संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तिलोई अमेठी शासन बदला, सत्ता बदली फिर भी नहीं बदले हालात

चित्र
अमेठी। चेहरे बदले, लेकिन चरित्र नहीं बदले। सरकार बदल गई, लेकिन न तो समस्याएं बदलीं और न ही व्यवस्थाएं। आज भी आम जनता उन्हीं जरूरतों के लिए जूझ रही है, जिनके लिए बीते दिनों उसने सत्ता बदली थी। चुनाव के दौरान किए गए लोक लुभावन वादे आज झूठे साबित हो रहे हैं। जिस विश्वास के साथ जनता ने नए हांथों में बागडोर दी थी आज वही विश्वास खो रहा है। हम बात कर रहे हैं बीजेपी के चुनावी वादे की। बीजेपी ने यूपी की सड़कों को बीते वर्षों 15 जून तक गड्ढामुक्त करने का वादा किया था। सरकार को तीन साल हो रहे हैं, लेकिन स्थिति आज भी जस की तस है। विकासखंड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्रामसभा बहादुरपुर के गांव पकरी जाने वाले संपर्क मार्ग का हाल ऐसा है की दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आजादी के बाद हल्की बारिश में भी कीचड़ से होकर गुजरना होता है। ग्रामवासियों ने कहा विकासखंड कार्यालय बहादुरपुर में वीडियो को ज्ञापन देकर मुख्य मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए अनुरोध किया है। ग्रामीणों में राम जी वर्मा, भगौती, आजम, बाबूलाल, धनंजय, रमेश,  लालबाबू, मनोज कुमार, राकेश सहित सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि गांव पूरे इब्राहिम, पकरी, बे...

चोर मोबाइल की चोरी कर भागे

चित्र
 *अनेकता में एकता न्यूज़ सारांश अग्रवाल ब्यूरो चीफ*   *धोलपुर* -आज दिनांक 30/6/20 दिन मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से छीना मोबाइल फोन पीड़ित अमित सक्सेना $% अशोक सक्सेना निवासी गंज पुराना शहर टाउन चौकी के पास जो कि जिला अस्पताल में कार्यरत है। जो कि करीब 2 बजे अपनी ड्यूटी से घर की ओर आ रहा था तभी एक बाइक सवार होकर एक अज्ञात नोगज के पास हॉस्पिटल रोड़ पर  ब्यक्ति पीछे से आया और हाथ मे से फोन को छीन कर भाग निकला पीड़ित ने काफी शोर मचाया पर मोबाइल चोर हाथ नही लगा उसका पीछा काफी दूर तक तलाश किया गया पर कुछ  भी हाथ नही लगा फिर पीड़ित ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

पति - पत्नी दोनों को किया सम्मानित

चित्र
डुंगरवा - जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक३०/६/२०२०को ग्राम पंचायत डूंगरवा के सभी कोरोना वोरियर्स का अभिनंदन और सम्मान समारोह का आयोजन ठीक १०.३०बजे रा.मा.विद्यालय डूंगरवा में किया गया। जिसमे पीईईओ प्रभारी श्री मोहनलाल बिश्नोई द्वारा राजस्व गांव डूंगरवा में आने वाले सभी कोरोना वोरियर्स यथा शिक्षक गण, राजस्व, पंचायती राज, चिकित्सा विभाग, आंगनवाङी विभाग, को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया ।इसमे मुख्यतः श्री प्रेमाराम बिष्नोई तथा उनकी पत्नी श्रीमती पपु देवी बिश्नोई को कोरोना काल मे उत्क्रष्ट सेवा देने पर पति पत्नी दोनों को ही सम्मानित किया गया। जिसमे स्कूल के प्रधानाध्यापक केराराम बिश्नोई, जगदीश कड़वासरा, ,अरविन्द बिश्नोई  पटवारी अन्नाराम,बीडियो श्री नवल सिंह राठौड़ , तथा अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।  पीईईओ श्री मोहनलाल बिश्नोई के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत वाङानया (वाङानया और जाणियों की ढाणी) के सभी विभागों के कोरोना वोरियर्स का बहुमान समारोह आगामी दिनों में बहुत जल्दी किया जाऐगा ।🙏🏻

108 व 102 एम्बुलेंस कर्मियों के श्रमिको के हित में प्रमुख मांग पत्र लिख दिया ज्ञापन

चित्र
जनपद फतेहपुर *108 व 102 एम्बुलेंस कर्मियों के श्रमिको के हित में प्रमुख मांग पत्र लिख दिया ज्ञापन*  यूनियन निम्नवत श्रमिकों के हित में मांग पत्र प्रस्तुत करती है- 1.  यह की एंबुलेंस 108 102 एलएस पर कार्यरत ई.एम.टी. व पायलट कुशल श्रेणी के कर्मचारी हैं जिनका वेतनमान न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अंतर्गत 7085.00 रुपए शासन द्वारा निर्धारित है, जबकि कंपनी रु0 6500/- मासिक मूल वेतन दे रही है, अन्तर समाप्त करते हुए 7085/- मासिक वेतनमान दिया जाए तथा 3542.50 पैसे परिवर्तनीय महंगाई भत्ता देय होता है जो कुल रुपया 10627.50 पैसा मासिक होता है, कंपनी द्वारा न तो निर्धारित मूल वेतन दिया जा रहा है और परिवर्तनीय महंगाई भत्ता दिया ही नहीं जा रहा है। एच.आर.ए. के रूप में मात्र रु0 1000/- दिया जा रहा है, जबकि वर्तमान में इतनी महंगाई बढ़ गई है की कहीं भी रु0 1000/- में किराए पर रूम नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में पायलट ई.एम.टी. को एच.आर.ए. रुपया 3000/- मासिक दिया जाए और अटेंडेंस इंसेंटिव के रूप में रु0 200/- रुपया मासिक दिया जा रहा है उसे उपस्थिति के हिसाब से पर डे रु0 100/- किया जाए एवं शिफ्ट स्प्रे...

पत्रकारिता क्या है?

चित्र
*एके बिंदुसार संस्थापक भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं वाइस प्रेसिडेंट वर्ल्ड मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस* ‘पत्रकारिता’ समाज का एक ऐसा दर्पण है जिसमें समाज में घटित समस्त घटनाओं को देखा जा सकता है। यदि यह दर्पण धुमिल हो जाय या धुमिल होने की स्थिति में हो तो इसे सरंक्षित करने या साफ रखने की जिम्मेदारी केवल इससे जुड़े लोगों की ही नहीं है, अपितु समाज के बुद्धीजीवी वर्ग और चिन्तनशील लोगों की भी है। आज यह समतल (समान परिदृश्य वाला) दर्पण इतना धुमिल हो चुका है कि समाज में हकीकत में हो कुछ और रहा है और इसमें दिख कुछ और रहा है। यह उतल-अवतल दर्पण में परिवर्तित हो चुका है। यह इससे जुड़े तथाकथित लोगों के अनुरूप छोटी चीज को बड़ी तथा बड़ी चीज को छोटी दिखा रहा है।             समसामयिक घटना-चक्र का शीघ्रता में लिखा गया इतिहास को ‘पत्रकारिता’ कहा जाता है। समाचारों के संकलन और उनके मात्र प्रस्तुतीकरण के प्रारम्भिक स्तर से लेकर आज तक पत्रकारिता के स्वरूप में क्रान्तिकारी परिवर्तन हुए हैं। हेरम्ब मिश्र लिखते हैं कि ‘‘समाचार पत्र का जन्म अगर चौदहवीं शताब्दी के पूर्वार्ध में हुआ था, तो पत्र...

