तिलोई अमेठी शासन बदला, सत्ता बदली फिर भी नहीं बदले हालात
अमेठी। चेहरे बदले, लेकिन चरित्र नहीं बदले। सरकार बदल गई, लेकिन न तो समस्याएं बदलीं और न ही व्यवस्थाएं। आज भी आम जनता उन्हीं जरूरतों के लिए जूझ रही है, जिनके लिए बीते दिनों उसने सत्ता बदली थी। चुनाव के दौरान किए गए लोक लुभावन वादे आज झूठे साबित हो रहे हैं। जिस विश्वास के साथ जनता ने नए हांथों में बागडोर दी थी आज वही विश्वास खो रहा है। हम बात कर रहे हैं बीजेपी के चुनावी वादे की। बीजेपी ने यूपी की सड़कों को बीते वर्षों 15 जून तक गड्ढामुक्त करने का वादा किया था। सरकार को तीन साल हो रहे हैं, लेकिन स्थिति आज भी जस की तस है। विकासखंड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्रामसभा बहादुरपुर के गांव पकरी जाने वाले संपर्क मार्ग का हाल ऐसा है की दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आजादी के बाद हल्की बारिश में भी कीचड़ से होकर गुजरना होता है। ग्रामवासियों ने कहा विकासखंड कार्यालय बहादुरपुर में वीडियो को ज्ञापन देकर मुख्य मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए अनुरोध किया है। ग्रामीणों में राम जी वर्मा, भगौती, आजम, बाबूलाल, धनंजय, रमेश, लालबाबू, मनोज कुमार, राकेश सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि गांव पूरे इब्राहिम, पकरी, बे...