पुराने तालाब व ग्राम समाज की भूमि पर अबैध कब्जा करने पर तुले गांव के लोग प्रशासन मौन
पुराने तालाब व ग्राम समाज की भूमि पर अबैध कब्जा करने पर तुले गांव के लोग प्रशासन मौन
पूरनपुर से सटे शेरपुर कलां पजाबा गांव के तालाब व ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों ने पुराना तालाब को लगातार पाट कर कब्जा करने की जुगत में है। तालाब पर कब्जा करते हुये नल हैरो खड़ी कर दी और कचरा डालकर पटवाई जा रही है।गांव बालों ने बताया कि पजाबा गांव के तालाब व बंज भूमि पर दबंग लोग कब्जा कर रहे है। दबंगों ने वहां पर नल हैरो आदि खड़ी करते हुये। कचरा डालकर अपने कब्जे में ले रहे है।
गांव के अंबेडकर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल के बराबर बाली ग्राम समाज का पुराना तालाब जो पट रहा है प्रशासन को ध्यान देकर कब्जा मुक्त कराना चाहिये।