हाफ़िज़ क़ुरान" को  6 माह का     " फ्री " इंग्लिश स्पीकिंग,और कप्यूटर कोर्स शरू किया जा रहा है ,

चित्र
फ्री        फ्री          फ्री             आस्था सोशल वेलफेयर सोसाइटी, की जानिब से सभी मदरसों और हाफिज कराम को इत्तला दी जाती है के,     सुग़रा पब्लिक स्कूल,           बटला हाउस,    ओखला, दिल्ली , मैं  "हाफ़िज़ क़ुरान" को  6 माह का     " फ्री " इंग्लिश स्पीकिंग,और कप्यूटर कोर्स शरू किया जा रहा है , contact,                         मेराजुद्दीन अंसारी 9899985929 , नदीम खान, 8130785719 ,

अनलॉक-2'* के लिए गाइडलांइस की घोषणा की।

चित्र
*संवाददाता बिलाल अहम्मद के साथ कैमरा मैंन मोहम्मद राजा क़ुरैशी की खबर* *A M E   liav   news* *🔴भारत सरकार ने 31 जुलाई तक लागू रहने वाले*  *'अनलॉक-2'* के लिए गाइडलांइस की घोषणा की। - स्कूल, कॉलेज, कोचिंग  इंस्टीट्यूट  नहीं खुलेंगे - अंतरराष्ट्रीय उड़ाने और मेट्रो ट्रेन बंद रहेगी - सिनेमा हॉल, जिम्नेशियम, पार्क, बार,ऑडिटोरियम बंद रहेंगे -  राजनैतिक, धार्मिक, खेल संबंधी बड़े आयोजनों पर पूर्व की तरह रहेगी रोक - रात्रि 10:00 से सुबह 5:00 तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू -  गर्भवती महिलाओंरो, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बाहर निकलने पर रोक, अति आवश्यक स्थिति में ही बाहर निकलने की सलाह - सार्वजनिक स्थानों, निजी संस्थानों व कार्य स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य - विवाह-शादी जैसे आयोजनों में 50 से कम एवं अंतिम संस्कार, मृत्यु में 20 से कम व्यक्ति उपस्थित रहने की अनुमति

*धोलपुर जिले में 10 बी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई* *गई*   *अनेकता में एकता न्यूज़ ब्यूरो चीफ सारांश अग्रवाल* 

चित्र
प्रेस नोट    धोलपुर - आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा उच्च माध्यमिक एवम् माध्यमिक परीक्षाओं का आयोजन 18/6/2020 से किया जा रहा है ,आज माध्यमिक परीक्षा गणित विषय का अंतिम पेपर हुआ, पेपर शांतिप्रिया , सोशल डिस्टेंसिंग,  फेस मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा संपन्न हुई श्री बृजेंद्र सिंह राजपूत केंद्र अधीक्षक एवं उप केंद्र अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह लोधी एवं परीक्षा प्रभारी दिनेश सिकरवार एवम् समस्त बीक्षक गणों एवं सभी धौलपुर जिले के अभिभावकों तथा छात्रों का पूर्ण सहयोग रहा जिन्होंने जिन्होंने ने कोरोना महामारी की इस घड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग ,फेस मास्क तथा सैनिटाइजिंग व ब्याबस्थाओ में पूर्ण सहयोग किया ,आज परीक्षा केंद्र पर 633 माध्यमिक परीक्षा तथा 38 माध्यमिक प्रवेशिका परीक्षा में नामांकित छात्रों में से माध्यमिक परीक्षा में 616 एवं प्रवेशिका परीक्षा में 36 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ,अंत में केंद्राधीक्षक राजपूत जी ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों तथा परीक्षार्थियों  धन्यवाद ,साध...

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल मौके पर ग्रामीणों द्वारा घायल युवक को ले जाया गया अस्पताल

चित्र
जनपद सीतापुर विकासखंड बिसवां थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बन्नी खरैला में आज सुबह करीब 9:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मार देने से बाइक सवार घायल हुआ है                    बताते चलें बन्नी के पास हीरा भट्टे के सामने मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली चालक वकील निवासी ग्राम कल्हापुर जो अपनी पिपरमेंट पराई हेतु  ट्राली पर ले गया था टंकी से वापस अपने गांव ग्राम कल्हापुर जा रहे थे अचानक हीरा भट्टे के सामने मोड़ पर बाइक सवार विजय पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम बुढानपुर ग्राम सभा अलावलपुर थाना खैराबाद तहसील सीतापुर के रहने वाले हैं यहां भुडकुडी गांव में कुत्ता  झाड़ने वाले मजार पर आया हुआ था  भुडकुडी गांव से अपने गांव बुढानपुर वापस सो जा रहा था हीरापुर भट्टे के पास मोड़ पर अचानक से ट्रैक्टर ट्राली आ गई रोड के किनारे कीचड़ होने पर बाइक सवार विजय कुमार ने ब्रेक मारने से बाइक की पहिया फिसल जाने से ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मैं आकर गिर गया और काफी छोटे आने की वजह से वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बन्नी मेडिकल पर उठा कर लाया गया बन्नी मेडिकल पर उपच...

पंडित अंकित तिवारी जी को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत में जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया है

चित्र
शुभम पटेल ब्यूरो चीफ सीतापुर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ  भारत में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा एवं पं. रवि त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार ब्राह्मण शिरोमणि पंडित योगेश शर्मा पंडित आशुतोष पाठक जिलाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) की संस्तुति पर जिला सुल्तानपुर  उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार में सुल्तानपुर जिले में युवा प्रकोष्ठ कि नियुक्ति में पंडित अंकित तिवारी जी को जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ नियुक्ति किया जाता है! अंकित तिवारी जी कि निष्ठा और लगन को देखते हुए संघ में बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है!   जिलाध्यक्ष पं. अनिल त्रिपाठी फतेहपुर, जिलाध्यक्ष पं. दीपक माकड़ी बुलंदशहर, पं. अंकित पाण्डेय प्रतापगढ़, पं. श्रीधर द्विवेदी जिला प्रभारी (युवा  छात्र प्रकोष्ठ)पं. अंकित मिश्रा, पं. सूरज मिश्रा, पं. योगेश द्विवेदी, पं. अभिषेक पाण्डेय पं.हर्षित द्विवेदी,पं.कुलदीप पाठक ,पं.प्रशांत शुक्लाने शुभकामनाएं दी

महंगाई की मार

चित्र
        पिछले करीब 20 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में  निरंतर बढ़ोतरी हुई है ।स्वाभाविक ही इसका असर तमाम कारोबारी गतिविधियों पर पड़ेगा । कोरोना महामारी की वजह से लागू पूर्ण बंदी ने पहले ही बाजार  का रंग फीका कर दिया था अब बंदी में क्रमशः ढील के समांतर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है , वह अप्रत्याशित है । लगभग एक पखवाड़े में डीजल की कीमत में ₹11 और पेट्रोल के दाम में ₹9 से ज्यादा की वृद्धि की गई है अब दोनों की कीमत  84 और नब्बे रूपए प्रति लीटर  हो गई है।  इसके साथ ही इतिहास में यह  पहली बार हुआ है कि कुछ शहरों में डीजल के दाम पेट्रोल से आगे निकल गए। हैरानी की बात है कि समूची दुनिया में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू पूर्ण बंदी के दौर में जब तेल की कीमतें अपने न्यूनतम स्तर पर रही, तब भी भारत में तेल के तेवर में कोई नरमी नहीं आई। अब  भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है, लेकिन हमारे यहां घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है। जब तेल को अंतरराष्ट्रीय बाजार के...

आस्था वेलफेयर संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं  को किया गया सम्मानित।

चित्र
गाजियाबाद, ऐसा पब्लिक स्कूल मसूरी गाजियाबाद के सभागार में राष्ट्रीय सामाजिक संस्था आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। गया। इस अवसर पर सम्मान पाने वालों में क्षेत्र के कई पत्रकार समाजसेवी और चिकित्सक तथा शिक्षक बताए गए हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था आस्था वेलफेयर सोसाइटी कोरोनावायरस को खत्म करने की लड़ाई में लोक डाउन के चलते लोगों की किसी भी प्रकार से सहायता करने वाले लोगों को सम्मानित करने का एक कार्यक्रम बनाया है, जिसके तहत आज शिक्षा के क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में और पत्रकारिता के क्षेत्र में लोक डाउन के दौरान उल्लेखनीय योगदान के लिए लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना साजिद ने बताया कि हमारी संस्था महामारी कोरोनावायरस के चलते देश में लोग डाउन के दौरान समाज के दबे कुचले और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित करने का काम इसलिए शुरू किया है ताकि इन्हें देख कर के दूसरे लोग भी धर्म ज...

