आस्था वेलफेयर संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित।
गाजियाबाद, ऐसा पब्लिक स्कूल मसूरी गाजियाबाद के सभागार में
राष्ट्रीय सामाजिक संस्था आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। गया। इस अवसर पर सम्मान पाने वालों में क्षेत्र के कई पत्रकार समाजसेवी और चिकित्सक तथा शिक्षक बताए गए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था आस्था वेलफेयर सोसाइटी कोरोनावायरस को खत्म करने की लड़ाई में लोक डाउन के चलते लोगों की किसी भी प्रकार से सहायता करने वाले लोगों को सम्मानित करने का एक कार्यक्रम बनाया है, जिसके तहत आज शिक्षा के क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में और पत्रकारिता के क्षेत्र में लोक डाउन के दौरान उल्लेखनीय योगदान के लिए लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना साजिद ने बताया कि हमारी संस्था महामारी कोरोनावायरस के चलते देश में लोग डाउन के दौरान समाज के दबे कुचले और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित करने का काम इसलिए शुरू किया है ताकि इन्हें देख कर के दूसरे लोग भी धर्म जाति की भावनाओं से ऊपर उठकर जरूरतमंदों लोगों की भलाई के लिए सामने आए। इससे देश में आपसी सद्भाव, प्यार मोहब्बत और एकता को बल मिलेगा और लोग आपसी द्वेष मनमुटाव को दूर कर देश की एकता अखंडता भाईचारे के साथ-साथ गरीबों पिछड़ों दलितों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।
संस्था के राष्ट्रीय सचिव आबशार हुसैन ने इस मौके पर सम्मान पाने वाले सभी लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आप लोगों के निशुल्क तथा निस्वार्थ सेवा भाव को देखते हुए हमारी संस्था ने आप जैसे तमाम भाइयों को सम्मानित करने का फैसला लिया है, और सम्मान का यह सिलसिला रुकेगा नहीं बल्कि निरंतर आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर मौजूद पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आवाहन किया कि जिस तरह से कोरोना से मुकाबले के दौरान उन्होंने अपने अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना समाज और सरकार के बीच में सामंजस्य बनाने और इस बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने में समाज को जागृत करने का काम किया ।वह सराहनीय है, उम्मीद है कि वह आगे भी अपनी लेखनी के माध्यम से इसी प्रकार बिना भेदभाव और निस्वार्थ भाव के अपने दायित्वों का निर्वाह करते रहेंगे, यही पत्रकारिता का मूल मंत्र है जिस पर हमें गर्व है और हम चाहते हैं आपका सहयोग समाज और सरकार को इसी तरह मिलता रहे इसे देश और समाज दोनों का लाभ होगा।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा मीडिया प्रभारी ए एम ई लाइव न्यूज़ चैनल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद अहमद तेली ने सम्मान पाने वाले तमाम योद्धाओं को अच्छे और शानदार प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आपने जिस प्रकार आज संकट की इस घड़ी में देश के गरीबों पिछड़ों और बेसहारों की मदद की है उसको यह समाज और देश हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम के दौरान जनपद गाजियाबाद के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष समसुद्दीन जो कि आयशा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर भी है उन्होंने भी विश्वास व्यक्त किया तथा मौजूद सभी लोगों को विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी हमें आपके द्वारा सौंपी गई है उसका ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन किया जाएगा। संस्था के मूल सिद्धांतों और नीतियों को आगे बढ़ाते हुए देश और राष्ट्र की उन्नति के लिए हम सब लोग मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर अनेकों गणमान्य व्यक्ति क्षेत्र के बुद्धिजीवी नागरिक शिक्षक शिक्षक पत्रकार आदि मौजूद थे । उल्लेखनीय है इस अवसर पर आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर फरीद तो शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आयशा पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर समसुद्दीन साहब को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में अनेकता में एकता समाचार पत्र एवं ए एम ई लाइव न्यूज़ चैनल से हाजी असलम चौधरी को तथा गाजियाबाद से प्रकाशित दैनिक जैन सागर टुडे के मसूरी थाना क्षेत्र के प्रतिनिधि उस्मान चौधरी तथा ए एम ई लाईव न्यूज़ चैनल से ही डासना न्यूज़ रूम प्रभारी तथा समाजसेवी साबिर अली को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।