पीलीभीत ! लाक डाउन का उल्लघंन करके कनपरी का कोटेदार दंबगई के बल पर मनमानी कर रहा नही दे रहा राशन 

कनपरी का कोटेदार दंबगई के बल पर मनमानी कर रहा नही दे रहा राशन 



 बीसलपुर तहसील  बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम कनपरी में कोटेदार नही मानता है सरकार के आदेश।नही दे रहा राशन कार्ड धारकों को गल्ला।कोटेदार रामप्रसाद गरीबो के अंगूठा nvm मसीन में  लगबाकर गल्ला नही देता है जबकि गांव के लोगों इसकी शिकायत जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी और बिलसंडा के सप्लाई इस्पेक्टर ब्रजेश मिश्रा के पास की लेकिन कोई भी कार्यबाही नही हो रही है।कोटेदार गल्ला बांटते समय शोशल डिस्टेन्स का पालन तो विल्कुल भी नही कराता है ।गल्ला बांटते समय काफी लोगों की भीड़ लगाए रहता है।गरीव लोगों से उनका हक छीना जा रहा है ।लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है।जबकि सरकार का आदेश है कि जिनके राशन कार्ड नही हैं उनको भी राशन दिया जाये जबकि कनपरी का कोटेदार सरकार के आदेश के विपरीत काम कर रहा है।गल्ले में घटतौली भी करता है हर यूनिट पर 500 ग्राम कम गल्ला देता है और चने हर कार्ड पर 900 ग्राम ।जहां लॉक डाउन में गरीब लोगों के साथ दो बक्त की रोटी की दिक्कतें हैं और ऐसे भ्रस्टाचारी कोटेदार गरीबों का हक़ छीन कर अपना पेट भर रहे हैं लेकिन इन गरीबों की तरफ किसी का भी ध्यान नही जा रहा हैं न ही प्रसासनिक अधिकारियों का और न ही जनप्रतिनिधियों का।लॉक डाउन में कोटेदार जमकर गोलमाल करते जा रहे हैं
आखिर इनपर कोई कार्यवाही क्यों नही होती।अधिकतर कोटेदार सीना ठोककर भ्रस्टाचार कर रहे हैं क्योंकि उनपर उनके ही बिभाग के कर्मचारियों का हाथ रखा हुआ है ।घटतौली की शिकायतें हर कोटे से आती हैं कोई भी कोटेदार पूरा गल्ला नही देता लेकिन कोई कार्यवाही नही जिस वीडियो में सोशल डिस्टेंस का भी मायने नहीं रखते किसी अधिकारी का कोई डर नहीं लग रहा है कोटेदारों पर।इस बार हर कोटेदार ने कार्ड पर 900 ग्राम चने दिए हैं।
कोटेदार एक दबंग आदमी है और उसे गांव के अन्य दबंग लोगों का भी संरक्षण प्राप्त है जिनमें  लोग शामिल हैं कोटेदार के पक्ष्य में


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स