बेसिक शिक्षकों के लिए एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल, पठन-पाठन के बजाय निभाएंगे दर्जन भर कामों की ज़िम्मेदारी।

चित्र
   *मसूरी।*  प्रदेश में सभी परिषदीय स्कूलों को महज़ शिक्षकों के लिए एक जुलाई से खोल दिया जाएगा। हालांकि अभी स्कूलों में पठन-पाठन नहीं होगा, लेकिन शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को स्कूल में बैठकर बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेने के साथ ही एक दर्जन से अधिक काम निपटाने होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को जुलाई महीने का एजेंडा जारी कर दिया है।     ब्लॉक स्तर पर सुबह और दोपहर की पाली में पांच-पांच प्रधानाध्यापकों को रोस्टर के अनुसार उपस्थित रहना है। यहां पर एक जुलाई से सभी शिक्षकों से मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को कुकिंग लागत का भुगतान और अनाज का वितरण, मानव संपदा पोर्टल पर अपने दस्तावेजों का सत्यापन, मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला संचालित कर बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज देना आदि कार्य पूर्ण करने होंगें।     ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों का रंग-रोग़न, मरम्मत और सौंदर्य से जुड़े कार्यों के साथ ही समर्थ कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनकी शिक्षा और थैरेपी की व्यवस्था भी करनी होगी।    स्कूलों में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, यू...

समग्र शिक्षा एवं यूनिसेफ द्वारा प्रदेश रिसोर्स ग्रुप के सदस्यों और जिला समन्वयकों का उन्मुखीकरण।

चित्र
कवित्री, एंकर, अध्यापिका और एसआरजी सदस्या पूनम शर्मा के नेतृत्व में टीम गाजियाबाद ने दिखाया अपना पूरा जलवा। अब पढ़ाई का बदलेगा पैटर्न- बच्चे अब बिना डर के दोस्ताना माहौल में लेंगे शिक्षा।       मसूरी। अध्यापकों को आवश्यक शैक्षिक सपोर्ट प्रदान करने की ग़र्ज़ से बनाए गए ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर के स्टेट रिसोर्स ग्रुप्स के सदस्यों और जिला समन्वयकों का उन्मुखीकरण किया गया। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा शिक्षकों को आवश्यक शैक्षिक सपोर्ट प्रदान करने संबंधी इस टीम की भूमिका पर समझ विकसित की गई। विद्यालयों में लिंग भेद के मुद्दों और कोरोनावायरस के दौरान उभर कर आई नई चुनौतियों पर समझ का विकास भी किया गया। उन्मुखीकरण में यह भी बताया गया कि एक ही कक्षा में कुछ बच्चे आगे निकल जाते हैं और जबकि कुछ बच्चे पीछे रह जाते हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों प्रकार के बच्चों के बीच के गैप को पाटने के लिए कौन से कौशलों की आवश्यकता पड़ेगी। शिक्षकों में विषयगत समझ के विकास, पाठ योजना निर्माण, सतत आकलन और कक्षा में भयमुक्त, रोचक और मैत्रीपूर्ण माहौल प्रदान करने जैसे आधुनिक शैक्षि...

तिलोई की राजनीति में एक और युवा नेता व समाजसेवी का हुआ पदार्पण

चित्र
तिलोई 178 विधानसभा में वैसे तो युवाओ व समाजसेवियों की कमी नही है। लेकिन उसके बावजूद एक और युवा व समाजसेवी नेता अमरनाथ पाण्डेय मैदान में आ चुके है।जिन्होंने आज इन्हौना में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी पत्रकारों को बताया कि मैं तिलोई से विधायक उम्मीदवार हूं और तिलोई की राजनीति में नई क्रांति लाना चाहता हूं जिस के उपलक्ष्य में उन्होंने कुछ बातें और बताई कि तिलोई में जो शिक्षा व्यवस्था की बागडोर है इसको और सही करना है हमें इसको इतना सही कर देंना हैं कि सभी बच्चों को बगैर फीस के पढ़ाई पढे औऱ उन्होंने एक बात और बोली कि हर एक ग्राम पंचायत में एक निशुल्क कोचिंग सेंटर भी खोलेंगे जो कि 2022 के चुनाव आने से पहले किया जाएगा।शिक्षा, अस्पताल,रोजगार जैसी तमाम समस्याओं पर उन्होंने अपनी राय दिया बोले कि रोजगार के क्षेत्र में हम नई फैक्ट्रियां डालेंगे नए नए युवाओं को रोजगार देंगे जिससे अपने  युवा अपनी कार्यशैली आगे सफलतापूर्वक बढ़ा सकें और क्षेत्र का विकास हो सके। पानी बिजली जैसी अन्य समस्याओं की निदान करेंगे। ईमानदारी से जनता सेवा में   जनता का कार्य करते रहेंगे अमरनाथ पांडेय...

गाजियाबाद की मंतशा ने हाईस्कूल और प्रियास ने इंटर में किया ज़िला टॉप

चित्र
   मसूरी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का नतीजा आज घोषित कर दिया गया है। परिषद के परीक्षा नतीजों के अनुसार गाजियाबाद जिले में मंतशा ने हाईस्कूल में जिला टॉप किया वहीं प्रियास सरोलिया ने इंटरमीडिएट में जिले में प्रथम स्थान पाया है। मंतशा ने जहांं हाईस्कूल में 93.17 प्रतिशत हासिल किए हैं वहीं प्रियास ने इंटरमीडिएट में 87.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। मंतशा महर्षि दयानंद विद्यालय इंटर कॉलेज गोविंदपुरम गाजियाबाद की छात्रा हैं। इनके पिता शाहिद अली डासना वार्ड नंबर 11 में वाशरमैन हैं। सिर्फ मंतशा ही नहीं उनके बड़े भाई साहिल जो इंटर के छात्र हैं ने जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। वह भी मंतशा के ही कॉलेज में पढ़ते हैं। एक गरीब धोबी के होनहार बच्चों द्वारा कामयाबी और शिक्षा की नई ऊंचाइयां छूने की उम्मीद को लेकर क्षेत्रवासी गौरवान्वित हैं। कस्बा वासियों ने शाहिद अली के घर पर जाकर बच्चों की कामयाबी के लिए उनको मुबारकबाद दी। डासना चेयरमैन पति हाजी आरिफ ने कहा कि इन बच्चों ने कस्बे का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इनके पिता को अपने दोनों ही ब...

कांवड़ यात्रा स्थगित  होने पर पुलिस ने ली ग्रामीणों की शांति मीटिंग

चित्र
मसूरी (गाजियाबाद)। कांवड़ यात्रा स्थगित होने पर सीओ सदर महेंद्र चौहान के नेतृत्व में ग्राम प्रधान तथा गणमान्य व्यक्तियों की एक सभा नाहल की झाल स्थित पुलिस चौकी पर ली गई। सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित रहेगी। इसलिए सभी श्रद्धालु अपने घर से कोविड-19 के समाप्त होने की प्रार्थना करते हुए पूजा अर्चना घर पर ही करने कर लें। एसएचओ मसूरी उमेश पंवार ने ग्रामीणों  को बताया कि ग्रामीणों की हर समस्या के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर है आपसी विवाद से बचें। किसी भी समस्या के समाधान के लिए तत्काल पुलिस से संपर्क करें।         प्रधान नूरपुर प्रदीप मुखिया ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में 50 से अधिक आवारा गाय खेतों को नुकसान पहुंचा रही हैं। जिससे किसानों के खेतों की हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि कृषि को नुकसान से बचाने के लिए आवारा पशुओं को कहीं गौशाला में भेज दिया जाए। मीटिंग में मौजूद पूर्व ग्राम प्रधान, ढबारसी चौधरी बोबी ने कहा कि अमरोहा स्थित हमारी गौशाला में 2 हजार से अधिक गाय रखने की जगह है  यदि किसान चाहे तो ...

