्किट हाउस में मीडिया को जानकारी देते कुलपति धाकरे तथा विधायक रोहित बौहरा।


धौलपुर सर्किट हाउस में मीडिया को जानकारी देते कुलपति धाकरे

बृज विवि द्वारा छात्रहित को सर्वाेच्च प्राथमिकता : धाकरे
धौलपुर में शुरू होगा विवि का सेटेलाईट आफिस,कुलपति ने किया धौलपुर के
कालेजों का निरीक्षण
धौलपुर। महराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर के एस धाकरे शुक्रवार को धौलपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने धौलपुर जिले
के विभिन्न राजकीय कालेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रोफेसर धाकरे ने
कहा कि बृज विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में छात्रहित सर्वाेपरि है।
इसी तथ्य को ध्यान को रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना संकट काल में
सेफ केंपस टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स छात्रहित को
ध्यान में रखते हुए एक विशेष एसओपी तैयार करेगी,जिससे छात्रों को किसी भी
प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले के
छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए धौलपुर में विश्वविद्यालय का
सैटेलाईट आफिस खोला जाएगा। इस आफिस में सप्ताह के एक दिन उप/सहायक
रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी बैठकर छात्रों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका
मौके पर ही समाधान करेगा। इस दौरान राजाखेडा विधायक तथा महाराजा सूरजमल
बृज विश्वविद्यालय के प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य रोहित बौहरा ने कहा
कि उन्होंने धौलपुर के छात्रों के हित को देखते हुए धौलपुर जिला मुख्यालय
पर विश्वविद्यालय का सैटेलाईट आफिस खोलने का आग्रह किया था। विश्विद्यालय
द्वारा इस आग्रह को स्वीकर किया गया है,जिसके लिए उनका आभार। बौहरा ने
कहा कि विश्वविद्यालय की अगली प्रबंधकीसय बैठक में पीजी कालेज की
छात्राओं के लिए भी बस की व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में विश्वविद्यालय प्रशासन डिजीटल
माध्यम को बढावा दे। इसके लिए  विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित में जो भी
कद उठाएगा,राज्य सरकार के स्तर से वह स्वंय इन निर्णयों को क्रियान्वित
कराने के लिए पूरे प्रयास करेंगे। इस मौके पर महाराजा सूरजमल
विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डा.अरुण पांडेय,सहायक कुल सचिव प्रशांत कुमार,धौलपुर पीजी कालेज के युवा समन्वयक डा. एसके जैन, महारानी कालेज के
प्राचार्य डा. केके गुप्ता तथा निजी सचिव मोहन स्वरूप चतुर्वेदी सहित
अन्य मौजूद रहे।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स