सीतापुर! बिजली के 11000 लाइन गिरने से हुई नवयुवक की मृत मामा के घर आया था मेहमान नवाजी में
बिजली के 11000 लाइन गिरने से हुई नवयुवक की मृत मामा के घर आया था मेहमान नवाजी में
जनपद सीतापुर विकासखंड बिसवां थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम भुंड़कुण्डी में बिजली के 11000 लाइन गिरने से मोहम्मद का पंसारी पुत्र खलील अंसारी की मौके पर मृत्यु हो गई मोहम्मद के पंसारी अपने गांव शाहाबाद पोस्ट सैदपुर थाना तालगांव तहसील लहरपुर सीतापुर से भुड़कुंडी पोस्ट महाराज नगर थाना मानपुर तहसील बिसवां सीतापुर अपने मामा के यहां मेहमान नवाजी के लिए आया था मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम मोहम्मद के और उनके मामा मोहम्मद आलम अंसारी समर सेबुल से खिंचाई करवाने के लिए गए थे देर मध्य रात्रि लगभग 11:30 बजे अचानक 11,000 लाइन खेत में गिर गई लाइन गिरते हुए अफरा-तफरी मच गई मोहम्मद कैफ अंसारी व उनके मामा मोहम्मद आलम ई खेत के बाहर निकलने के लिए खेत के चारों ओर जानवरों से बचाव के लिए लगे तार को पकड़कर बाहर निकलना चाहा तभी तार में फैले करंट करंट की चपेट में आने से मोहम्मद कैफ अंसारी की मौके पर मृत्यु हो गई लेकिन घरवालों ने बिसवां सी एस सी ले गए वहां उनको मृत घोषित कर दिया गया मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें सूचना पाकर मौके पर एस डीएम सुरेश कुमार व मानपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचकर मृतक को पूरी कार्यवाही के साथ पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सीतापुर भेज दिया गया
सीतापुर रिपोर्ट :-
मनोज कुमार