मसूरी गुलावठी रोड पर छतिग्रस्त मार्ग पर भरा है गंदा पानी

चित्र
मसूरी। गुलावठी-मसूरी मार्ग स्थित पिपलैड़ा का क्षतिग्रस्त रोड की विगत 2 वर्षों से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क के क्षतिग्रस्त खंड का पुनर्निर्माण कराने के लिए स्थानीय लोग भरसक प्रयास कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग, हापुड़ को ग्राम पिपलैडा़, जाकिर कॉलोनी निवासी मोहम्मद असलम ने भी वर्ष 2019-20 से अब तक तीन बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजी हैं। एक ओर जहां क्षतिग्रस्त सड़क पर प्रतिदिन लोग हादसे के शिकार होते रहते हैं। वहीं दूसरी ओर इस रोड पर लगातार जाम रहने लगा है। कभी-कभी तो मसूरी से पिपलैड़ा तक जाम ही जाम नजर आता है। दरअसल यह मार्ग जनपद हापुड़ की अंतिम सीमा पर स्थित है। इसके बाद जनपद गाजियाबाद की सीमा शुरू होती है। जो बिल्कुल सही और दुरुस्त है।       स्थानीय शिकायतकर्ता मोहम्मद असलम की पहली शिकायत संख्या 40020419010988 मुख्यमंत्री के पोर्टल पर 17 नवंबर -2019 को दर्ज कराई गई थी। इसके बाद जनसुनवाई पोर्टल के संदर्भ संख्या 40020419012424 तथा संदर्भ संख्या 919220400016692 के द्वारा भी  इस सड़क की शिकायत दर्ज कराई गई थी। परन्तु आज तक कोई निस्तारण नहीं किया गया। न ही क्षति...

शिक्षक संकुल को शिक्षा विभाग ने कार्य करने के टिप्स दिए

चित्र
गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के निर्देश पर एआरपी द्वारा चयनित किए गए शिक्षक संकुल का उन्मुखीकरण कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। मुरादनगर ब्लॉक  के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल के निर्देशन में संचालित इस कार्यक्रम का संचालन एसआरजी देवांकुर भारद्वाज ने किया। एसआरजी विनीता त्यागी ने मिशन के लक्ष्यों को अवगत कराया। एआरपी रेणु चौहान, रेनू चौधरी तथा नमिता गौतम ने संकुल शिक्षकों को भविष्य की कार्य नीति पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।           कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा की अवधारणा, महत्व व क्रियान्वयन के दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। संकुल शिक्षक का मुख्य उद्देश्य समस्त सूचनाओं को विभाग तक समय पर पहुंचाना है। साथ ही उपचारात्मक प्रशिक्षण को समय पर पूरा करना है। इस अवसर पर रश्मि त्यागी, कैलाश, आवृत्ति अग्रवाल, रिचा सिंह, अजीमुद्दीन, अंजली, पुष्पांजलि, कुसुम त्यागी, अटल शर्मा व सुधीर त्यागी आदि भी उपस्थित रहे।

मिशन शिक्षण संवाद की ऑनलाइन शिक्षा संचालित

चित्र
गाजियाबाद। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित आईसीटी कार्यशाला के पांचवें दिन समूह संयोजिका नीरव शर्मा ने समूह का उद्देश्य बताते हुए प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद शिक्षकों को आपस में जोड़कर सकारात्मक सोच की शक्ति से बेसिक शिक्षा को नई पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। नीरव ने बताया कि शिक्षा का उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए सीखने और सिखाने की यह स्वयंसेवी और स्वैच्छिक पहल है        डॉ रश्मि दुबे ने कार्यशाला में आईसीटी कार्य  को साझा किया।उन्होंने अपने विद्यालय की पीपीटी द्वारा सुन्दर प्रस्तुति के माध्यम से बेसिक के स्कूलों में आ रहे सकारात्मक बदलावों को दर्शाया। मिशन सहयोगी नवीन पोरवाल ने सारगर्भित बात के रूप में  सीखते-सिखाते मिलकर चलने पर बल दिया। उन्होंने काइन मास्टर ऐप पर का प्रस्तुतीकरण वीडियो के लिये फोटो के साइज़ का चयन, मीडिया ऑप्शन से सिलेक्शन, वीडियो में आडियो ऐड करना,  किसी फोटो पर टैक्स्ट ऐड करना, सभी प्रकार के एनिमेशन, फॉन्ट, कलर आदि के टिप्स दिए।       कार्यशाला में 155 अध्यापकों ने ...

एमओआईसी का तबादला रुकवाने की सिफारिश कर रहे है एमओआईसी के गुर्गे

एमओआईसी का तबादला रुकवाने की सिफारिश कर रहे है एमओआईसी के गुर्गे विवादों में घिरे रहने बाले संविदा पर लगे एक लैब असिस्टेंट भी लगातार एमओआईसी को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं उन पर भी गिर सकती है गाज   पूरनपुर: लापरवाही की जड़ माने जाने वाले एमओआईसी का तबादला रोकने के लिए उनके राजनीतिक नेताओं द्रारा जिलाधिकारी से सिफारिश लगातार कर रहे हैं। जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को ड्यूटी पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं डीएम वैभव श्रीवास्तव के आदेश पर एमओआईसी का तबादला सीएमओ ने कर दिया है। पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान के दौरान जिलाधिकारी को कई बार खामियां मिल चुकी है। एमओआईसी को अल्टीमेटम भी उनकी तरफ से दिया जा चुका है। इसके बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका। हर बार लापरवाही देखने को मिलती रही। मंगलवार को जब जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव घायलों के साथ अस्पताल पहुंचे तो अव्यवस्थाएं देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल से फोन पर बात की और एमओआईसी डॉ. छत्रपाल का तबादला करने के निर्देश दिए।लॉकडाउन से पहले जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सम...

**दुधमुंहे बच्चे को लेकर चलती बाइक से कूद पड़ी महिला

**दुधमुंहे बच्चे को लेकर चलती बाइक से कूद पड़ी महिला       पीलीभीत: जनपद के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठा पुर के रहने वाले दंपत्ति का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक पत्नी को बाइक से उसके मायके छोड़ने जा रहा था। उनके साथ में 3 साल की और दो माह की बच्ची भी थी। पूरनपुर खुटार हाइवे पर अचानक नाराज विवाहिता चलती बाइक से कूद पड़ी। उसकी गोद में 2 माह की बच्ची थी। उसके बाइक से कूदने के बाद पति ने बाइक खड़ी कर विवाहिता की हाईवे पर पिटाई लगा दी। महिला की पिटाई लगते देख वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। बमुश्किल राहगीरों ने बीच-बचाव किया। नाराज विवाहिता पैदल ही घर की ओर चल दी। राहगीरों के दोनों को काफी समझाने क बाद वह एक साथ बाइक से रवाना हो गए।

*घर में बनी चाय पीने से पांच लोगों की बिगड़ी हालत, मचा हड़कंप  * 

चित्र
      पीलीभीत। जनपद की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलंदरपुर के रहने वाले यशपाल के घर उनके साडू की लड़की रूबी आई हुई थी। गुरुवार दोपहर यशपाल के घर में चाय बनी। इस चाय को रूबी, यशपाल, कृष, मोहित और मिथिलेश ने पी। चाय पीने कुछ देर बाद ही सभी की हालत बिगड़ने लगी एक-एक कर सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गए। इससे हड़कंप मच गया सभी को गंभीर हालत में पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया इस दौरान मिथिलेश कृष और मोहित की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि किशोरी रूबी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कर लिया गया। यशपाल के परिजनों ने बताया कि उनके घर में चाय के लिए दूध गांव से ही खरीद कर लाया जाता है। गुरुवार को गांव के दूसरे घर से लाए गए दूध चाय बनाई गई थी।

गोपीगंज में एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने छात्रनेता पर फेंके बम,कई अन्य भी घायल

गोपीगंज में एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने छात्रनेता पर फेंके बम,कई अन्य भी घायल भदोही--उ0प्र0 के भदोही जनपद अंतर्गत गोपीगंज नगर के घनी बस्ती स्थित बस स्टैंड पर देर शाम बुलेट पर सवार तीन मनबढ़ युवको ने छात्र नेता पर देसी बम से हमला किया,जिसमें जहां छात्रनेता गम्भीर रूप से घायल हुए हैं,वही एक युवक व् मोहल्ले के दो बच्चे भी मामूली रूप से घायल हुवे है। आक्रोशित नागरिको ने आधा घन्टा तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया। घटना के बारे में छात्र नेता मनीष यादव 22 पुत्र अमरजीत यादव ने बताया वो अपने घर के सामने खड़ा था इतने में एक बुलेट पर तीन युवक पहुचे और धड़ाधड़ उसको लछ्य बनाकर तीन बम फेके जिसके चपेट में आने से वो गम्भीर रूप से घायल हुवा वही बस स्टैंड पर खड़ा खड़हट्टी मोहाल निवासी आदर्श गुप्ता 21 पुत्र प्रेम शंकर और बस स्टैंड निवासी डुग्गु 7 व् जारा खान 10 पुत्री मोजू भी घायल हुए। जिसको लेकर आक्रोशित नागरिको ने बस स्टैंड पर आधा घन्टा तक जाम भी लगाया। मौके पर पहुची पुलिस जाम को समाप्त करवाकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाई और बम फेंकने वालो की तलाश में लग गयी। वही ...

