उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने दिए साफ सफाई रखने के निर्देश
उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने दिए साफ सफाई रखने के निर्देश।
कासगंज खण्ड विकास गंजडुंडवारा की ग्राम पंचायत गाँठोरा में निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई उपजिलाधिकारी शिवकुमार सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करायें। प्रवासी मजदूरों को होम क्वारेन्टाइन के बाद मनरेगा, सामुदायिक निर्माण व अन्य कार्यों में लगाकर रोजगार दिया जायेगा।
ग्राम निगरानी समिति के आषा, आंगनबाड़ी, चैकीदार, युवा मंगलदल के प्रतिनिधि द्वारा प्रवासियों पर सतर्क नजर रखी जाये। ताकि उनसे यहां संक्रमण न फैले। क्वारेन्टाइन हुये प्रवासी अपने घर के अलग कक्ष में रह कर मास्क, गमछे से मुंह ढके रहें। प्रवासी के घर में अन्य व्यक्ति का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा। घर के एक व्यक्ति को बाहर आने जाने की अनुमति होगी। ध्यान रखें कि ऐसे परिवार नियमों का उल्लंघन न करें और परिवार को समस्त राजकीय सुविधाओं व राहत योजनाओं का लाभ मिलता रहे। गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोगियों तथा बुजुर्गों को क्वारेन्टाइन हुये व्यक्ति से अलग रहने की सलाह दी जाये। आषा वर्कर ऐसे घरों में नियमित पहुंच कर परिवारजनों में खांसी, बुखार जैसे लक्षणों की जानकारी लें। बैठक में ग्राम प्रधान ,सचिव आशा कार्यकत्री आंगनबाड़ी रोजगार सेवक इंस्पेक्टर पुलिस चौकी कादरगंज अश्वनी कुमार मौजूद रहे।