पंचायत घर व शौचालय निर्माण कार्यों का लिया जायजा।
गंजडुंडवारा (कासगंज) विकास खण्ड गंजडुंडवारा की ग्राम पंचायत कादरगंज खाम के नगला नियाज अली में डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने निरीक्षण किया इसके बाद निगरानी समिति की बैठक हुई ।बैठक में प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में कार्य करने के लिये निर्देश दिए गए। इसके बाद डीपीआरओ ने ग्राम गजौरा भीकमपुर व अहमद देव नागर में बन रहे पंचायत घरों व शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा कार्य को जल्द करने के लिए सचिव व ग्राम प्रधान को कहा गया है।सभी ग्राम पंचायतों में आरोग्य सेतु एप 2 दिन में पूरा करने के लिए भी कहा गया है।बैठक में राजकुमार सिंह एडीओ पंचायत सचिव शिव प्रताप सिंह ग्राम प्रधान आशा आंगनबाड़ी रोजगारसेवक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।