रेलवे रोड बम्बा की पुलिया पर  लगा रहता है जाम, पुलिस की ड्यूटी होनी चाहिए अनिवार्य।

रेलवे रोड बम्बा की पुलिया पर  लगा रहता है जाम, पुलिस की ड्यूटी होनी चाहिए अनिवार्य। गंजडुंडवारा( अनिल राठौर)शहर के  मुख्य बाजार  राजा राम चौराहा टीन बाजार रेलवे रोड व हनुमान गढ़ी चौराहा पर भीषण जाम लग जाता है । चार पहिया गाड़ी, ट्रैक्टर, बाइक, ई-रिक्शा चल रहे हैं इन सभी ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी हैं। व्यक्ति एक दूसरे से चिपक चिपक कर निकल रहे है।पुलिस प्रतिदिन बाइक सवारों व बिना मास्क वालों पर सख्ती करती है और चालान भी काट रही है। जबकि  प्रशासन यह कह रहा है कि ऐसे बाजारों में भारी वाहन चार पहिया वाहनों की बाजार पर वेरीकेट लगाकर सिपाही व होमगार्ड्स तैनात कर दिया है कि कोई भी वाहन अंदर प्रवेश नही करेगा तो यह कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ई- रिक्शा बाजारों में कैसे प्रवेश कर रहे हैं। इसके लिये पुलिस को एसे वाहनो पर सख्ती करनी चाहिए जिससे जाम के हालात उत्पन्न न हो सके और लाकडाउन के प्रोटोकॉल के मानकों का पालन हो सके जबकि जिलाधिकारी सीपी सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले निरंतर जिले का भ्रमण कर रहे हैं फिर भी आम जनता नियमों के पालन में लापरवाही बरत रही है।

हॉटस्पॉट क्षेत्र लॉकडॉउन के नियमों का दिखा उल्लंघन साथ ही प्रशासन भी करता दिखा नियमों का उल्लंघन

हॉटस्पॉट क्षेत्र लॉकडॉउन के नियमों का दिखा उल्लंघन साथ ही प्रशासन भी करता दिखा नियमों का उल्लंघन कासगंज। अनिल राठौर नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्र मोहल्ला नाथूराम गली सूत की मंडी की ओर से किए गए बेरीकेट्स पर प्रशासन की मुस्तैदी के बाबजूद भी कोई भी नियमों का पालन नहीं दिखा , हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों का आवागमन व वाहनों का भी आवागमन दिखा प्रशासन की ओर से कोई शक्ति व रोक टोक नहीं दिखी साथ ही मुस्तैद प्रशासन स्वयं से ही नियमों का पालन करते नहीं दिखा , मुस्तैद प्रशासन स्वयं  मुंह पर बिना माक्स लगाए ड्यूटी कर रहे है ।

कासगंज: जिले में गुरुवार को करणी सेना ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.

कासगंज: जिले में गुरुवार को करणी सेना ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. करणी सेना ने मांग की है कि एक्टर सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच हो. इतना ही नहीं इस ज्ञापन के माध्यम से बढ़ती डीजल की कीमतों पर रोक लगाने की मांग भी की गई है. कासगंज: जिले में गुरुवार को करणी सेना ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. करणी सेना ने मांग की है कि एक्टर सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच हो. इतना ही नहीं इस ज्ञापन के माध्यम से बढ़ती डीजल की कीमतों पर रोक लगाने की मांग भी की गई है.।

जिलास्तरीय अधिकारियों ने किया भागीरथी वन का निरीक्षण।

जिलास्तरीय अधिकारियों ने किया भागीरथी वन का निरीक्षण। कासगंज अनिल राठौर  सोरों क्षेत्र के दतलाना में बन रहे भागीरथी वन का निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय तथा जिले के अन्य वरिष्ठ अधिक निगरानी समितियों को पूर्ण सक्रिय किया जाये। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ  कार्यवाही होगी।          जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि प्रत्येक कार्यालय के गेट पर हेल्पडेस्क स्थापित कर एक कर्मचारी को हैण्ड सेनेटाइजर कार्यालयों में सभी कार्मिक सोषल डिस्टेंस बनाये रखते हुये बैठकर कार्य करें। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के किसी कार्यालय में प्रवेष न करें। कार्यालयों में यदि कोई भी व्यक्ति आता है तो पटल सहायक द्वारा कम से कम 02 मीटर की दूरी से उस की समस्या का समाधान किया जाये। अखिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अनिल राठौर ने सभी लोगों से कहा कि बिना मास्क के कोई भी बाजार में न घूमें।प्रशासन का सहयोग करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक सुशीलघुले उपजिलाधिकारी ललित कुमार सहित समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।

जनपद- भदोही, औराई थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास दिवाइडर से टकरा कर swift dzire कार पल्टी

चित्र
कार में सिर्फ ड्राइवर ही था कार नं. UP65BK2991 हैं ड्राइवर का नाम राहुल सिंह- रिपोट- चंदन महराजगंज

शस्त्र लाइसेंस के लिये यू0आई0एन0 अनिवार्य। अन्यथा 29 जून के बाद लाइसेंस हो जायेगा अवैध।

शस्त्र लाइसेंस के लिये यू0आई0एन0 अनिवार्य। अन्यथा 29 जून के बाद लाइसेंस हो जायेगा अवैध। कासगंज: अपर जिला मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी शस्त्र अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उ0प्र0 शासन, गृह द्वारा आयुध अधिनियम के तहत सभी शस्त्र लाइसेंस के रिकार्ड एन0डी0 ए0एल0 एलिस के पोर्टल पर 29 जून, 2020 तक अपलोड कराने हेतु निर्देषित किया गया है।          शस्त्र लाइसेंस का रिकार्ड अपलोड न होने की दषा में 29 जून, 2020 के बाद बिना यू0आई0एन0 के शस्त्र लाइसेंस अवैध हो जायेगा। आयुध अधिनियम 1959 एवं संषोधन अधिनियम 2019 में दी गई व्यवस्था के अनुसार ऐसे शस्त्र लाइसेंसी जिनके पास 03 शस्त्र दर्ज हैं, वे अपने तीसरे शस्त्र को 13 दिसम्बर 2020 तक अनिवार्यरूप से जमा/सरेण्डर कर दें। आम्र्स डीलर्स की दुकानों के भौतिक सत्यापन हेतु दो माह का अभियान चलाया जायेगा। नये शस्त्र लाइसेंसों व अन्य सेवाओं के लिये आवेदन पत्र तथा आग्नेस्त्रों के पृष्ठांकन आदि के लिये प्रार्थना पत्र केवल एन0डी0ए0एल0 एलिस पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे।                 ...

फुरसतगंज बृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या

फुरसतगंज बृद्ध किसान की गला रेत कर हत्या फुरसतगंज थाना क्षेत्र के हिमांचलपुर मजरे जमालपुर रामपुर गांव में 60 वर्षीय किसान हरिद्वार पुत्र सूरज की गला रेत कर हुई हत्या लगातार हो रही वारदातों से क्षेत्र में दहसत का माहौल। मृतक के बेटी विनीता ने बताया कि मैं और पिता जी घर के बाहर सो रहे थे रात लगभग 1 से 2 के बीच कुछ आवाज आई और मैं झझक कर जगी तो 1 आदमी पिता जी के पास था। उसे देखते ही म चोर चोर चिल्लाई इतने में वह भाग निकला । और जब मैंने पिता जी को जगाना चाहा तो देखा कि उनका गला किसी धार दार हथियार से काटा गया था। देखते देखते ही गांव के लीग एकत्र हो गए परंतु हत्यारा भागने में सफल रहा। इस मामले में प्रभारी फुरसतगंज प्रेमचंद सिंह ने बताया कि रात्रि दबिस देकर जब मैं अपनी टीम के साथ वापस आ रहा था तो देखा कि रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग पर हिमांचल पुर के पास रात्रि में काफी लोग एकत्र है। जिनके हांथो में लाठियां भी थी। जब गाड़ी रोक कर जानना चाहा तो पता चला कि किसी अज्ञात ने हरीद्वार यादव उम्र 60 वर्ष की हत्या कर दी।

वनविभाग लकड़ी ठेकेदारों पर मेहरबान  फलदार वृक्षों पर खुलेआम चल रहा आरा

चित्र
 तिलोई(रायबरेली) थाना शिवरतनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंगुरी में  वन विभाग की मिली भगत से खुलेआम फलदार वृक्षों पर आरा चलाया जा रहा है चंद रुपयों की खातिर जिम्मेदार हरियाली का कत्ल करने में गुरेज नहीं महसूश कर रहे हैं ये हाल तब है जब शासन स्तर पर करोड़ों रुपये हरियाली के नाम पर खर्च कर पर्यावरण सुरक्षित का दम भर रहे हो लेकिन जिम्मेदार कुछ रुपयों के खातिर हरियाली का नाश करने में जुटे हुए हैं           बताते चले कि थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगुरी में खुलेआम फलदार वृक्ष आम के पेड़ पर आरा चलाकर कत्ल कर दिया जाता है और जिम्मेदार एक दूसरे विभाग पर आरोप  लगा कर बचते नजर आए ऐसा नहीं हैं कि मामले की जानकारी किसी को न हो जानकारी इन्हौना पुलिस व वन विभाग की टीम दोनों को हैं पर चंद रुपयों के हिस्सेदारी के खातिर दोनों विभाग ठेकेदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं तभी तो सूचना के बाद बावजूद भी ठेकेदार लकड़ी पर आरा चलता रहा। सूत्रों की माने तो बुधवार को लकड़ी कटान करने वाला ठेकेदार मो. नियामत पुलिस व वन...

रोडवेज बस की टक्कर से शव वाहन चालक समेत तीन घायल  तिलोईरायबरेली)

रोडवेज बस की टक्कर से शव वाहन चालक समेत तीन घायल  तिलोईरायबरेली) थाना शिवरतनगंज की रिपोर्ट पुलिस चौकी इन्हौना अंतर्गत लखनऊ सुल्तानपुर राजमार्ग पर लखनऊ से शव लेकर सुल्तानपुर जा रहे शव वाहन की एक रोडवेज बस से टक्कर हो गई जिससे शव वाहन चालक समेत तीन लोग घायल गए ।घायलों को पुलिस की मदद से पीएच सी में भर्ती कराया गया जहाँ चालक की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।        जानकारी के मुताबिक थाना  क्षेत्र के नेशनल हाइवे लखनऊ सुल्तानपुर पर चिलौली गांव के समीप बुधवार सुबह लगभग दस बजे के करीब लखनऊ से सुल्तानपुर शव लेकर जा रहीं शव वाहन को राग साइड पटरी पर जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी टक्कर से शव वाहन चालक परशुराम निवासी परसौना जिला श्रावस्ती महावीर प्रसाद निवासी थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर व मुकेश कुमार निवासी इस्लामगंज जिला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएससी इन्हौना में भर्ती कराया जहां चालक परशुराम की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद शव उनके रिश्तेदारों को दूसरी गाड़...

अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ बलात्कार का मुकदमा

अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ बलात्कार का मुकदमा आरोपी के रसूख के आगे शिवरतनगंज पुलिस थी नतमस्तक तिलोई(रायबरेली)      शिवरतनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने अदालत के आदेश पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है।पीड़िता विधवा दो माह से थाने के चक्कर  लगा रही थी।      थाना क्षेत्र के गांव पंहौना की रहने वाली एक विधवा महिला ने लगभग दो तीन माह पूर्व थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुए दुराचार की शिकायत की थी किन्तु थाने में पीड़ित विधवा महिला रिपोर्ट नही दर्ज की थी ।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अमेठी से भी अपनी व्यथा सुनाई थी किन्तु वहां से भी उसे निराश होना पड़ा था।थकहार कर पीड़ित विधवा महिला ने न्यायालय की शरण ली  न्यायालय में दिये प्रार्थना पत्र में पीड़ित महिला ने पूरे दत्ता मजरे पंहौंना निवासी युवक सौरभ तिवारी पर शादी का झांसा देकर दो वर्ष से लगातार शारिरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। न्यायालय ने पीड़ित महिला की फरियाद पर आरोपी युवक के खिलाफ शिवरतनगंज थाने को बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।मामले पर थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि न...

पूर्व मुख्यमंत्री ने भेजी एक लाख की सहायता  राशि तिलोई(रायबरेली) !  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन्हौना कस्बा निवासी सपा नेता लाल मियां सलमानी को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भेजकर परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने भेजी एक लाख की सहायता  राशि तिलोई(रायबरेली)  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन्हौना कस्बा निवासी सपा नेता लाल मियां सलमानी को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भेजकर परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है।            ज्ञात हो  कि बीती 27 मई को सपा नेता लालमिया के पुत्र दाऊद मिया उर्फ समीर की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने प्रतिनिधि एमएलसी सुनील सिंह साजन को पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके निवास पर भेजा और वही पार्टी फंड से एक लाख की आर्थिक सहायता देकर पीड़ित परिवार की मदद किया है ।                       हत्याकांड की सूचना पाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रतिनिधि एम एल सी  सुनील सिंह  साजन को मृतक के  निवास पर भेजा। सुनील सिंह साजन ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि हम पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं  पार्टी सदैव अपने कार्यकर्ताओं के साथ हर ...

नगर पालिका जायस ईओ महोदया व कानून गो के मिली भगत से पीएम आवास  का हो रहा निर्माण कार्य  रूका,,,  अंधी मां अपने मासूम बच्चो के साथ बारिश के माह में बाग मे रहने के लिये मजबूर 

नगर पालिका जायस ईओ महोदया व कानून गो के मिली भगत से पीएम आवास  का हो रहा निर्माण कार्य  रूका,,,  अंधी मां अपने मासूम बच्चो के साथ बारिश के माह में बाग मे रहने के लिये मजबूर  तिलोई  दिनांक =24/6/2020 रिपोर्ट = बताते चले की तहसील तिलोई के नगर पालिका जायस मे दबंगो का कहर इस तरह कि अपने दबंगई के बल व राजस्व विभाग कानून गो वन नगरपालिका ईओ के इशारा पर दबंग विपछी एक गरीब परिवार के आशियाना से जबरन गन्दे पानी का निकासी कर रहा है ।जिसका स्थानीय राजस्व विभाग दबंग की मदद कर रहा है। पीडित लाल जी पुत्र त्रिलोकी नाथ निवासी कजियाना वार्ड नम्बर दो जायस का सैकडो वर्ष पुराना मकान  जिसमे उनकी विधवा मां ऱामपती जो दोनो आखो से सूर पत्नी आशादेवी एक 8वर्षीय पुत्र व एक बेटी का रहन सहन। यही नही भूमिहीन होने के कारण पिता के मृत्यु के उपरांत उसी घर के कुछ हिस्से मे दफन करके के कब्रिस्तान भी बना रखा है। गरीबी की हालत को देखते हुए व पात्र होने के चलते हाल मे प्रधानमंत्री आवास का चैन हुआ गरीब परिवार को खुद  की छत  की देखने की खुशी आई। वही पर पडोस मे दूसरे समुदाय के होते हुये। ईओ...

शिक्षक भर्ती व पशुधन घोटाले, चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र में कब्जा, डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के अन्तर्गत गोला में मौन धरना दिया गया

चित्र
, जिसे पुलिस ने जबरदस्ती खत्म करते हुए धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। धरना श्री शुभम अग्निहोत्री और श्री विपुल गुप्ता की अगुआयी में किया गया जिसमें उनके अलावा दिलशाद खान, बालगोविंद वर्मा, अजीत जैन, अहद पठान, राजू शाह, मुश्ताक़ इद्रिसी, शफ़ी आगा, रजा इमदद, सतेन्द्र कुमार आदि लोगों शामिल रहे!!

जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार हितों को लेकर संघर्ष करने वाले शशि मोहन सिन्हा  बनाए गए भारतीय मीडिया फाउंडेशन जौनपुर  के  जिला अध्यक्ष

चित्र
   ***********लखनऊ,,भारतीय मीडिया फाउंडेशनक लखनऊ नियर मंत्री आवास स्थित प्रदेश कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिजेश पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं प्रदेश कोर कमेटी के दिशा निर्देशों अनुसार प्रदेश कार्यालय में प्राप्त आवेदन का अवलोकन करने परफ जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार शशि मोहन सिन्हा जी को जौनपुर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गयाउन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन का संगठन निरंतर मजबूती से बनाया जा रहा है पत्रकार हितों को लेकर एक निर्णायक आंदोलन देश एवं प्रदेश में चलाना है उन्होंने देश व प्रदेश के समस्त पत्रकार  से अपील करते हुए कहा कि आप सही संगठित होकर अपने संवैधानिक अधिकारों की आवाज को बुलंद करें उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में एक योजना बनाकर पत्रकार बंधुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए बड़े ही शर्म की बात है

भीषण गर्मी के चल रहे दौर के बीच में आज भीषण बारिश होने से मिली राहत कड़क धूप से हो रही थी।भीषण गर्मी

चित्र
भीषण गर्मी के चल रहे दौर के बीच में आज भीषण बारिश होने से मिली राहत कड़क धूप से हो रही थी।भीषण गर्मी जनपद सीतापुर में आज 25 जून 2020 बृहस्पतिवार को सुबह 7:00 बजे से भीषण गर्मी से निजात मिली बीता हुआ कल बुधवार से आसमान मैं बादल छाए हुए थे। बताते चलें बीते2 दिन से 4 दिनों कड़क धूप होने की वजह से भीषण गर्मी से जनता बहुत ही परेशान थी। कड़कती धूप के चलते लोगों  को घर से निकलना मुश्किल हो गया था बीता हुआ कल बुधवार से आसमान में बादल छाए हुए थे।बृहस्पतिवार कड़क के सुबह 6:00 बजे से हल्की-हल्की बूंदों की फुहार पढ़ रही थी। 7 बजते ही जोरदार बिजली कड़क के साथ भीषण बारिश हुई इस बार इससे जनता को गर्मी से निजात मिल गई मौसम में बदलाव हुआ। हल्की ठंडी का माहौल हुआ।और जनता राहत भरी सांस ली।

निघासन खीरी। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वांछित वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी

चित्र
अभियान के तहत निघासन क्षेत्राधिकारी व कोतवाली निरीक्षक के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देशी तमंचा व जिंदा कारतूस हुई बरामद

कोरोना सेम्पिल की जांच रिपोर्ट 5 दिन के बाद प्राप्त कर लें-सीएमओ

चित्र
कासगंज: मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने पुनः सूचित किया है कि कोविड-19 के अंतर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय कासगंज में जिन व्यक्तियों ने कोविड-19 कोरोना वायरस की जांच कराई है। ऐसे व्यक्ति अपनी जांच रिपोर्ट हेतु दिये गये सैम्पिल की तिथि से 05 दिन के पष्चात प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक संयुक्त जिला चिकित्सालय, कासगंज के हेल्प डेस्क मोबा0 नं0 8218608081 अथवा मोबा0 नं0 8218100226 पर संपर्क कर जांच रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।                             ---------- माॅटी कला के उद्यमियों/शिल्पियों को 10 लाख रू0 के ऋण पर मिलेगा 25 प्रतिषत अनुदान। कासगंज: मुख्यमंत्री माॅटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत माॅटी कला एवं माॅटी शिल्प कला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजनांतर्गत परियोजना लागत 10 लाख    रू0 तक बैंकों के माध्यम से आयु 18 से 55 वर्ष के अभ्यर्थियों को टर्मलोन पूंजीगत ऋण धनराषि पर 25 प्रतिषत अनुदान मार्जिन मनी के रूप में दिये जाने का प्राविधान है। ...

ब्रेकिंग न्यूज़ मानकनगर लखनऊ ✍🏻 दबंग डॉक्टर के खिलाफ पीड़िता शालिनी वर्मा मानक नगर पुलिस से शिकायत करने पहुंची तो थाने से भगाया

ब्रेकिंग न्यूज़ मानकनगर लखनऊ ✍🏻 दबंग डॉक्टर के खिलाफ पीड़िता शालिनी वर्मा मानक नगर पुलिस से शिकायत करने पहुंची तो थाने से भगाया ✍🏻 मानकनगर पुलिस कर रही किसी बड़े हादसे का इंतजार लाँक डाउन के समय बेजुबानों को भोजन कराना पड़ रहा महगा, दबंग डॉक्टर व उनके गुर्गे तेजाब डालने की दे रहे धमकी योगी सरकार में महिलाएं अभी भी नहीं है सुरक्षित दबंग डॉक्टर दे रहे  तेजाब डालने की धमकी ✍🏻 दबंग डॉक्टर पीड़ित शालिनी वर्मा के ऊपर तेजाब डलने की दे रहे धमकी ✍ मानक नगर पुलिस पीड़िता की समस्या सुनना तो दूर थाने से ही भगा दिया ✍🏻 पीड़िता न्याय पाने के लिए मानकनगर थाने के चक्कर लगाने को मजबूर

धौलपुर सर्किट हाउस में मीडिया को जानकारी देते कुलपति धाकरे तथा विधायक रोहित बौहरा।

चित्र
धौलपुर सर्किट हाउस में मीडिया को जानकारी देते कुलपति धाकरे बृज विवि द्वारा छात्रहित को सर्वाेच्च प्राथमिकता : धाकरे धौलपुर में शुरू होगा विवि का सेटेलाईट आफिस,कुलपति ने किया धौलपुर के कालेजों का निरीक्षण धौलपुर। महराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर के एस धाकरे शुक्रवार को धौलपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने धौलपुर जिले के विभिन्न राजकीय कालेजों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रोफेसर धाकरे ने कहा कि बृज विश्वविद्यालय की प्राथमिकताओं में छात्रहित सर्वाेपरि है। इसी तथ्य को ध्यान को रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना संकट काल में सेफ केंपस टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स छात्रहित को ध्यान में रखते हुए एक विशेष एसओपी तैयार करेगी,जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले के छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए धौलपुर में विश्वविद्यालय का सैटेलाईट आफिस खोला जाएगा। इस आफिस में सप्ताह के एक दिन उप/सहायक रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी बैठकर छात्रों की स...

युवा समाजसेवी ने बितरण किया हजारों मास्क

चित्र
औराई भदोही। जब से सरकार ने लाॅकडाऊन की घोषणा की है तब से शासन प्रशासन के साथ साथ समाजसेवी भी गरीब और असहायों को भोजन व राशन सामग्री के माध्यम से राहत पहुंचा रहे है। लेकिन जिले के औराई में एक ऐसा युवा है जो अपनी आय से गरीब और असहायों के लिए देवदूत बना है। वह युवा न कोई व्यवसायी है, न नेता है, न ही किसी बडे घराने से है लेकिन समाजसेवा की ललक ने उस युवा को औराई क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। वह युवा है संदीप शुक्ला जो औराई थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के निवासी है। संदीप शुक्ला लाॅक डाऊन होने के बाद से कोरोनावायरस से बचाव के लिए आज अपने गांव में हजारों मास्क लोगों में डोर टू डोर जाकर बितरित किया। समाजसेवी संदीप शुक्ला ने सभी लोगों से अपील किया है कि आप सब सोशल डिस्टेंस व लाक डाउन का पालन करें। संदीप शुक्ला के इस कार्य की पूरे औराई क्षेत्र के भवानीपुर गांव में चर्चा है। और संदीप शुक्ला ने अपने प्रयास से गरीब और असहायों के लिए देवदूत बन कर सामने आ रहें है। समाजसेवी संदीप शुक्ला इस संकट की घडी में अपने सामाजिक कार्यों से काफी खुश है। संदीप शुक्ला ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है जो वह जरूरतमंद ल...

 पेट्रोल-डीजल के लगातार मूल्य वृद्धि से सबसे ज्यादा प्रभावित ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर विधायक विकास उपाध्याय ने वृहद आंदोलन की रूप रेखा तैयार की। 

सीतापुर रिपोटर तौफीक अहमद खान   पेट्रोल-डीजल के लगातार मूल्य वृद्धि से सबसे ज्यादा प्रभावित ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर विधायक विकास उपाध्याय ने वृहद आंदोलन की रूप रेखा तैयार की।   कोरोना काल में तेल की बेतहाशा वृद्धि को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा- विकास उपाध्याय    रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय ने कोरोना संकट के बीच भारत में तेल के दाम लगातार बढ़ाये जाने का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए कहा है, मोदी सरकार चीन से चल रही तना-तनी का फायदा उठा कर इस आड़ में भारतीयों के भावना के साथ खेल रही है और उसे धोखा दे रही है। आज गुरूवार को लगातार 18 वे दिन पेट्रोल और डीज़ल दोनों के दामों में इजाफ़ा हुआ। जिसको लेकर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित ट्रांसपोर्टरों के साथ आज बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा बनाई गई और तेल के लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर  नायाब तरीके से विरोध कर मोदी सरकार को याद दिलाया जाएगा कि उनके नेता कभी इस तरह के बढ़ोतरी को लेकर क्या बोला करते थे, उन सभी का वक्तव्य भी लोगों को सुनाया जाएगा। विकास उपाध्याय ने कहा महंगाई सूचकांक के उतार-चढ़ाव मे...

भारतीय मीडिया फाउंडेशन केंद्रीय एवं राष्ट्रीय कार्यालय

चित्र
  '          नई दिल्ली ******** दिल्ली प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अवगत कराना हैं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला सेल श्रीमती नीरज गुप्ता जी द्वारा  सुश्री  गुनीत गौर जी को उपाध्यक्ष पश्चिम जोन महिला सेल नियुक्त किया गया है सुश्री गुनीत कौर जी के अनुभव एवं उनके कार्यों को देखते हुए इनकी नियुक्ति की गई है माननीय अध्यक्ष महिला सेल पश्चिमी जोन श्रीमती मनजीत कौर जी एवं परमिंदर कौर भाटिया जी सचिव महिला सेल दिल्ली प्रदेश जी ने सुश्री गुनीत कोर जी का भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवार में स्वागत किया है मुझे आशा है और पूर्ण विश्वास भी है कि  सुश्री गुनीत कौर जी के संगठन में आने से  महिला सशक्तिकरण एवं उनके मान-सम्मान एवं सुरक्षा  एवं पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके अधिकार एवं न्याय दिलाने संबंधी लक्ष्य को बल मिलेगा और संगठन निरंतर अग्रसर होगा आपसे अपेक्षा है कि आप संगठन के लक्ष्य एवं उद्देश्य को समझ कर संगठन के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे एवं संगठन को बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे  धन्यवाद  करण छोकर ...

ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव शुक्लागंज ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मृत्यु! गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्लागंज में  आत्महत्या का सिलसिला जारी है

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव शुक्लागंज ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मृत्यु आपको बता दें दिनांक 26/06/2020 को ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की हुई मौके पर मृत्यु सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शुक्लागंज पुलिस और जीआरपी अज्ञात शव को अपनी ग्रस्त में लेकर उसके नाम पते की खोज में लगी। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्लागंज में  आत्महत्या का सिलसिला जारी है AME Live NEWS ब्यूरो चीफ कानपुर ब्युरी चीफ बिलाल अहमद कैमरा मैन राजा कुरैशी की रिपोर्ट लगातार शुक्लागंज में कई लोगों ने  आर्थिक तंगी व  अज्ञात कारणों के चलते लोगो ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त की आप को बताते चलें पूरा मामला शुक्लागंज का है आज सुबह तकरीबन 09:00 बजे गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र राजधानी मार्ग रेलवे सरिया क्रासिंग के अंतर्गत झायक लानी के पास ट्रेन की चपेट में आकर युवक के दोनो पैर कटने के कारण युवक की मौके पर हुई मौत मिली जानकारी के अनुसार  झयक नाली रेलवे ट्रैक के अंतर्गत युवक की पैहचान नही हो पाई है आप को बताते चलें युवक की उम्र लग भग 23 से 24 बताई जा रही हैं युवक नीली पेंट बैगनी साल्ट पहने हुए...

लैट्रिन के टैंक में गिरकर हुई मौत।

चित्र
गंजडुंडवारा कादरगंज रोड निवासी राकेश का पुत्र गौरव उम्र 16 वर्ष  मजदूरी करके पेट पाल रहा था आज सुबह वह घर से मजदूरी के लिए मिस्त्री के घर गया तो मिस्त्री ने कहा कि आज काम नहीं होगा इतना सुनकर  गौरव वहाँ से वापस लौट कर अपने घर आ रहा था रास्ते मे घर के बाहर एक लेट्रिन का टैंक देखने लगा उसमें पानी देखकर उसे चक्कर आने लगे और वह उसमें गिर गया जब तक लोगों को पता चला और उसे बाहर निकाल लिया तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा तुरंत ही हॉस्पिटल पहुंच गए गौरव के भाई ने बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखनऊ गर्भवती महिला समेत दो अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला।

चित्र
आधा दर्जन दबंगों का कहर जमकर लाठी डंडा लोहे की रॉड से पीटा। एक अधिवक्ता की हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती। दूसरे के भी हालत स्थिर गर्भवती महिला के भी आई गंभीर चोटें। आधा दर्जन दबंगों का कहर घर में घुसकर जानलेवा हमला। पुलिस की पकड़ से अपराधी अभी भी दूर। किराएदारी के विवाद को लेकर दबंगों का कहर। थाना जानकीपुरम क्षेत्र का मामला।

लखनऊ गर्भवती महिला समेत दो अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला।

चित्र
आधा दर्जन दबंगों का कहर जमकर लाठी डंडा लोहे की रॉड से पीटा। एक अधिवक्ता की हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती। दूसरे के भी हालत स्थिर गर्भवती महिला के भी आई गंभीर चोटें। आधा दर्जन दबंगों का कहर घर में घुसकर जानलेवा हमला। पुलिस की पकड़ से अपराधी अभी भी दूर। किराएदारी के विवाद को लेकर दबंगों का कहर। थाना जानकीपुरम क्षेत्र का मामला।

विधानसभा के सामने पुलिस का भीषण लाठीचार्ज।

  विधानसभा के सामने पुलिस का भीषण लाठीचार्ज। विधानसभा के सामने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज। डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ सपा कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन । विधानसभा के सामने पहुंचने पर पुलिस ने बलपूर्वक रोका । सपा कार्यकर्ताओं के ना रुकने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज । प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में । सपा कार्यकर्ता लगातार लगा रहे थे सरकार विरोधी नारे । कुछ कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट लगने की आशंका ।

बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के विरोध में मा० मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस_राजा गिरफ़्तार जनता की आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश कर रहे

चित्र
बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के विरोध में मा० मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस_राजा गिरफ़्तार जनता की आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश कर रहे CM!  सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ाए डीजल-पेट्रोल के दामों से बेहाल जनता  की आवाज उठाने के लिए विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर बर्बर लाठीचार्ज कायरतापूर्ण कृत। स ड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा संघर्ष!

ग्रामीणों ने सचिव पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

ग्रामीणों ने सचिव पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप  चितबड़ागांव (बलिया)   स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अख्तियारपुर के सचिव पर ग्रामीणों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।         प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड सोहांव के चितबड़ागांव  थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी मुनेश्वर राजभर पुत्र सरयू राजभर ने गांव के सचिव रामकिशोर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनहित में जारी प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया गया है जो वास्तव में अपात्र व्यक्ति जो गांव के ही प्रजापति बिरादरी के अजय प्रजापति पुत्र सुमेर प्रजापति को आवास आवंटन करा दिया गया है जो बिल्कुल अनुचित है । वार्ता के दौरान पात्र व्यक्ति मुनेश्वर राजभर के पुत्र हरेराम राजभर ने बताया कि उक्त सचिव द्वारा अजय प्रजापति पुत्र सुमेर  प्रजापति को गड़बड़ी कर  परिवार की सूची में सम्मिलित कर आवास आवंटन करा दिया है जो वास्तव में मुनेश्वर राजभर को आवास मिलना चाहिए । अतः इस परिस्थिति में मुनेश्वर राजभर ने चेताया है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी के ...

ब्रेकिंग न्यूज  गौरव पुत्र राकेश उम्र16 वर्ष निवासी कादरगंज रोड की लेट्रिन के टैंक में गिरकर हुई मौत।

चित्र

ब्रेकिंग न्यूज  गौरव पुत्र राकेश उम्र16 वर्ष निवासी कादरगंज रोड की लेट्रिन के टैंक में गिरकर हुई मौत।

चित्र

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे